होम

ताज़ा न्यूज़

फॉलो करें

स्टोरीज़

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

[PDF] RRB ALP Syllabus 2024 रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट का सिलेबस यहां से देखें

RRB ALP Syllabus 2024 Released: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती के लिए सिलेबस जारी कर दिया गया है। सभी परीक्षा में अच्छे अंक ...

By India Govt News

Published On: 19 January 2024 - 9:19 PM
Follow Us
RRB ALP Syllabus 2024

RRB ALP Syllabus 2024 Released: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती के लिए सिलेबस जारी कर दिया गया है। सभी परीक्षा में अच्छे अंक पाने के लिए आपको सिलेबस के अनुसार अपनी तैयारी को जारी रखना चाहिए। यदि आप असिस्टेंट लोको पायलट के पदों के लिए आवेदन कर चुके हैं और उसके लिए तैयारी कर रहे हैं तो आपको बोर्ड द्वारा जारी किए गए आधिकारिक सिलेबस के अनुसार ही अपनी तैयारी को जारी रखना चाहिए। क्योंकि कुछ ऐसे बड़े-बड़े टॉपिक होते हैं जो सिलेबस में नहीं होते और उम्मीदवार उन्हें पढ़ने में अपना समय व्यर्थ कर देते हैं।

जो भी उम्मीदवार RRB ALP Syllabus 2024 का Pdf प्राप्त करना चाहता है वे उम्मीदवार हमारे साथ इस पोस्ट में बने रहे। हमारे द्वारा रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट सिलेबस 2024 का Pdf नीचे उपलब्ध करवा दिया गया है।

RRB ALP Syllabus 2024

आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के लिए सिलेबस जारी हो चुका है और जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए लंबे समय से तैयारी कर रहे हैं उन्हें बता दें कि यदि सिलेबस के बाहर कुछ और पढ़ रहे हैं तो है अच्छी बात है लेकिन इस सिलेबस में कुछ ऐसे टॉपिक दिए गए हैं जिनके बारे में बाहर से पढ़ना अपना कीमती समय खराब करना है। यहां पर आपको रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती 2024 के सभी विषय अनुसार सिलेबस की जानकारी दी गई है।

RRB ALP Recruitment 2024: एग्जाम पैटर्न 

  1. प्रथम चरण सीबीटी (सीबीटी-1)
  2. दूसरा चरण सीबीटी (सीबीटी-2)
  3. कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट
  4. दस्तावेज़ सत्यापन और
  5. मेडिकल परीक्षा
  1. Part-A
    • गणित
    • सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्कशक्ति
    • सामान्य विज्ञान
    • करंट अफेयर्स फॉर जनरल अवेयरनेस
    •  प्रश्नों की संख्या: 100
    • अंकों की संख्या: 100
    •  समय: 90 मिनट
  2. Part-B
    • संबंधित ट्रेड
    • प्रश्नों की संख्या: 75
    • अंकों की संख्या: 75
    • समय: 60 मिनट
  3. कुल
    • प्रश्नों की संख्या: 175
    • अंकों की संख्या: 175
    • समय: 2 घंटे और 30 मिनट

RRB ALP Recruitment 2024: CBT-1 Pattern

सीबीटी-1, केवल सीबीटी-2 के लिए उपयुक्त उम्मीदवारों को उनके सामान्यीकृत अंकों और योग्यता के आधार पर चयन करने के लिए आयोजित की जाने वाली एक स्क्रीनिंग परीक्षा होगी। जिसके अंकों की गणना अंतिम पैनल तैयार करते समय नहीं की जाएगी। ओबीसी/एससी/एसटी से संबंधित उम्मीदवारों को मानकों में छूट का लाभ उठाकर सीबीटी-2 के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है, इस भर्ती प्रक्रिया के सभी बाद के चरणों के लिए आयु सीमा को केवल उनके संबंधित आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए माना जाएगा।

सीबीटी-1 की परीक्षा की अवधि 60 मिनट निर्धारित है, जिसमें कुल 75 प्रश्न होंगे, प्रत्येक प्रश्न अधिकतम 1 अंक का होगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक की दर से नकारात्मक अंकन किया जाएगा। कई पालियों में आयोजित कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (सीबीटी) के लिए अंक सामान्यीकरण लागू किया जाएगा। पात्रता के लिए न्यूनतम उत्तीर्ण प्रतिशत विभिन्न श्रेणियों के लिए अलग-अलग है: यूआर और ईडब्ल्यूएस – 40%, ओबीसी (एनसीएल) – 30%, एससी – 30%, और एसटी – 25%। 

RRB ALP Syllabus 2024: कंप्यूटर आधारित परीक्षा-1

सीबीटी-1 अंतर्गत दिए गए प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे, जिनमें बहुविकल्पीय उत्तर होंगे और इनमें पाठ्यक्रम में उल्लिखित विषयों को शामिल करने की उम्मीद है। रेलवे असिस्टेंट लोको पायलटके पदों के लिए आयोजित की जाने वाली सीबीटी-1 परीक्षा के लिए सिलेबस इस प्रकार रहेगा- 

(A) Mathematics: Number system, BODMAS, Decimals, Fractions, LCM, HCF, Ratio and Proportion, Percentages, Mensuration, Time and Work; Time and Distance, Simple and Compound Interest, Profit and Loss, Algebra, Geometry and Trigonometry, Elementary Statistics, Square Root, Age Calculations, Calendar & Clock, Pipes & Cistern etc.

