होम

ताज़ा न्यूज़

फॉलो करें

स्टोरीज़

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Chitradurga DCC Bank Recruitment 2023 Apply Online For 68 Posts

Chitradurga DCC Bank Recruitment 2023: चित्रकूट डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक द्वारा कुल 68 पदों पर भर्ती का विस्तृत Notification जारी किया है। चित्रदुर्ग डीसीसी बैंक भर्ती 2023 के लिए आवेदन का ...

By India Govt News

Published On: 21 October 2023 - 10:08 PM
Follow Us
Chitradurga DCC Bank Recruitment 2023

Chitradurga DCC Bank Recruitment 2023: चित्रकूट डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक द्वारा कुल 68 पदों पर भर्ती का विस्तृत Notification जारी किया है। चित्रदुर्ग डीसीसी बैंक भर्ती 2023 के लिए आवेदन का माध्यम ऑनलाइन रखा है इसके लिए ऑनलाइन आवेदन जल्द 16 September 2023 को शुरू होंगे तथा 16 October 2023 तक चलेंगे।

चित्रदुर्ग डीसीसी बैंक भर्ती 2023 से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां जैसे आयु सीमा, आवेदन की शुल्क, शैक्षणिक योग्यता संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दी गई है।

Chitradurga DCC Bank Recruitment 2023

चित्रदुर्ग डीसीसी (डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव सेंट्रल) बैंक ने असिस्टेंट जनरल मैनेजर, फर्स्ट डिवीजन असिस्टेंट, सेकंड डिवीजन असिस्टेंट, कंप्यूटर इंजीनियर, ड्राइवर और अटेंडर के 68 पदों पर भर्ती निकाली है।

Chitradurga DCC Bank Recruitment 2023 Notification

चित्रदुर्ग डीसीसी बैंक द्वारा 68 पदों पर युवाओं के आवेदन हेतु 15 September 2023 को Chitradurga DCC Bank Recruitment 2023 Notification जारी किया है। चित्रदुर्ग डीसीसी बैंक भर्ती 2023 के लिए उम्मीदवार @chitradurgadccbank.com के माध्यम से अपना ऑनलाइन आवेदन सबमिट कर सकते हैं। चित्रदुर्ग डीसीसी बैंक भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन डाउनलोड करने की डायरेक्ट लिंक नीचे दी गई जहां से आप ऑफिशल नोटिफिकेशन डाउनलोड करके उसे अच्छी तरीके से पढ़ें।

1असिस्टेंट जनरल मैनेजर06
2फर्स्ट डिवीजन असिस्टेंट09
3सेकंड डिवीजन असिस्टेंट35
4कंप्यूटर इंजीनियर02
5ड्राइवर02
6अटेंडर14
कुल68

Chitradurga DCC Bank Recruitment 2023 Overview

Organisationचित्रदुर्ग  डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव सेंट्रल बैंक
Name of PostAGM, FDA, SDS और अन्य
Advertisement 
Total Posts68
Pay According to Post
Locationकर्नाटक 
Mode Of Applyऑनलाइन
Application Start15 सितंबर 2023
Last Date16 अक्टूबर 2023
Job CategoryBank Jobs
Official Websitechitradurgadccbank.com

Chitradurga DCC Bank Vacancy 2023

चित्रदुर्ग डीसीसी बैंक रिक्रूटमेंट 2023 के लिए जारी किए गए ऑफिशल नोटिफिकेशन के अनुसार बोर्ड ने Chitradurga DCC Bank एजीएम,कुल 68 पदों पर जारी किया है।

Chitradurga DCC Bank Recruitment 2023 Age Limit

चित्रदुर्ग डीसीसी बैंक भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के लिए निम्नलिखित आयु संबंधित सीमाएं निर्धारित की गई है-

  • Minimum Age Limit: 18 Years
  • Maximum Age Limit: 35 Years
  • सरकार द्वारा आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।
  •  उम्मीदवारों की आयु की गणना 16-10-2023 को आधार मानकर की जाएगी।

Chitradurga DCC Bank Recruitment 2023 Application Fee

चित्रदुर्ग डीसीसी बैंक भर्ती 2023 के लिए सामान्य (अनारक्षित) और क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक के लिए 1500 रुपए और नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रुपए आवेदन शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा।

