होम

ताज़ा न्यूज़

फॉलो करें

स्टोरीज़

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Moto Edge 40 Neo: Motorola ने Launch किया Rs. 25000 तक का स्मार्टफोन

Moto Edge 40 Neo: मोटरोला ने Moto Edge 40 के बाद Moto Edge 40 Neo को अपने दो Variants के साथ लांच किया है। जिसमें Base Variant की कीमत Rs. ...

By India Govt News

Published On: 22 September 2023 - 11:04 PM
Follow Us

Moto Edge 40 Neo: मोटरोला ने Moto Edge 40 के बाद Moto Edge 40 Neo को अपने दो Variants के साथ लांच किया है। जिसमें Base Variant की कीमत Rs. 20999 तथा ऊपर के Variant की कीमत Rs. 25999 फिक्स की है। Moto Edge 40 मोबाइल से जुड़ी सारी जानकारियां जैसे Specification, Feature और Price जानने के लिए पोस्ट में लास्ट तक बन रहे।

Moto Edge 40 Neo Overview

NameMoto Edge 40 Neo
BrandMotorola
Price20k to 26k
VariantsTwo (8+128GB OR 12+256GB)
ColorsThree
ProcessorMediaTek Dimensity 7030
Battery5000mAH with 64 Watt Charger
Operating SystemAndroid 13
CategoryGadgets

Moto Edge 40 Neo Design

इसमें फोन के बैक की बात करें तो यह Vegan Leather Back और Colour Matched Case की दी गई है। जो कि इस फोन को एक प्रीमियम लुक देती है। और डिस्प्ले की बात करें Curved Display और मेटल की फ्रेम दी गई है। Motorola अपने हर एक नए फोन के लॉन्च पर वह एक चेंज हमेशा करता है और इसमें सबसे बड़ा चेंज है कि यह वर्ल्ड का सबसे लाइटवेट फोन है। साथ ही में यह Different Colors में उपलब्ध करवाया गया है,जिसमें पहला Black Beauty और दूसरा Caneel Bay (Light Green), Soothing Sea है। और इसमें दी गई Back Case क्लाइमेट फ्रेंडली है।

  • Metal Frame
  • Curved Display
  • Vegan Leather Back
  • 7.89mm Thick और 172 Grams का Weight है।

Moto Edge 40 Neo Build Quality 

मोटरोला द्वारा इस फोन में उपलब्ध करवाई गई बिल्ड क्वालिटी एक मीडियम रेंज के फोन के लिए बहुत बढ़िया है.इसमें क्लाइमेट फ्रेंडली बैक केस दी गई है। इसका प्रेम मेटल का बना हुआ है तथा डिस्प्ले Curved है। इसकी बैक साइड लेदर की बनी हुई है। 

Moto Edge 40 Neo Ports & Buttons

अगर हम इस फोन के Ports और Buttons के बारे में बात करें तो इसमें नीचे की साइड में USB Type C, Speaker Grill, Sim Card Tray और Microphone, ऊपर की साइड में Microphone और Dolby Atmos Speakers और राइट साइड में ऊपर की तरफ वॉल्यूम बटन और नीचे की ओर पावर बटन दिया गया है।

  • Power Button
  • Volume Rocker
  • Sim Card Tray
  • Microphone
  • USB Type C Port
  • Dolby Atmos Tuned Speakers

Moto Edge 40 Neo Display

इसमें 6.55 इंच की P-OLED डिस्प्ले दी गई है जिसकी रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है और डिस्प्ले की रिफ्रेश रेट 144Hz है। इसकी पिक ब्राइटनेस 130 Nits है. अगर Moto Edge 40 Neo की कंपैरिजन Moto Edge 40 से करते हैं तो दोनों में केवल यही डिफरेंट रहता है कि उसमें मेटल की फ्रेम दी गई थी। इसमें Curved डिस्प्ले है जो Non-Existent है।

