न्यूक्लियर पॉवर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) ने ट्रेड अप्रेंटिस, डिप्लोमा अप्रेंटिस और ग्रेजुएट अप्रेंटिस के कुल 284 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती में रुचि रखने वाले उम्मीदवार NPCIL की आधिकारिक वेबसाइट npcil.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी। आईटीआई अप्रेंटिस के लिए उम्मीदवार apprenticeshipindia.org और अन्य अप्रेंटिस पदों के लिए NATS पोर्टल nats.education.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करना हैं। इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 21 जनवरी 2025 है।
इस भर्ती प्रक्रिया में तीन प्रकार के पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। ग्रेजुएट अप्रेंटिस के 76 पद, डिप्लोमा अप्रेंटिस के 32 पद और आईटीआई ट्रेड अप्रेंटिस के लिए 176 पद हैं।
NPCIL Apprentice Vacancy: शैक्षणिक योग्यता और पात्रता
आईटीआई अप्रेंटिस पदों के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई प्रमाणपत्र होना चाहिए।
ग्रेजुएट अप्रेंटिस पदों के लिए मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बीई, बी.टेक, बी.आर्क या नॉन-इंजीनियरिंग क्षेत्रों में बीए, बीबीए, बी.कॉम, बीएससी, बीसीए की डिग्री अनिवार्य है।
डिप्लोमा अप्रेंटिस पद के लिए उम्मीदवारों को इंजीनियरिंग डिप्लोमा होना चाहिए।
आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे NPCIL की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन में पात्रता और शैक्षणिक योग्यता की पूरी जानकारी जरूर चेक करें।
NPCIL Apprentice Vacancy स्टाइपेंड
इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को उनके पद के अनुसार मासिक स्टाइपेंड प्रदान किया जाएगा। एक साल के आईटीआई डिप्लोमा धारकों को 7,700 रुपये और दो साल के आईटीआई डिप्लोमा धारकों को 8,050 रुपये मिलेंगे। डिप्लोमा अप्रेंटिस पद के लिए 8,000 रुपये और ग्रेजुएट अप्रेंटिस पद के लिए 9,000 रुपये मासिक स्टाइपेंड दिया जाएगा।
NPCIL Apprentice Vacancy में आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज
उम्मीदवारों को आवेदन के दौरान कुछ जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे। इसमें NATS/NAPS पोर्टल के तहत रजिस्ट्रेशन नंबर और पूरी अपडेटेड प्रोफाइल, शैक्षणिक प्रमाणपत्र और स्कोरकार्ड, जन्म प्रमाणपत्र, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए नवीनतम कैटेगरी सर्टिफिकेट (यदि लागू हो), और हाल ही की पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर शामिल हैं।
NPCIL Apprentice Vacancy के लिए कैसे करें आवेदन
उम्मीदवारों को पहले NATS या NAPS पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद NPCIL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म भरें। सभी जानकारी सही-सही भरें और दस्तावेज अपलोड करने के बाद आवेदन पूरा करें।
NPCIL अप्रेंटिस पद भर्ती 2024 ऑफिशियल नोटिफिकेशन