DRDO SSPL Recruitment 2023: डीआरडीओ ने जारी किया जूनियर रिसर्च फैलोशिप औररिसर्च एसोसिएट के 08 पदों पर भर्ती  का नोटिफिकेशन

By India Govt News

Published on:

Follow Us
DRDO SSPL Recruitment 2023
---Advertisement---

DRDO SSPL Recruitment 2023: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने जूनियर रिसर्च फैलोशिप के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी किया है। इस नोटिफिकेशन के अनुसार 08 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है। जिसमें Junior Research Fellowship के 06 और रिसर्च एसोसिएट के 02 पदों सहित 08 पदों पर DRDO SSPL Recruitment 2023 की जाएगी। 

डीआरडीओ एसएसपीएल भर्ती 2023 की ऑफिशियल अधिसूचना 30 सितंबर 2023 को जारी कर दी गई है जिसके अनुसार उम्मीदवार अपना आवेदन डीआरडीओ की ऑफिशल ईमेल के माध्यम से भेज सकते हैं।

S.No.PostVacancy
1जूनियर रिसर्च फैलोशिप06
2रिसर्च एसोसिएट 02
कुल08

DRDO SSPL Recruitment 2023 Notification Out

भारत के जो भी उम्मीदवार रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन की नई भर्ती का इंतजार कर रहे थे उनके लिए यह बहुत बड़ी खुशखबरी है क्योंकि 30 सितंबर 2023 को DRDO SSPL Recruitment 2023 Notification जूनियर रिसर्च फैलोशिप और रिसर्च एसोसिएट के कुल 08 पदों पर जारी किया है। 

जो भी इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार है वे बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट www.drdo.gov.in के माध्यम से ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी होने के 30 दिनों के भीतर अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

OrganisationDefence Research and Development Organisation (DRDO)
Advt. No.02/2023
Total Post08
LocationIndia
Online Form Starts30 September 2023
Online Form Ends30 Days From Noti. Release
Official Websitewww.drdo.gov.in

DRDO SSPL Recruitment 2023 Age Limit

जो भी उम्मीदवार डीआरडीओ एसएसपीएल भर्ती 2023 में जूनियर रिसर्च फैलोशिप के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 28 और रिसर्च एसोसिएट के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए। जबकि सरकार द्वारा आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को आयु में नियमानुसार छूट दी गई है। 

  • Junior Research Fellowship: 28 Years
  • Research Associate: 35 Years

  DRDO SSPL Recruitment 2023 Apply Online

डीआरडीओ एसएसपीएल भर्ती 2023 के लिए उम्मीदवार को अपना आवेदन पत्र DRDO SSPL के ईमेल पते hrd.sspl@gov.in पर भेजना होगा।

Also Read

BSSC Recruitment 2023: बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 11098 पदों पर नोटिफिकेशन जारी, योग्यता 12वीं पास

Important Links

DRDO SSPL Recruitment 2023 Start Date30 September 2023
DRDO SSPL Recruitment 2023 Last Date30 Days After Noti. Released
Official WebsiteClick Here New
Join Telegram GroupClick Here
About India Govt News
Photo of author
IGN एक ब्लॉगर है जो नौकरी समाचार और करियर विकास से संबंधित सभी चीजों में गहरी रुचि रखता है। इनके द्वारा देश में सरकारी अथवा प्राइवेट सेक्टर में नौकरी के लिए जारी नोटिफिकेशन और अन्य जानकारियां आम जनता और युवाओं तक वेबसाइट के माध्यम से पहुंचाई जाती है।

For Feedback - admin@indiagovtnews.in

Leave a Comment