होम

ताज़ा न्यूज़

फॉलो करें

स्टोरीज़

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan Sports Coach Recruitment 2023 राजस्थान प्रशिक्षक ग्रेड-III के 128 पदों पर नोटिफिकेशन जारी

Rajasthan Sports Coach Recruitment 2023: राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद (RSSC) द्वारा Sports Coach यानी प्रशिक्षक ग्रेड तृतीय के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। इस नोटिफिकेशन ...

By India Govt News

Published On: 2 October 2023 - 3:56 PM
Follow Us
Rajasthan Sports Coach Recruitment 2023

Rajasthan Sports Coach Recruitment 2023: राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद (RSSC) द्वारा Sports Coach यानी प्रशिक्षक ग्रेड तृतीय के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। इस नोटिफिकेशन के अनुसार राजस्थान स्पोर्ट्स कोच भर्ती 2023, RSSC द्वारा 128 पदों पर करवाई जाएगी। जो भी योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार स्पोर्ट्स कोच के रूप में अपनी सेवा देना चाहता है, वह 1 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2023 तक ऑफलाइन रूप से आवेदन कर सकता है। 

राजस्थान स्पोर्ट्स कोच भर्ती 2023 से आवेदन संबंधित पूरी प्रक्रिया इस आर्टिकल में उपलब्ध करवा दी गई है। इसके लिए आवेदन से पूर्व आयु सीमा, योग्यता और सिलेक्शन प्रक्रिया संबंधित पूरी जानकारीअवश्य पढ़े।

S.No.CategoryVacancy
1UR36
2SC27
3ST21
4OBC20
5MBC07
6EWS17
Total128

Rajasthan Sports Coach Recruitment 2023 Notification Out

राज्य क्रीड़ा परिषद द्वारा प्रशिक्षक ग्रेड-तृतीय (स्पोर्ट्स कोच) के 128 पदों पर भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। Rajasthan Sports Coach Recruitment 2023 के Notification के अनुसार स्पोर्ट्स कोच के रूप में चुने जाने वाले उम्मीदवारों को कुल 23 खेलों की जिम्मेदारी की जाएगी, जिनमें कुश्ती, हॉकी, एथलेटिक्स, तीरंदाजी, बास्केटबाल, वॉलीबाल, कबड्डी, फुटबाल, हैंडबाल, जिम्नास्टिक, भारोत्तोलन, बॉक्सिंग, साईक्लिंग, जूडो, क्रिकेट, तैराकी, बैडमिंटन, टेनिस, वश, खो-खो, ताईक्वांडो, शूटिंग, टेबल टेनिस शामिल हैं।

Rajasthan Sports Coach Recruitment 2023

राजस्थान स्पोर्ट्स कोच भर्ती 2023 के लिए उम्मीदवार अपना आवेदन ऑफलाइन रूप से कर सकते हैं। इसमें सामान्य श्रेणी के लिए 36 पद, अनुसूचित जाति के लिए 27 पद, अनुसूचित जनजाति के लिए 21 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 20 पद, अति पिछड़ा वर्ग के लिए 07 पद और आर्थिक कमजोर वर्ग उम्मीदवारों के लिए 17 पद रखें गए हैं। Rajasthan Sports Coach के लिए उम्मीदवार 1 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2023 तक ऑफलाइन आवेदन कर सकता है।

OrganisationRajasthan State Sports Council (RSSC)
Advt. No.No-1
Total Post128
SalaryPay Level-10
LocationIndia
Selectionफिजिकल फिटनेश
डेमोंस्ट्रेशन टेस्ट
इंटरव्यू
Online Form Starts01 October 2023
Online Form Ends30 October 2023
Official Websitewww.rssc.in

Rajasthan Sports Coach Recruitment 2023 Game Wise Vacancies

S.No.SportsVacancyS.No.SportsVacancy
1रेसलिंग1313साइकिलिंग05
2हॉकी0614जूडो05
3एथलेटिक्स1815क्रिकेट02
4आर्चरी0516स्विमिंग04
5बास्केटबॉल0517बैडमिंटन05
6वॉलीबॉल0518टेनिस05
7कबड्डी0719वुशु04
8फुटबॉल0420खो-खो04
9हैंडबॉल0621ताइक्वांडो02
10जिमनास्टिक0622शूटिंग02
11वेटलिफ्टिंग0423टेबल-टेनिस04
12बॉक्सिंग07

Rajasthan Sports Coach Recruitment 2023 Eligibility

  • स्पोर्ट्स कोच के पद के लिए उम्मीदवार के पास NS NIS पटियाला, SAI या किसी अन्य मान्यता प्राप्त भारतीय/विदेशी विश्वविद्यालय से कोचिंग में डिप्लोमा होना चाहिए।

