Voter List: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए नई वोटर लिस्ट, यहां से डाउनलोड करें बिल्कुल नई वोटर लिस्ट

By India Govt News

Updated on:

Follow Us
New Voter List 2024
---Advertisement---

लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान हो चुका है, जिसमें 543 संसदीय सीटों के लिए चुनाव 7 चरणों में आयोजित किए जाएंगे। निर्वाचन आयोग ने नई वोटर लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें सभी मतदाताओं के नाम शामिल हैं जो लोकसभा चुनाव में भाग ले सकते हैं। जिन लोगों का वोटर लिस्ट में नाम नहीं है, वे भी अपना नाम मतदान केंद्र पर बीएलओ के माध्यम से जुड़वा सकते हैं। जिसके लिए आपको जरूरी डॉक्यूमेंट साथ लेकर जाने होंगे। आप अपना नाम मतदाता सूची में घर बैठे वोटर हेल्पलाइन के माध्यम से भी जुड़वा सकते हैं। नए मतदाताओं का नाम जुड़ने के बाद निर्वाचन आयोग द्वारा नई लिस्ट जारी की जाएगी।

वोटर लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें?

  • नई वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए सबसे पहले भारत निर्वाचन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • वेबसाइट के होम पेज पर “सर्च इन एनरोलमेंट रोल” या समीक्षा टैब पर क्लिक करें।
  • आपके राज्य और विधानसभा क्षेत्र का चयन करें।
  • अपना नाम, पिता का नाम, और जन्मतिथि दर्ज करें।
  • सर्च” बटन पर क्लिक करें और अपना नाम वोटर लिस्ट में होने की जानकारी प्राप्त करें।
  • यदि आपका नाम वोटर लिस्ट में है, तो आप अपना वोटर आईडी और अन्य विवरण देख सकते हैं।
  • आप इसे प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख सकते हैं।

वोटर लिस्ट कैसे डाउनलोड करें?

  • अपने पंचायत अथवा वार्ड की वोटर लिस्ट डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक पोर्टल पर जाएं।
  • वहां पर “एनरोलमेंट रोल” या समीक्षा टैब पर क्लिक करें।
  • आपके राज्य और विधानसभा क्षेत्र का चयन करें।
  • आपकी पसंदीदा भाषा चुनें और कैप्चा कोड भरें।
  • सर्च” बटन पर क्लिक करें और अपनी वोटर लिस्ट को डाउनलोड करें।
  • आपको संबंधित विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी वार्ड और गांव की वोटर लिस्ट दिखाई जाएगी। 
  • आप जिस वार्ड की वोटर लिस्ट डाउनलोड करना चाहते हैं, उसके डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।

Conclusion

हमारे द्वारा इस आर्टिकल के माध्यम से लोकसभा चुनाव 2024 की नई वोटर लिस्ट डाउनलोड करने एवं उसमें अपना नाम फ्री में चेक कर दें का पूरा तरीका बताया है। वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करने और डाउनलोड करने के लिए कोई भी शुल्क नहीं लिया जाता है।

इसका उपयोग प्रदेश में होने वाले सभी चुनावों (विधानसभा, लोकसभा, पंचायत) के लिए किया जाता है। वोटर लिस्ट को डाउनलोड करने के लिए किसी भी एजेंट या बिचौलिए की मदद न लें। अगर आपको वोटर लिस्ट से संबंधित कोई समस्या है, तो आप निर्वाचन आयोग के हेल्पलाइन नंबर 1950 पर संपर्क कर सकते हैं।

About India Govt News
Photo of author
IGN एक ब्लॉगर है जो नौकरी समाचार और करियर विकास से संबंधित सभी चीजों में गहरी रुचि रखता है। इनके द्वारा देश में सरकारी अथवा प्राइवेट सेक्टर में नौकरी के लिए जारी नोटिफिकेशन और अन्य जानकारियां आम जनता और युवाओं तक वेबसाइट के माध्यम से पहुंचाई जाती है।

For Feedback - admin@indiagovtnews.in