BEL Recruitment 2023: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड PE PO PAO के 232 पदों पर नोटिफिकेशन जारी

By India Govt News

Updated on:

Follow Us
bel recruitment 2023
---Advertisement---

BEL Recruitment 2023: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) द्वारा बेल भर्ती 2023 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस नोटिफिकेशन के अनुसार बेल भर्ती 2023  इलेक्ट्रॉनिक के 124 पद, मैकेनिकल के 63 पद, कंप्यूटर साइंस के 18 पद, ह्यूमन रिसोर्सेज के 12 पद और फाइनेंस के 15 पदों को मिलकर को कुल 232 पदों के लिए आयोजित करवाया जाएगा। जो भी उम्मीदवार BEL Recruitment 2023 के लिए आवेदन करने हेतु योग्य एवं इच्छुक है, वह ऑनलाइन रूप से इसके लिए आवेदन कर सकता है।

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 04 अक्टूबर 2023 को प्रारंभ होगी और 28 अक्टूबर 2023 तक जारी रहेगी। हमारे द्वारा इस आर्टिकल में BEL Recruitment 2023 से संबंधित सारी आवश्यक जानकारियां जिन सभी में आयु सीमा, योग्यता, चयन प्रक्रिया और आवेदन शुल्क शामिल है को उपलब्ध करवा दिया गया है।

S.No.PostVacancy
1Probationary Engineer / E-II205
2Probationary Officer (HR) / E-II 12
3Probationary Accounts Officer / E-II15
Total232

BEL Recruitment 2023 Notification

भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड द्वारा प्रोबेशनरी इंजीनियर (PE), प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) और प्रोबेशनरी अकाउंट्स ऑफिसर (15) के 232 पदों पर युवाओं के आवेदन हेतु 4 अक्टूबर 2023 को BEL Recruitment 2023 का Notification जारी किया है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड भर्ती 2023 के लिए उम्मीदवार @bel-india.in के माध्यम से अपना ऑनलाइन आवेदन सबमिट कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन डाउनलोड करने की डायरेक्ट लिंक नीचे दी गई जहां से आप ऑफिशल नोटिफिकेशन डाउनलोड करके उसे अच्छी तरीके से पढ़ें।

OrganisationBharat Electronics Limited (BEL)
Name of PostVarious Posts
Advertisement 17556/HR/All-India
Total Posts232
Pay Rs. 40,000-1,40,000
LocationAll India
Mode Of ApplyOnline
Application Start04 October 2023
Last Date28 October 2023
Job CategoryFree Job Alert
Official Websitebel-india.in

Category Wise Post Reservation

BEL Bharti 2023 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए जनरल श्रेणी में 96 पद, ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर में 62 पद, एससी श्रेणी में 34 पद, एसटी श्रेणी में 17 पद और ईडब्ल्यूएस श्रेणी में 23 पद रखें हैं।

  • UR: 96
  • OBC (NCL): 62
  • SC: 34
  • ST: 17
  • EWS: 23 
  • Total: 232

Important Dates

EventDate
Notification Released04 October 2023
Application Start04 October 2023
Application Ends28 October 2023
BEL Exam DateDecember 2023

BEL Recruitment 2023 Age Limit

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के लिए निम्नलिखित आयु संबंधित सीमाएं निर्धारित की गई है-

  • Unreserved Category Maximum Age: 25 Years
  • सरकार द्वारा आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।
  • बेल भर्ती 2023 के लिए आयु की गणना 01-09-2023 को आधार मानकर की जाएगी।
  • एसटी उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष और ओबीसी (एनसीएल) उम्मीदवारों के लिए 3 वर्ष की छूट दी गई है।
  • अन्य सभी जानकारी के लिए एक बार आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर देखें।

BEL Recruitment 2023 Application Fee

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड भर्ती 2023 के लिए सामान्य, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस श्रेणी से आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 1180 रुपए और एससी, एसटी एवं PwBD श्रेणी से आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से वंचित रखा गया है। 

  •  GEN/EWS/OBC (NCL): Rs. 1180
  • SC/ST/PwBD/ESM: Rs. 0/-

BEL Recruitment 2023 Eligibility Criteria

इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास पद अनुसार शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए जिसकी जानकारी यहां पर दी गई है-

1Probationary Engineer / E-II 124B.E / B.Tech / B.Sc Engineering Graduate in Electronics and Communication
2Probationary Engineer / E-II 63B.E / B.Tech / B.Sc Engineering Graduate in Mechanical
3Probationary Engineer / E-II 18B.E / B.Tech / B.Sc Engineering Graduate in Computer Science
4Probationary Officer (HR) / E-II12Two years MBA/MSW/PG Degree / PG Diploma in Human Resources Mgt./Industrial Relations / Personnel Mgt.
5Probationary Accounts Officer / E-II 15CA/CMA Final

BEL Recruitment 2023 Documents

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने वाली उम्मीदवारों को नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी-

  • ईमेल आईडी
  • उम्मीदवार की पासपोर्ट साइज फोटो
  • सिग्नेचर

Posting of Candidates

इस भर्ती में चयन के बाद उम्मीदवारों की पोस्टिंग बैंगलोर (कर्नाटक), गाजियाबाद (यूपी), पुणे (महाराष्ट्र), हैदराबाद (तेलंगाना), चेन्नई (तमिलनाडु), मछलीपट्टनम (आंध्र प्रदेश), पंचकुला (हरियाणा), कोटद्वार (उत्तराखंड) और नवी मुंबई (महाराष्ट्र) पर की जाएगी। 

BEL Recruitment 2023 Pay Scale

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड भर्ती 2023 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को चयन होने के बाद सामान्य Rs. 40000 से Rs. 1,40000 का वेतन दिया जाएगा।

BEL Recruitment 2023 Selection Process

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड भर्ती 2023 के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा।

BEL Recruitment 2023 Apply Online

आपको ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करने होंगे-

  1. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट bel-india.in पर विजिट करना होगा।
  2. इसके बाद होम पेज पर Career का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक कर देना है।
  3. जहां से आपको Career पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा।
  4. वहां से आपको BEL (PO PE PA) Recruitment 2023 के लिंक पर क्लिक करना है।
  5. इसके बाद आपको वहां पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  6. रजिस्ट्रेशन के बाद आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा। 
  7. सारी जानकारी fill करने के बाद आपको Submit बटन पर क्लिक कर देना है।
  8. आगे अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  9. आवेदन सबमिट होने के बाद आपको अपने आवेदन पत्र का एक प्रिंट आउट निकाल लेना है जिसका उपयोग आप एडमिट कार्ड निकालने के टाइम कर सकते हैं।

BEL Recruitment 2023 Important Links

Official NotificationEnglish Hindi New
Apply OnlineLogin Register New
Official WebsiteClick Here New
Join Telegram GroupClick Here
About India Govt News
Photo of author
IGN एक ब्लॉगर है जो नौकरी समाचार और करियर विकास से संबंधित सभी चीजों में गहरी रुचि रखता है। इनके द्वारा देश में सरकारी अथवा प्राइवेट सेक्टर में नौकरी के लिए जारी नोटिफिकेशन और अन्य जानकारियां आम जनता और युवाओं तक वेबसाइट के माध्यम से पहुंचाई जाती है।

For Feedback - admin@indiagovtnews.in

Leave a Comment