राजस्थान छात्रावास अधीक्षक सीधी भर्ती 2024: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा अल्पसंख्यक मामलात विभाग के लिए छात्रावास अधीक्षक (Hostel Superintendent) के 112 पदों पर सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिन उम्मीदवारों की उम्र 18 से 40 वर्ष है और 12वीं पास हो, वे 20 फरवरी से 20 मार्च 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण जानकारी:
- पद का नाम: छात्रावास अधीक्षक
- कुल पद: 112
- आवेदन की अंतिम तिथि: 20 मार्च 2024
- अप्लाई मोड: ऑनलाइन
- एग्जाम डेट: 1 और 2 अगस्त 2024
- चयन प्रक्रिया: लिखित परीक्षा
- आधिकारिक वेबसाइट: rsmssb.rajasthan.gov.in
पद विवरण और पात्रता मानदंड
महत्वपूर्ण योग्यताएं
राजस्थान छात्रावास अधीक्षक के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड अथवा संस्थान से कक्षा 12वीं पास की हो। इसके अतिरिक्त RSCIT या समक्ष कंप्यूटर कोर्स के साथ-साथ 12th लेवल का CET एग्जाम पास होना चाहिए।
पदों का विवरण
छात्रावास अधीक्षक सीधी भर्ती का नोटिफिकेशन अल्पसंख्यक मामलात विभाग के लिए 112 पदों पर जारी हुआ है। जिसके अनुसार छात्रावास अधीक्षक के गैर अनुसूचित क्षेत्र में 110 पद और अनुसूचित क्षेत्र में 02 पद रखे गए हैं।
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 1 जनवरी 2025 के आधार पर 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
वेतनमान
छात्रावास अधीक्षक के पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल 5 के अनुसार मासिक वेतन दिया जाएगा।
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन करवाने के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा। लिखित परीक्षा में सफल होने के बाद दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल के आधार पर सभी का चयन होगा।
आवेदन कैसे करें:
महत्वपूर्ण तिथियां
राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग ने हॉस्टल सुपरिंटेंडेंट के 112 पदों पर विज्ञप्ति 13 फरवरी 2024 को जारी की। जिसके अनुसार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 फरवरी से 20 मार्च 2024 के बीच चलेगी और हॉस्टल सुपरीटेंडेंट एग्जाम का आयोजन 1 और 2 अगस्त 2024 को करवाया जाएगा।
ऑनलाइन आवेदन
- आपको SSO की वेबसाइट पर जाना होगा।
- अपनी एसएसओ आईडी और पासवर्ड से लॉगिन कर ले।
- वहां पर दिए गए Recruitment Portal पर जाए।
- उसके बाद आपको My Recruitment Section का चुनाव करना है ।
- अप्लाई ऑनलाइन के लिंक के माध्यम से आवेदन फॉर्म ओपन करें।
- आवेदन फार्म में दी गई सारी जानकारियां ध्यान-पूर्वक भर दे।
- अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें।
- अंत में आवेदन फार्म को सबमिट कर एक प्रिंटआउट निकाल ले।
आवश्यक दस्तावेज
आपको ऑनलाइन आवेदन करते समय नीचे दी गई सूची के दस्तावेजों को अपलोड करना होगा:
- पासपोर्ट साइज फोटो
- हस्ताक्षर
- RSCIT प्रमाण पत्र
- कक्षा 10 एवं 12 की मार्कशीट
- मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी
- अन्य आवश्यक दस्तावेज
आवेदन शुल्क
इसमें आवेदन करने वाले सामान्य/ अन्य पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को ₹600 और अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ दिव्यांगजन श्रेणी के उम्मीदवारों को ₹400 आवेदन शुल्क के रूप में देना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान ईमित्र अथवा जन सुविधा केंद्र के माध्यम से किया जाएगा।
अतिरिक्त जानकारी और सहायता:
आधिकारिक वेबसाइट
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in है।
हेल्पलाइन नंबर
अगर आपको आवेदन संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है अथवा अन्य किसी जानकारी के लिए आप इस हेल्पलाइन नंबर 0141-2722520 और ईमेल आईडी itcell.rsmssb@rajasthan.gov.in पर संपर्क कर सकते हैं।