होम

ताज़ा न्यूज़

फॉलो करें

स्टोरीज़

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

PM YASASVI Scholarship Scheme पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप योजना @yet.nta.ac.in

PM YASASVI Scholarship Scheme 2023: भारत सरकार अलग-अलग सेक्टर के विकास के लिए कदम उठा रही है और अच्छी योजनाएं चला रही हैं। अब केंद्र सरकार ने PM YASASVI Scholarship ...

By India Govt News

Published On: 11 August 2023 - 8:35 PM
Follow Us
PM YASASVI Scholarship Scheme

PM YASASVI Scholarship Scheme 2023: भारत सरकार अलग-अलग सेक्टर के विकास के लिए कदम उठा रही है और अच्छी योजनाएं चला रही हैं। अब केंद्र सरकार ने PM YASASVI Scholarship Scheme शुरू की है जो शिक्षा के क्षेत्र में सुधार करेगा। इस योजना से देश के बच्चों का भविष्य मजबूत होगा। भारत सरकार ने PM YASASVI Scholarship Scheme की शुरुआत 27 जुलाई 2023 को की गई।

PM YASASVI Scholarship Scheme
PM YASASVI Scholarship Yojana 2023

Table of Contents

PM YASASVI Scholarship Scheme 2023  (पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप योजना 2023)

योजना का नामPM YASASVI Scholarship Scheme
पूरा नामपीएम यंग अचीवर्स स्कॉलरशिप अवार्ड योजना
कब शुरू हुई 27 जुलाई 2023
किसके द्वारा शुरू की गई केंद्र सरकार
उद्देश्य छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान करना
बजट 7200 करोड़
हेल्पलाइन नंबर40759000, 01169227700
आधिकारिक वेबसाइटhttps://yet.nta.ac.in

PM YASASVI Scholarship Scheme Full Form (पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप योजना फुल फॉर्म)

इस योजना की फुल फॉर्म पीएम यंग अचीवर्स स्कॉलरशिप अवार्ड योजना है I

क्या है आर्टिकल में

PM YASASVI Scholarship Scheme Kya Hai (पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप योजना क्या है)

भारत सरकार द्वारा OBC, EBC और DNT श्रेणी के छात्रों के लिए एक बहुत ही शानदार योजना शुरू की गई है। इसका नाम है “PM YOUNG ACHIEVERS SCHOLARSHIP AWARD SCHEME FOR VIBRANT INDIA FOR OBCs AND OTHERS (PM –YASASVI)”. केंद्र सरकार द्वारा यह योजना OBC/EBC/DNT वर्ग के छात्रों को उच्च श्रेणी की शिक्षा प्रदान करने के लिए चलाई गई है।

इस योजना के तहत सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। इसके लिए YASASVI प्रवेश परीक्षा 2023 का आयोजन करवाया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी NTA को सौंपी गई है।

इस योजना के तहत छात्रों को अध्ययन के लिए विभिन्न विषयों में छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। इसके अलावा उन्हें अन्य शिक्षा संबंधित सुविधाएं भी प्रदान की जाएगी।

PM YASASVI Scholarship Scheme Objective (पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप योजना का उद्देश्य)

PM YASASVI Scholarship Scheme का मुख्य उद्देश्य छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। इस स्कीम के जरिए छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता मिलती है। यह योजना OBC/EBC/DNT श्रेणी के छात्रों के भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। यदि आप भी यशस्वी योजना के लिए योग्य हैं, तो इसका लाभ उठाएं और अपने भविष्य को सुनहरा बनाएं।

पीएम यशस्वी योजना 2023 का मकसद है कि भारत के आर्थिक रूप से कमज़ोर परिस्थितियों से गुज़रने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता प्रदान करके उनके आने वाले भविष्य को सुधारें। इस योजना से प्रतिभावान लोगों को उनके लायक उच्च शिक्षा में वृद्धि की सुविधा प्रदान की जाएगी जिनमें खास तौर पर राष्ट्रीय विकास के लिए महत्वपूर्ण क्षेत्र जैसे विज्ञान, तकनीकी, अभियांत्रिकी, गणित और सामाजिक विज्ञान । पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप योजना के तहत, स्नातक, स्नातकोत्तर और डॉक्टरेट कार्यक्रमों के लिए विद्यार्थियों को छात्रवृति प्रदान की जाएगी है।

PM YASASVI Scholarship Scheme Important Dates (पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप योजना महत्वपूर्ण दिनांक)

EventDate
Online Application Begins11 July 2023
Online Application Ends10 August 2023
Update In Form12 August16 August 2023
YET Exam29 September 2023

PM YASASVI Scholarship Yojana Budget (पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप योजना बजट)

पीएम यशस्वी स्कालरशिप योजना के लिए 6000 करोड़ रूपए का बजट था पर अब केंद्र सरकार ने इसे बढ़ा कर 7200 करोड़ रूपए कर दिया है।

PM YASASVI Scholarship Yojana Eligibility (पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप योजना पात्रता)

