PM Vishwakarma Yojana: देश के माननीय प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी द्वारा 17 सितंबर 2023 को अपने 73वें जन्मदिन के अवसर पर प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना को प्रारंभ किया गया। इस योजना के तहत आपको सरकार द्वारा बहुत से लाभ मिलेंगे। इसमें आपको अपने व्यवसाय से संबंधित टूल किट खरीदने के लिए ₹15000 और छोटा उद्योग स्थापित करने के लिए ₹100000 से लेकर ₹200000 तक की राशि दी जाएगी।
आप पीएम विश्वकर्मा योजना । हमारे द्वारा इस आर्टिकल में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना 2024 से जुड़ी समस्त जानकारियां जिसमें पात्रता, दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया का संपूर्ण विवरण उपलब्ध करवा रहे है।
PM Vishwakarma Yojana (प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना 2024)
विवरण | जानकारी |
---|---|
योजना का नाम | प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना 2024 |
शुरुआत की तारीख | 17 सितंबर 2023 |
योजना प्रारंभकर्ता | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी |
योजना का उद्देश्य | कारीगरों और शिल्पकारों को आर्थिक सहायता और प्रशिक्षण प्रदान करना |
योजना का बजट | 13000 करोड़ रुपये |
योजना के लाभार्थी | देश के 18 शिल्पकार और कारीगर समुदाय |
योजना की आधिकारिक वेबसाइट | pmvishwakarma.gov.in |
PM Vishwakarma Yojana (प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना 2024 का उद्देश्य)
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की शुरुआत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपने 73वें जन्मदिन के मौके पर सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्रालय ने मिलकर 17 सितंबर 2023 को देश के शिल्पकारों एवं कारीगरों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से की गई।
इसका मुख्य उद्देश्य देश में बहुत सारे ऐसे छोटे स्तर के कारीगर जिनके पास कौशल तो होता है लेकिन पैसे नहीं होते। साथ ही में कुछ ऐसे कारीगर होते हैं जिनके पास थोड़े बहुत पैसे तो रहते हैं पर कौशल और एक्सपीरियंस की कमी रहती है। उनके पास अपने काम को लेकर किसी भी प्रकार का कोई भी सर्टिफिकेट नहीं रहता, जिस वजह से उन्हें बड़े-बड़े उद्योग में काम नहीं मिल पाता है।
इस स्थिति को देखते हुए माननीय प्रधानमंत्री जी ने करीब 13000 करोड रुपए की लागत में इस योजना का शुभारंभ किया है। जिससे वैसे तमाम लोगों को प्रशिक्षण दिया जाएगा और इसके अलावा उन्हें आर्थिक सहायता के रूप में ₹300000 भी मुहैया करवाए जाएंगे। इस प्राप्त राशि से आप अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
PM Vishwakarma Yojana Eligibility (प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना 2024 पात्रता)
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना 2024 के लिए आवेदन करने वाले परिवार के पास नीचे दी गई पात्रताएं होनी चाहिए-
- इस योजना में 18 श्रेणी के पारंपरिक शिल्पकार एवं कारीगरों को सतत विकास के लिए लाभ दिया जाएगा।
- इस योजना के अंतर्गत आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- इसका लाभ केवल देश के बढ़ई, मूर्तिकार, सुनार, लोहार और कुमार जैसे पारंपरिक शिल्पकारों एवं कारीगरों को दिया जाएगा।
- अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपके परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए।
- परिवार का केवल एक सदस्य ही प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का लाभ प्राप्त कर सकेगा।
PM Vishwakarma Yojana Documents (प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना 2024 दस्तावेज)
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना 2024 के लिए आवेदन करने हेतु नीचे दिए गए दस्तावेजों की आवश्यकता होगी-
- आधार कार्ड
- अधिवास और कौशल प्रमाण पत्र
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- बैंक खाता पासबुक