Moto Edge 40 Neo Specifications

Moto Edge 40 Neo में एक High Refresh Rate Display और पावरफुल Processor दिया गया है। साथ में इसमें दी गई बैटरी एक लंबे समय तक बहुत ही यूज़फुल और अच्छे परफॉर्मेंस वाली है। Motorola Edge 40 Neo का कैमरा भी अच्छा दिया गया है और यह फोन बजट को देखते हुए एक गुड डील है।

  • Operating System: Android 13 with MyUX Skin
  • Battery: 5000mAh
  • Charger: 68W
  • Rear Camera: 50MP (Main Camera) + 13MP Ultra Wide
  • Front Camera: 32MP
  • Storage: 128GB OR 256GB 
  • RAM: 8GB OR 12GB
  • Display: 6.55 Inch P-OLED  (1080 x 2400 Px with 144Hz Refresh Rate
  • Processor: MediaTek Dimensity 7030
  • Fingerprint: In Front

Moto Edge 40 Neo Performance

इस फोन की परफॉर्मेंस की बात करें तो इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7030 प्रोसेसर का सपोर्ट है और इसका AnTuTu Score 5 लाख के आसपास आता है। जो एक Mid-Range Chip है। इसमें आप मीडियम से लेकर High Settings तक Gaming कर पाओगे। इस फोन का Use करते टाइम आपको किसी भी तरह के लीग और Stutter का अनुभव नहीं करना होगा। अगर आप ऐसे फोन की तलाश में है जो की Fast और Responsive हो और जिसमें PUBG और Call Duty जैसे गेम आसानी से करना चाहते हैं तो आपके लिए Moto Edge 40 Neo एक बेस्ट ऑप्शन है। 

Moto Edge 40 Neo OS UI

मोटा एज 40 नियो एंड्रॉयड 13 पर काम करता है। इसके ऊपर मोटरोला की MyUX स्क्रीन दी गई है जो की एक Light Skin है।

Moto Edge 40 Neo Sensors

इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है जो ऑन स्क्रीन है. इसमें उपलब्ध कराए गए सेंसर की लिस्ट निम्न है-

  • Gyroscope
  • Proximity
  • Ambient Light
  • Accelerator
  • Fingerprint Sensor
  • Compass

Moto Edge 40 Neo Camera

Motorola परफॉर्मेंस और बाकी चीजों के साथ-साथ कैमरा क्वालिटी में भी धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 50 मेगापिक्सल का OIS सपोर्टेड Rear Camera जिसमें 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है।

  • Portrait Video Mode
  • Blurring Background & Shoot Video
  • Audio Zoom
  • Low Light Mode

Moto Edge 40 Neo Price

अगर इस मोबाइल की प्राइस की बात करें तो इसका बेस वेरिएंट (8+128GB) 23999 रुपए के आसपास आता है। और इसका 12+256GB का वेरिएंट 25999 रुपए तक अवेलेबल है। यह मोबाइल जल्द ही भारत के सभी ऑनलाइन स्टोर में उपलब्ध हो जाएगा।

  1. मोटो एज 40 नियो कितने वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है?

    Moto Edge 40 Neo दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है जिसमें पहला वेरिएंट 8+128GB और दूसरा 12+256GB है।

  2. मोटो एज 40 नियो की बैटरी कितनी है?

    Moto Edge 40 Neo की बैटरी 5000mAh है।

  3. क्या मोटो एज 40 नियो में PUBG खेल सकते हैं?

    मोटो एज 40 नियो में PUBG और Call of Duty जैसे गेम हाई सेटिंग्स पर खेल सकते हैं।

About India Govt News
Photo of author
IGN एक ब्लॉगर है जो नौकरी समाचार और करियर विकास से संबंधित सभी चीजों में गहरी रुचि रखता है। इनके द्वारा देश में सरकारी अथवा प्राइवेट सेक्टर में नौकरी के लिए जारी नोटिफिकेशन और अन्य जानकारियां आम जनता और युवाओं तक वेबसाइट के माध्यम से पहुंचाई जाती है।

For Feedback - admin@indiagovtnews.in