  1. आवेदक भारत का नागरिक हो I 
  2. आवेदन करने वाला उम्मीदवार OBC/EBC/DNT श्रेणी से बिलॉन्ग करता हो I 
  3. आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को Top Class Schools में अध्ययन कर रहा हो I ऐसे विद्यालयों की सूची https://yet.nta.ac.in पर उपलब्ध है I
  4. उनके माता-पिता की वार्षिक आय ढाई लाख रुपए या इससे कम हो I 
  5. इसके लिए लड़के और लड़कियां दोनों ही प्रकार के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनकी योग्यता (Eligibility) समान रहेगी I

PM YASASVI Scholarship Scheme Documents (पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप योजना दस्तावेज)

  • कक्षा 8 अथवा 10 की मार्कशीट
  • आय प्रमाण पत्र
  • ईमेल एड्रेस और मोबाइल नंबर
  • पहचान का दस्तावेज

PM YASASVI Scholarship Scheme Documents For Online Application

प्रधानमंत्री यशस्वी स्कॉलरशिप योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय उम्मीदवारों को नीचे दिए गए दस्तावेजों की आवश्यकता होगी-

  • अभ्यर्थी के फोटोग्राफ (Size: 10Kb-200Kb)
  • अभ्यर्थी के हस्ताक्षर (Size: 4Kb-30Kb)
  • कैटिगरी सर्टिफिकेट (Size: 50Kb-300Kb)
  • आय प्रमाण पत्र (Size: 50Kb-300Kb)
  • डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट (Size: 50Kb-300Kb)

PM YASASVI Scholarship Scheme Benefit and Features (पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप योजना के लाभ एवं विशेषताएं)

पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप योजना 2023 के लिए उम्मीदवारों को निम्न लाभ प्राप्त होंगे-

  1. इस योजना से केवल कक्षा नौ और कक्षा दस के छात्रों के लिए लाभ होगा।
  2. यशस्वी योजना के तहत कक्षा नौ के छात्रों को 75,000 प्रति वर्ष और कक्षा 11वीं  के छात्रों को प्रति वर्ष 125,000 रुपये मिलेंगे I 

YET 2023 Syllabus

पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप योजना 2023 में आवेदन करने वाले उम्मीदवार जो उम्मीदवार कक्षा 9 में है उनके लिए कक्षा 8 का एनसीईआरटी सिलेबस और जो उम्मीदवार कक्षा 11 में है उनके लिए कक्षा 10 का एनसीईआरटी सिलेबस परीक्षा में आएगा I

YET 2023 Exam Pattern

YET 2023 मैं एग्जाम का पैटर्न OMR आधारित रहेगा I

SubjectMarks
Mathematics30
Science25
Social Science25
General Awareness/Knowledge20
Total 100
  • प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा I
  • परीक्षा में किसी भी प्रकार का नकारात्मक अंकन नहीं किया जाएगा I
  • परीक्षा का समय कुल 150 मिनट यानी ढाई घंटे होगा I
  • सभी प्रश्नों का प्रकार बहुविकल्पी होगा I
  • Mode of Question Paper: English & Hindi

PM YASASVI Scholarship Scheme Selection Process (पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप योजना सिलेक्शन)

जिस अभ्यर्थी ने परीक्षा में न्यूनतम 35% अंक हासिल करेगा, वह उत्तीर्ण हो जाएगा I

How to Apply Online PM YASASVI Scholarship Yojana

  1. सबसे पहले आपको पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  2. वहां पर आपको New Candidate Register Here के लिंक पर क्लिक करें I 
  3. इसके बाद आपके सामने आवेदन से संबंधित सारी निशा निर्देश आएंगे उनको स्वीकार करके आगे बढ़ जाइए
  4. उम्मीदवार को अपना नाम कक्षा ईमेल आईडी मोबाइल नंबर जन्म दिनांक पासवर्ड और अन्य पूछी गई की जानकारी भरकर ओटीपी वेरीफाई करवा देना है I 
  5. इसके बाद वापस होम पेज पर आकर आपको अपने ईमेल आईडी और पासवर्ड की मदद से साइन इन करना है I 
  6. Sign In होने के बाद उम्मीदवार के सामने आवेदन पत्र खुल जाएगा जिसमें अपने कैटिगरी सर्टिफिकेट, इनकम सर्टिफिकेट, सिगनेचर, फोटो, आधार कार्ड और अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे I
  7. उम्मीदवार को आवेदन पत्र फाइनल सबमिट करने से पूर्व सारी जानकारियां चेक कर लेनी है और उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है I
  8. आवेदन पत्र का पीडीएफ अथवा प्रिंट आउट निकाल ले I

पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कब शुरू होंगे?

11 जुलाई 2023

पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख क्या है?

10 अगस्त 2023

About India Govt News
Photo of author
IGN एक ब्लॉगर है जो नौकरी समाचार और करियर विकास से संबंधित सभी चीजों में गहरी रुचि रखता है। इनके द्वारा देश में सरकारी अथवा प्राइवेट सेक्टर में नौकरी के लिए जारी नोटिफिकेशन और अन्य जानकारियां आम जनता और युवाओं तक वेबसाइट के माध्यम से पहुंचाई जाती है।

For Feedback - admin@indiagovtnews.in

Comments are closed.