WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

PNB Specialist Officer Recruitment 2024 पंजाब नेशनल बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के 1025 रिक्त पदों पर नोटिफिकेशन जारी, सैलरी ₹78,230

By India Govt News

Published on:

Follow Us
PNB Specialist Officer Recruitment 2024
---Advertisement---

PNB Specialist Officer Recruitment 2024: बैंक में नौकरी ढूंढने वाली युवाओं के लिए पंजाब नेशनल बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के रिक्त पदों पर महिला एवं पुरुष की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। PNB SO Notification के अनुसार बात करें तो बैंक में Specialist Officer के पदों पर ऑनलाइन एग्जाम और इंटरव्यू के द्वारा उम्मीदवारों का चयन होगा। अगर आप भी पंजाब नेशनल बैंक स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो 25 फरवरी 2024 से पहले बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। 

PNB Specialist Officer Recruitment 2024

OrganisationPunjab National Bank
Post NameSpecialist Officers (SO)
Total Posts1025
SalaryRs. 36,000-78,230/-
Mode of ApplyOnline
Application Form07 February to 25 February 2024
Selection ProcessWritten Exam, Interview
Official Websitewww.pnbindia.in

PNB Specialist Officer Recruitment 2024 Notification

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने 3 फरवरी को स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती 2024 के अंतर्गत 1025 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती करवाने के लिए अधिसूचना जारी की है। पीएनबी स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती 2024 से संबंधित दिए गए पदों में से जिस भी पद के लिए आप योग्यता रखते हैं उसके लिए ऑनलाइन आवेदन 7 फरवरी से 25 फरवरी के बीच आधिकारिक वेबसाइट www.pnbindia.in के माध्यम से कर सकते हैं।

पीएनबी एसओ भर्ती 2024 के इन पदों पर आयोजित होने वाली ऑनलाइन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को ₹36000 से लेकर ₹78,230 तक की मासिक सैलरी दी जाएगी। 

PNB Specialist Officer Vacancy Details

S.No.Post NameNo. of Post
1Officer-Credit1000
2Manager-Forex15
3Manager-Cyber Security05
4Senior Manager-Cyber Security05
Total1025

PNB Specialist Officer Recruitment 2024 Eligibility

पीएनबी स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती 2024, 1025 पदों पर हो रही है इसलिए सभी पदों के लिए आयु सीमा और योग्यताएं अलग-अलग रखी गई है। PNB Specialist Officer की योग्यता और आयु सीमा की विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना को जरुर चेक करें।

Name of the PostAge Range (as on 01.01.2024)Educational Qualification
Cost Management Accountant25 – ∞ yearsCMA (ICWA) / CFA / MBA with Finance
Manager Forex25 – 35 yearsMBA / PGDM with Finance/International Business
Manager Cyber Security25 – 35 yearsB.E./B.Tech (CS/IT/ECE) / M.C.A
Senior Manager Cyber Security27 – 38 yearsB.E./B.Tech (CS/IT/ECE) / M.C.A

PNB Specialist Officer Recruitment 2024 Application Fee

इसमें जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को ₹1180 और अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ दिव्यांगजन श्रेणी के उम्मीदवारों को ₹59 आवेदन शुल्क के रूप में भुगतान करने होंगे। इस आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जाएगा।

PNB Specialist Officer Recruitment 2024 Selection Process

पंजाब नेशनल बैंक द्वारा स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर उम्मीदवारों का चयन करवाने के लिए ऑनलाइन लिखित परीक्षा का आयोजन होगा। इस परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को आगे पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू के बाद सभी का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा।

PartsName of the TestNo. of QuestionsMaximum MarksDuration
PART IReasoning2525120 Minutes
English Language2525
Quantitative Aptitude5050
PART IIProfessional Knowledge50100

PNB Specialist Officer Recruitment 2024 Salary

S.No.Post NameSalary Range
1Officer CreditRs.36,000-63,840/-
2Manager ForexRs.48,170-69,810/-
3Manager Cyber SecurityRs.48,170-69,810/-
4Senior Manager Cyber SecurityRs.63,840-78,230/-

PNB Specialist Officer Recruitment 2024 के लिए आवेदन कैसे करें 

  • सबसे पहले उम्मीदवार पंजाब नेशनल बैंक की वेबसाइट पर जाएं।
  • होम पेज पर आपको Recruitments/Careers ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आपको RECRUITMENT FOR 1025 POSTS OF SPECIALIST OFFICERS UNDER HRP 2024-25 का लिंक दिखाई देगा।
  • उसके नीचे आपको डिटेल नोटिफिकेशन हिंदी अथवा इंग्लिश भाषा में मिलेगा।
  • पहले नोटिफिकेशन डाउनलोड करके उसे अच्छी तरीके से पढ़ ले।
  • उसके बाद नीचे LINK FOR SUBMISSION OF APPLICATIONS WILL BE LIVE SHORTLY के माध्यम से नया रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म में अपना नाम, संपर्क विवरण और ईमेल आईडी दर्ज करें।
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद ऑनलाइन फॉर्म में अपने आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • आगे आपको अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • अंत में फॉर्म को सबमिट करके उसका प्रिंट आउट निकाल ले।

PNB Specialist Officer Recruitment 2024 Notification | Apply Online

About India Govt News
Photo of author
IGN एक ब्लॉगर है जो नौकरी समाचार और करियर विकास से संबंधित सभी चीजों में गहरी रुचि रखता है। इनके द्वारा देश में सरकारी अथवा प्राइवेट सेक्टर में नौकरी के लिए जारी नोटिफिकेशन और अन्य जानकारियां आम जनता और युवाओं तक वेबसाइट के माध्यम से पहुंचाई जाती है।

For Feedback - admin@indiagovtnews.in

Leave a Comment