होम

ताज़ा न्यूज़

फॉलो करें

स्टोरीज़

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Delhi Police Constable Recruitment 2023 Apply Online दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए 7547 पदों पर नोटिफिकेशन जारी

Delhi Police Constable Recruitment 2023 Apply Online For 7547 Post Of Female and Male Candidates, Delhi Police Ke Liye Aavedan Kaise Karen कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कॉन्स्टेबल के पदों पर ...

By India Govt News

Published On: 11 September 2023 - 12:42 AM
Follow Us
Delhi Police Constable Recruitment 2023

Delhi Police Constable Recruitment 2023 Apply Online For 7547 Post Of Female and Male Candidates, Delhi Police Ke Liye Aavedan Kaise Karen कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती का विस्तृत Notification जारी किया है। दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए आवेदन का माध्यम ऑनलाइन रखा है इसके लिए ऑनलाइन आवेदन जल्द 01 September 2023 को शुरू होंगे तथा 30 September 2023 तक चलेंगे।

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 ऑफिशल नोटिफिकेशन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है। उम्मीदवार भर्ती में आवेदन करने से पूर्व उस ऑफिशल नोटिफिकेशन से सारी जानकारियां अवश्य पढ़ ले।सदिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां जैसे आयु सीमा, आवेदन की शुल्क, शैक्षणिक योग्यता संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दी गई है।

Delhi Police Constable Recruitment 2023
Delhi Police Constable Recruitment 2023

Delhi Police Constable Recruitment 2023

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कॉन्स्टेबल के 7547 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके तहत महिला और पुरुष कॉन्स्टेबल के 7547 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। Delhi Police Constable Recruitment 2023 के लिए पुरुष और महिला कॉन्स्टेबल के UR श्रेणी के लिए 4555 पद, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए 810 पद, ओबीसी श्रेणी के लिए 429 पद, एससी श्रेणी के लिए 1301 पद और एसटी श्रेणी के लिए 452 पद निर्धारित किए हैं।

Delhi Police Constable Recruitment 2023 Notification

एसएससी द्वारा महिला और पुरुष कांस्टेबल के 7547 पदों पर युवाओं के आवेदन हेतु 01 September 2023 को Delhi Police Constable Recruitment 2023 Notification जारी किया है। जिसमें महिला कॉन्स्टेबल के लिए 2491 पद और पुरुष कांस्टेबल के 5056 पद सुनिश्चित किए गए है। दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए उम्मीदवार @ssc.nic.in के माध्यम से अपना ऑनलाइन आवेदन सबमिट कर सकते हैं। दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन डाउनलोड करने की डायरेक्ट लिंक नीचे दी गई जहां से आप ऑफिशल नोटिफिकेशन डाउनलोड करके उसे अच्छी तरीके से पढ़ें।

Organisationकर्मचारी चयन आयोग
Name of Postकांस्टेबल
Advertisement HQ-PPI03/15/2023-PP_1
Total Posts7547
Pay Rs. 21700-Rs. 69100
LocationDelhi
Mode Of Applyऑनलाइन
Application Start01 सितंबर 2023
Last Date30 सितंबर 2023
Job CategoryPolice Jobs
Official Websitessc.nic.in

Delhi Police Constable Vacancy 2023

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल रिक्रूटमेंट 2023 के लिए जारी किए गए ऑफिशल नोटिफिकेशन के अनुसार बोर्ड ने Delhi Police Constable Recruitment 2023 Notification Pdf कुल 7547 पदों पर जारी किया है।

S.No.Post NameVacancies
1Constable (Exe.)-Male 4453
2Constable (Exe.)-Male (Ex-Servicemen (Others) (Including backlog SC- and ST- ) 266
3Constable (Exe.)-Male (Ex-Servicemen [Commando (Para-3.1)] (Including backlog SC- and ST-)337
4Constable (Exe.)-Female2491
Total7547