Or

  • उम्मीदवार की कोचिंग में सर्टिफिकेट कोर्स के साथ ओलंपिक/एशियाई खेल/विश्व चैंपियनशिप में भागीदारी होनी चाहिए।

OR

  • आवेदक स्नातक स्तर की पढ़ाई के साथ वरिष्ठ राष्ट्रीय पदक विजेता हो।

Rajasthan Sports Coach Recruitment 2023 Age Limit

राजस्थान स्पोर्ट्स कोच भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके लिए आयु की गणना 01-01-2024 के आधार पर की जाएगी।

Rajasthan Sports Coach Recruitment 2023 Application Fee

राजस्थान स्पोर्ट्स कोच के पदों के लिए आवेदन करने वाले जनरल श्रेणी के उम्मीदवारों से 500 रुपए और ओबीसी, एससी, एसटी, एमबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी की उम्मीदवारों से 250 रुपए आवेदन शुल्क के रूप में लिए जाएंगे।

CategoryFee
GeneralRs. 500/-
OBCRs. 250/-
SC/STRs. 250/-
MBCRs. 250/-
EWSRs. 250/-

Rajasthan Sports Coach Recruitment 2023 Selection Process

राजस्थान स्पोर्ट्स कोच भर्ती 2023 में राजस्थान के ही मूल खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। Rajasthan Instructor Grade-III भर्ती में फिजिकल फिटनेश (30 अंक), डेमोंस्ट्रेशन टेस्ट (60 अंक), इंटरव्यू (10 अंक) व खेलों में अचीवमेंट के आधार पर मेरिट तय होगी। 

राजस्थान क्रीड़ा परिषद ने इसके लिए अंक निर्धारित किए हैं। इसमें टोटल 100 अंको की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। जिसमें ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को अधिकतम 50 अंक दिए जाएंगे और सिल्वर व ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को 48 व 46 अंक दिए जाएंगे। जिन उम्मीदवारों ने वर्ल्ड चैम्पियनशिप, एशियन गेम्स, नेशनल गेम्स, ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी में भाग लिया है उन खिलाड़ियों के लिए भी अंक निर्धारित किए हैं।

S.No.ParticularMarking for Recruitment of Coach Grade-III
Aशारीरिक फिटनेस और व्यावहारिक प्रदर्शन30 Marks
Physical fitness (Endurance, Speed, agility, Arm strength, Legs strength)10 Marks
Practical Demonstration Test Five Skills (As Per Game) x 4 Marks20 Marks (5 x 4)
BProfile60 Marks
Experience10 Marks
Achievement in Sports50 Marks
CInterview10 Marks

Rajasthan Sports Coach Recruitment 2023 Salary

राजस्थान स्पोर्ट्स कोच को पे लेवल 10 के अनुसार मासिक वेतन दिया जाएगा।

Rajasthan Sports Coach Recruitment 2023 Apply Online 

आरएसएससी स्पोर्ट्स कोच भर्ती 2023 के लिए Offline आवेदन करने से पूर्व RSSC Sports Coach Recruitment Notification 2023 को अच्छे तरीके से पढ़ ले।

  • उसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म का अच्छी क्वालिटी के A-4 साइज के पेपर पर प्रिंट आउट निकलवा लेना है।
  • फिर आवेदन पत्र में मांगी गई सारी जानकारियां आपको अपने ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स के अनुसार सही प्रकार से भर देनी है।
  • उसके बाद आपको Application Form को नीचे दिए गए पते पर 30 अक्टूबर से पहले भेज देना है। 

Address: The Secretary Rajasthan State Sports Council, Sawai Mansingh Stadium, Janpad Behind Jawan Jyoti, Jaipur- 302015

Important Links

Rajasthan Sports Coach Recruitment 2023 Start Date01 October 2023
Rajasthan Sports Coach Recruitment 2023 Last Date30 October 2023
Apply OnlineClick Here New
Official NotificationClick Here New
Official WebsiteClick Here New
Join Telegram GroupClick Here

About India Govt News
Photo of author
IGN एक ब्लॉगर है जो नौकरी समाचार और करियर विकास से संबंधित सभी चीजों में गहरी रुचि रखता है। इनके द्वारा देश में सरकारी अथवा प्राइवेट सेक्टर में नौकरी के लिए जारी नोटिफिकेशन और अन्य जानकारियां आम जनता और युवाओं तक वेबसाइट के माध्यम से पहुंचाई जाती है।

For Feedback - admin@indiagovtnews.in