Munitions India Limited Apprentice Recruitment 2024: म्यूनिशन्स इंडिया लिमिटेड ने अप्रेंटिस के रिक्त पदों पर नई भर्ती MIL Apprentice Recruitment 2024 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। इस नोटिफिकेशन के अनुसार ग्रेजुएट और टेक्नीशियन अप्रेंटिस के 90 पदों पर म्यूनिशन्स इंडिया लिमिटेड भर्ती 2024 का आयोजन किया जाएगा। जो भी उम्मीदवार इस पद से संबंधित योग्यताएं ग्रहण करता है वह आखिरी तारीख यानी 21 फरवरी से पहले आधिकारिक वेबसाइट munitionsindia.in के माध्यम से अपना ऑनलाइन आवेदन जमा करवा सकता है।
Munitions India Limited Apprentice Recruitment 2024
Organisation | Munitions India Limited (MIL) |
Post Name | Engineering Graduate/ Diploma Apprentice |
Advertisement No. | 7006/DEG-DIP/HRD/HEF |
Total Posts | 90 |
Salary | According to Post |
Mode of Apply | Online |
Application Form | 21 February 2024 |
Selection Process | Merit List |
Official Website | munitionsindia.in |
Munitions India Limited Apprentice Recruitment 2024 Notification
म्यूनिशन्स इंडिया लिमिटेड (MIL) द्वारा इंजीनियरिंग ग्रेजुएट के 20 पोस्ट, डिप्लोमा टेक्नीशियन के 20 पोस्ट और जनरल स्ट्रीम के 50 पदों पर 1 फरवरी 2024 को नोटिफिकेशन जारी किया। Munitions India Limited Apprentice Recruitment 2024 के लिए जारी Notification के अंतर्गत इंजीनियरिंग ग्रेजुएट एवं जनरल स्ट्रीम चयनित होने वाले उम्मीदवारों को Rs. 9000/- और डिप्लोमा टेक्नीशियन के पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को ₹8000 हर महीने महीने सैलरी दी जाएगी।
इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 फरवरी से 21 फरवरी 2024 तक चलेगी। अगर आप भी इन पदों के लिए योग्यता रखते हैं और आवेदन करना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन रूप से विभाग की वेबसाइट पर जाकर अपने आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
Munitions India Limited Apprentice Vacancy Details
- Engineering Graduate (Chemical & Electrical): UR: 10, SC: 03, ST: 01, OBC: 06
- Diploma Technician (Chemical, Mechanical & Electrical): UR: 10, SC: 03, ST: 02, OBC: 05
- General Stream (Graduates): UR: 26, SC: 07, ST: 03, OBC: 14
Munitions India Limited Apprentice Recruitment 2024 Age Limit
इसके लिए किसी भी प्रकार आयु सीमा नहीं रखी गई है।
Munitions India Limited Apprentice Recruitment 2024 Qualification
ग्रैजुएट अप्रेंटिस के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग/प्रौद्योगिकी में डिग्री या सामान्य स्ट्रीम में डिग्री होनी चाहिए।
टेक्नीशियन अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी राज्य के तकनीकी शिक्षा बोर्ड से इंजीनियरिंग/प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा होना चाहिए।
Munitions India Limited Apprentice Recruitment 2024 Application Fee
अप्रेंटिस के इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी भी प्रकार के आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया एकदम निशुल्क है।
Munitions India Limited Apprentice Recruitment 2024 Selection Process
इसके लिए उम्मीदवारों का चयन अंतिम वर्ष की परीक्षा में प्राप्त अंकों यानी इंजीनियरिंग स्नातकों/तकनीशियनों के लिए सीजीपीए प्रतिशत के आधार पर तैयार की गई मेरिट सूची के आधार पर होगा।
Munitions India Limited Apprentice Recruitment 2024 के लिए आवेदन कैसे करें
- सबसे पहले आवेदक को Munitions India Limited की आधिकारिक वेबसाइट munitionsindia.in पर जाना होगा।
- जिसके लिए Google Chrome या Mozilla Firefox ब्राउज़र का उपयोग कर सकते हैं।
- उसके बाद होम पेज पर ‘Three Lines’ पर क्लिक करें → ‘Careers’ → ‘Online Application’ पर क्लिक करें।
- आवेदन फ़ॉर्म में मांगी गई आवश्यक जानकारी प्रदान करें।
- साथ में मांगे गए आवश्यक दस्तावेज भी अपलोड कर दें।
- आगे ‘Next’ बटन पर क्लिक करें।
- आपके सामने आवेदन फार्म दोबारा चेक करने के लिए आ जाएगा।
- अगर आप दी गई जानकारी से असंतुष्ट है तो ‘Edit’ बटन के माध्यम से दिए गए डिटेल एडिट करें।
- यदि आवेदक प्रदान की गई जानकारी से संतुष्ट हैं, तो “Submit” बटन पर क्लिक करें।
- इस प्रकार आपका आवेदन फॉर्म सबमिट हो जाएगा और सबमिट होने के बाद आवेदन फार्म का एक प्रिंटआउट निकाल ले।
Munitions India Limited Apprentice Recruitment 2024 Notification