Delhi Police Constable Recruitment 2023 Age Limit

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के लिए निम्नलिखित आयु संबंधित सीमाएं निर्धारित की गई है-

  • Minimum Age Limit: 18 Years
  • Maximum Age Limit: 25 Years
  • सरकार द्वारा आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।
  •  उम्मीदवारों का जन्म 02-07-1998 से पहले और 01-07-2005 के बाद का नहीं होना चाहिए।

Delhi Police Constable Recruitment 2023 Application Fee

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए सामान्य (अनारक्षित) और क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक के लिए 100 रुपए और नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग,एक्स सर्विसमैन और महिलाओं को आवेदन शुल्क से वंचित रखा गया है।

श्रेणीआवेदन शुल्क
Gen/OBC/EWS (क्रीमी लेयर)Rs. 100/-
SC/ST/OBC/EWS (NCL)Rs. 0/-
  • इसके लिए पेमेंट का माध्यम ऑनलाइन रहेगा जिसमें डेबिट कार्ड, यूपीआई और नेट बैंकिंग के थ्रू आप पेमेंट कर सकते हैं।

Delhi Police Constable Recruitment 2023 Eligibility Criteria

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास पद अनुसार शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए जिसकी जानकारी ऑफिशल नोटिफिकेशन के द्वारा उपलब्ध करवा दी गई है।

  • 10+2 (Senior Secondary) passed from a recognized Board. Educational qualification is relaxable up to 11th passed for the:
    • sons/ daughters of serving, retired or deceased Delhi Police Personnel/ Multi-Tasking Staff of Delhi Police, and
    • Bandsmen, buglers, mounted constables, drivers, dispatch riders, etc. of Delhi Police only.

Delhi Police Constable Recruitment 2023 Selection Process

दिल्ली पुलिस भर्ती के लिए उम्मीदवारों  के चयन के लिए सर्वप्रथम कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी जिसमें उत्तीर्ण होने के बाद उम्मीदवार का फिजिकल टेस्ट होगा उसके बाद उसका मेडिकल तत्पश्चात उसकी सहनशक्ति और महापरीक्षा यानी (पीई एंड एमटी) करवाई जाएगी ।

  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा 
  • फिजिकल 
  • मेडिकल 
  • सहनशक्ति और माप परीक्षण (पीई एंड एमटी)

Delhi Police Constable Recruitment 2023 Documents

  • उम्मीदवार का आधार कार्ड
  • एजुकेशन क्वालीफिकेशन दस्तावेज
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • हस्ताक्षर
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • और आवश्यक अन्य दस्तावेज़.

Delhi Police Constable Recruitment 2023 Salary

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को Rs.21700-Rs.69100 का मासिक वेतन दिया जाएगा।

Delhi Police Constable Recruitment 2023 Exam Pattern

  • कुल: 100 क्वेश्चन
  • अधिकतम अंक: 100
  • नकारात्मक अंकन: 0.25  प्रत्येक गलत उत्तर के लिए
  • कंप्यूटर आधारित एग्जाम हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में होगा ।
S.No.Subjectप्रश्नअंकसमय
1सामान्य ज्ञान/करंट अफेयर505090 Minutes
2रिजनिंग2525
4संख्यात्मक क्षमता1515
5कंप्यूटर फंडामेंटल, एमएस एक्सेल, एमएस वर्ड, कम्युनिकेशन, इंटरनेट, डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू और वेब ब्राउजर आदि।1010

Physical Endurance and Measurement Test (PE&MT)

Physical Endurance Test for Male Candidates

आयुदौड़: 1600 मीटर लंबी कूदऊंची कूद
30 साल तक6 मिनट14 फीट3’9”
30-40 साल के मध्य7 मिनट13 फीट3’6”
40 साल से ज्यादा8 मिनट12 फीट3’3”
  • जिन उम्मीदवारों ने दौड़ को क्वालीफाई कर लिया होगा उसे लंबी कूद के लिए बुलाया जाएगा और उसके बाद ऊंची कूद के लिए बुलाया जाएगा जिसमें दोनों के लिए प्रत्येक उम्मीदवार को 3 मौके दिए जाएंगे।