श्रेणीआवेदन शुल्क
Gen/OBC/EWSRs. 1500/-
SC/ST/OBC/EWS (NCL)/PwDRs. 750/-
  • इसके लिए पेमेंट का माध्यम ऑनलाइन रहेगा जिसमें डेबिट कार्ड, यूपीआई और नेट बैंकिंग के थ्रू आप पेमेंट कर सकते हैं।

Chitradurga DCC Bank Recruitment 2023 Eligibility Criteria

चित्रदुर्ग डीसीसी बैंक भर्ती 2023 में आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास नीचे दी गई योग्यताएं होनी चाहिए-

S.No.PostQualifications
1असिस्टेंट जनरल मैनेजरMaster Degree
2फर्स्ट डिवीजन असिस्टेंटDegree
3सेकंड डिवीजन असिस्टेंटDegree
4कंप्यूटर इंजीनियरB.Sc/BE/B.Tech in Computer Science, BCA
5ड्राइवरSSLC
6अटेंडरSSLC

Chitradurga DCC Bank Recruitment 2023 Selection Process

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन वह जिस पद के लिए आवेदन कर रहे हैं उस पद के स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन जरूर देखें।

Chitradurga DCC Bank Recruitment 2023 Salary

चित्रदुर्ग डीसीसी बैंक भर्ती 2023 में चयनित होने वाले उम्मीदवारों के लिए पद के अनुसार मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा।

Chitradurga DCC Bank Recruitment 2023 Apply Online

चित्रदुर्ग डीसीसी बैंक भर्ती 2023 के लिए उम्मीदवार अपना ऑनलाइन आवेदन किस प्रकार कर सकते हैं इस संबंध में सभी जानकारियां विस्तार पूर्वक नीचे उपलब्ध करवा दी गई है, जिससे उम्मीदवार अपना ऑनलाइन आवेदन चित्रदुर्ग डीसीसी बैंक भर्ती 2023 के लिए कर सकता है-

  1. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को बैंक की वेबसाइट/ पर विजिट करना होगा।
  2. जहां उम्मीदवार को कॉर्नर में Recruitment/Career का ऑप्शन दिखाई देगा ।
  3. उसके बाद उम्मीदवार को Recruitment of Probationary Officer के लिंक पर क्लिक करना है ।
  4. वहां उम्मीदवार को Apply Online के बटन के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाना है ।
  5. आपके सामने आवेदन खुल जाएगा जिसमें उसकी सारी जानकारियां पहले ध्यान पूर्वक पढ़ ले ।
  6. जिसके बाद अपने ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स के अनुसार सारी जानकारियां देनी है ।
  7. उसके बाद आपसे विभाग सही फॉर्मेट में आपकी सिगनेचर फोटो और अन्य जानकारियां अपलोड करने होंगे ।
  8. सारी जानकारी fill करने के बाद आपको Submit बटन पर क्लिक कर देना है।
  9. आवेदन सबमिट होने के बाद आपको अपने आवेदन पत्र का एक प्रिंट आउट निकाल लेना है जिसका उपयोग आप एडमिट कार्ड निकालने के टाइम कर सकते हैं।

Chitradurga DCC Bank Recruitment 2023 Important Links

Chitradurga DCC Bank Recruitment 2023 Application Begins15 September 2023
Chitradurga DCC Bank Recruitment 2023 Last Date16 October 2023
ऑफिशल नोटिफिकेशनClick Here
ऑनलाइन आवेदनClick Here
आधिकारिक वेबसाइटClick Here
टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करेंClick Here

What is the Salary for Chitradurga DCC Bank Recruitment 2023?

For Chitradurga DCC Bank Recruitment 2023, candidates will be given a monthly according to their post.

What is the last date to apply for Chitradurga DCC Bank Recruitment 2023?

The last date to apply for Chitradurga DCC Bank Recruitment 2023 is 16 October 2023.

What is the medium of application for Chitradurga DCC Bank Recruitment 2023?

The mode of applying for Chitradurga DCC Bank Recruitment 2023 is online.

About India Govt News
Photo of author
IGN एक ब्लॉगर है जो नौकरी समाचार और करियर विकास से संबंधित सभी चीजों में गहरी रुचि रखता है। इनके द्वारा देश में सरकारी अथवा प्राइवेट सेक्टर में नौकरी के लिए जारी नोटिफिकेशन और अन्य जानकारियां आम जनता और युवाओं तक वेबसाइट के माध्यम से पहुंचाई जाती है।

For Feedback - admin@indiagovtnews.in