- राशन कार्ड
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत लाभ प्राप्त करने वाले शिल्पकार एवं कारीगर की लिस्ट
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत केवल शिल्पकारों एवं कारीगरों को ही लाभ मिलेगा। इसमें 18 श्रेणी के कारीगर एवं शिल्पकार रहेंगे इसकी जानकारी निम्नांकित है:
- कवच बनाने वाला
- कुम्हार
- कुल्हाड़ियों और अन्य उपकरण वाले
- चर्मकार
- ताला बनाने वाले
- दर्ज़ी
- धोबी
- नाई
- नाव बनाने वाले
- पारंपरिक खिलौना निर्माता
- बढ़ई
- बुनकर/चटाई/झाड़ू बनाने वाले, रस्सी कातने वाले/बेलदार
- मछली पकड़ने का जाल बनाने वाला
- मूर्तिकार/पत्थर गढ़ने वाले
- राजमिस्त्री
- लोहार
- सोनार
- हार बनाने वाले
PM Vishwakarma Yojana Benefit and Features (प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना 2024 के लाभ एवं विशेषताएं)
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना 2024 के लिए उम्मीदवारों को निम्न लाभ प्राप्त होंगे-
- इस योजना में भागीदारी लेने पर लाभार्थियों को विश्वकर्मा के तौर पर पहचान और सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
- इस सर्टिफिकेट और आईडी कार्ड की मदद से आप बड़े-बड़े कंपनियों में काम कर सकते है।
- जिससे आपको बड़े-बड़े आपको प्रोजेक्ट मिल सकते हैं।
- इसके तहत मिलने वाली ट्रेनिंग आपको एक्सपर्ट द्वारा दी जाएगी।
- आपकी ट्रेनिंग पीरियड के दौरान आपको हर दिन ₹500 मिलेंगे, जिससे आपको परिवार का पालन पोषण करने में कोई बाधा नहीं आएगी।
- जैसे ही आप ट्रेनिंग पीरियड खत्म कर लेते हैं तो आपको ₹15000 राशि दी जाएगी।
- इस ₹15000 से आप जिस भी प्रकार के काम करते हैं उसका औजार खरीद पाएंगे।
- अपना खुद का उद्योग खोलने के लिए सरकार बिना गारंटी के ₹100000 उपलब्ध करवाएगी।
PM Vishwakarma Yojana से मिलेंगे ₹100000
विश्व की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद अगर आप अपने जिला या राज्य में या कहीं भी एक छोटा उद्योग लगाना चाहते हैं और पैसों की तंगी की वजह से नहीं लगा पा रहे हैं तो सरकार आपको पैसा भी उपलब्ध कराएगी। इसके लिए सरकार आपको बिना किसी गारंटी के पहली इंस्टॉलमेंट के तौर पर ₹100000 देगी। इस राशि को आपको दोबारा 18 महीने में से चुकाना होगा। यह पैसे आपको 5% की ब्याज दर 18 महीने के लिए मिलेगा। जहां सामान्य तौर पर कोई भी बैंक इन पैसों का 10% से कम ब्याज नहीं लेती वही सरकार आपको इससे कम दर में पैसे देगी।
PM Vishwakarma Yojana की दूसरी इंस्टॉलमेंट में मिलेंगे ₹200000
अगर आपको दोबारा पैसा की जरूरत पड़ती है और आप पहले कीइंस्टॉलमेंट जमा करवा देते हैं तो सरकार आपको अगली इंस्टॉलमेंट केतौर पर ₹200000 उपलब्ध करवाएगी। यह राशि भी आपको 5% ब्याज दर के हिसाब से 30 महीने के लिए दी जाएगी।
PM Vishwakarma Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
जो परिवार प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह अपनी नजदीकी साइबर कैफे या कंप्यूटर सेंटर से ऑनलाइन आवेदन करवा सकता है। अगर आपके पास मोबाइल अथवा कंप्यूटर है तो आप घर बैठे भी प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जिसके लिए आपको नीचे दिए गए चरण फॉलो करने होंगे-
- Step 1: आवेदक सबसे पहले प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmvishwakarma.gov.in पर जाएं।
- Step 2: आवेदन से पहले आपके पास एक सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) आईडी होनी चाहिए।
- Step 3: उसके बाद रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
- Step 4: आपके सामने रजिस्ट्रेशन का फॉर्म खुलकर आ जायेगा।
- Step 5: फार्म में मांगी गई सारी जानकारी अपने ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स के अनुसार भर दें।
- Step 6: लास्ट में सबमिट बटन पर क्लिक कर फॉर्म को सबमिट कर दें।
- Step 7: आवेदन फार्म अथवा रिसिप्ट का एक प्रिंटआउट निकाल ले।
- Step 8: इस प्रकार आप प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।