Physical Endurance Test for Female candidates

आयुदौड़: 1600 मीटर लंबी कूदऊंची कूद
30 साल तक8 मिनट10 फीट3’
30-40 साल के मध्य9 मिनट9 फीट2’9”
40 साल से ज्यादा10 मिनट8 फीट2’6”

Standard of Physical Measurement

टेस्टपुरुषमहिला
हाइटकम से कम 170 सेंटीमीटरकम से कम 157 सेंटीमीटर
चेस्ट81 सेंटीमीटर + कम से कम 4 सेंटीमीटर विस्तारN/A

Delhi Police Constable Recruitment 2023 Apply Online

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए उम्मीदवार अपना ऑनलाइन आवेदन किस प्रकार कर सकते हैं इस संबंध में सभी जानकारियां विस्तार पूर्वक नीचे उपलब्ध करवा दी गई है, जिससे उम्मीदवार अपना ऑनलाइन आवेदन दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए कर सकता है-

  1. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट https://ssc.nic.in पर विजिट करना होगा।
  2. जहां उम्मीदवार को कॉर्नर में Recruitment/Career का ऑप्शन दिखाई देगा ।
  3. उसके बाद उम्मीदवार को Delhi Police Constable Recruitment 2023 के लिंक पर क्लिक करना है ।
  4. वहां उम्मीदवार को Apply Online के बटन के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाना है ।
  5. आपके सामने आवेदन खुल जाएगा जिसमें उसकी सारी जानकारियां पहले ध्यान पूर्वक पढ़ ले ।
  6. जिसके बाद अपने ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स के अनुसार सारी जानकारियां देनी है ।
  7. उसके बाद आपसे विभाग सही फॉर्मेट में आपकी सिगनेचर फोटो और अन्य जानकारियां अपलोड करने होंगे ।
  8. सारी जानकारी fill करने के बाद आपको Submit बटन पर क्लिक कर देना है।
  9. आवेदन सबमिट होने के बाद आपको अपने आवेदन पत्र का एक प्रिंट आउट निकाल लेना है जिसका उपयोग आप एडमिट कार्ड निकालने के टाइम कर सकते हैं।

Delhi Police Constable Recruitment 2023 Important Links

Delhi Police Constable Recruitment 2023 आवेदन प्रारंभ01 September 2023
Delhi Police Constable Recruitment 2023 आवेदन की अंतिम दिनांक30 September 2023
ऑफिशल नोटिफिकेशनClick Here
ऑनलाइन आवेदनClick Here
आधिकारिक वेबसाइटClick Here
टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करेंClick Here
  1. What is the medium of application for Delhi Police Constable Recruitment 2023?

    The mode of applying for Delhi Police Constable Recruitment 2023 is online.

  2. What is the last date to apply for Delhi Police Constable Recruitment 2023?

    The last date to apply for Delhi Police Constable Recruitment 2023 is 30 September 2023.

  3. What is the Salary for Delhi Police Constable Recruitment 2023?

    For Delhi Police Constable Recruitment 2023, candidates will be given a monthly salary of Rs. Rs.21700 – Rs.69100.

About India Govt News
Photo of author
IGN एक ब्लॉगर है जो नौकरी समाचार और करियर विकास से संबंधित सभी चीजों में गहरी रुचि रखता है। इनके द्वारा देश में सरकारी अथवा प्राइवेट सेक्टर में नौकरी के लिए जारी नोटिफिकेशन और अन्य जानकारियां आम जनता और युवाओं तक वेबसाइट के माध्यम से पहुंचाई जाती है।

For Feedback - admin@indiagovtnews.in