(B) Mental Ability: Analogies, Alphabetical and Number Series, Coding and Decoding, Mathematical operations, Relationships, Syllogism, Jumbling, Venn Diagram, Data Interpretation and Sufficiency, Conclusions and Decision Making, Similarities and Differences, Analytical reasoning, Classification, Directions, Statement – Arguments and Assumptions etc.

(C) General Science: The syllabus under this shall cover Physics, Chemistry and Life Sciences of 10th standard level.

(D) General Awareness: Current affairs, science & technology, sports, culture, personalities, economics, politics and other subjects of importance.

RRB ALP Recruitment 2024: CBT-2 Pattern

  1. सीबीटी-2 को दो भागों में विभाजित किया गया है: पार्ट-ए और पार्ट-बी। इसके लिए कुल समय को 2 घंटे और 30 मिनट का समय निर्धारित किया गया है, जिसमें कुल 175 प्रश्न शामिल हैं।
  2. Part-A:  इस खंड के लिए 90 मिनट का समय निर्धारित किया गया है और इसमें 100 प्रश्न शामिल हैं।
  3. Part-B: इस खंड में उम्मीदवारों को 60 मिनट मिलेंगे, जिसमें 75 प्रश्न होंगे।
  4. सीबीटी-1 की तरह, प्रति गलत जवाब के लिए प्रति 1/3 अंक की नकारात्मक अंकन लागू किया जाएगा।
  5. एक से अधिक पारीय बुलाई जाने वाली CBTs के लिए अंकों का मानकीकरण किया जाएगा।
  6. Part-A में, पात्रता के लिए न्यूनतम पास प्रतिशत विभिन्न श्रेणियों के लिए है:
    • यूआर और ईडब्ल्यूएस: 40%
    • ओबीसी (एनसीएल): 30%
    • एससी: 30%
    • एसटी: 25%

उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग के लिए केवल पार्ट-ए में प्राप्त अंकों को ही गिना जाएगा। इस भर्ती प्रक्रिया के आगे के चरणों में उम्मीदवार को कोई फर्क नहीं पड़ता कि समुदाय भाग-बी में अर्हक अंक (35%) सुरक्षित करने में सक्षम है।

RRB ALP Syllabus 2024: कंप्यूटर आधारित परीक्षा (Part-A)

(A) Mathematics: Number system, BODMAS, Decimals, Fractions, LCM, HCF, Ratio and Proportion, Percentages, Mensuration, Time and Work; Time and Distance, Simple and Compound Interest, Profit and Loss, Algebra, Geometry and Trigonometry, Elementary Statistics, Square Root, Age Calculations, Calendar & Clock, Pipes & Cistern etc.

(B) General Intelligence and Reasoning: Analogies, Alphabetical and Number Series, Coding and Decoding, Mathematical operations, Relationships, Syllogism, Jumbling, Venn Diagram, Data Interpretation and Sufficiency, Conclusions and decision making, Similarities and differences, Analytical reasoning, Classification, Directions, Statement-Arguments and Assumptions etc.

(C) Basic Science and Engineering: The broad topics that are covered under this shall be Engineering Drawing (Projections, Views, Drawing Instruments, Lines, Geometric figures, Symbolic Representation), Units, Measurements, Mass Weight and Density, Work Power and Energy, Speed and Velocity, Heat and Temperature, Basic Electricity, Levers and Simple Machines, Occupational lSafety and Health, Environment Education, IT Literacy etc.

RRB ALP Syllabus 2024: कंप्यूटर आधारित परीक्षा (Part-B)

  1. कंप्यूटर आधारित परीक्षा का भाग-बी केवल एक योग्यता परीक्षा है और इसमें प्रशिक्षण महानिदेशालय (डीजीटी) द्वारा निर्धारित विभिन्न व्यापार पाठ्यक्रम से प्रश्न होंगे।
  2. ध्यान दें: योग्यता प्रतिशत – श्रेणी/समुदाय के सभी उम्मीदवारों के लिए 35%।
  3. विभिन्न ट्रेडों का पाठ्यक्रम: कृपया विभिन्न तकनीकी ट्रेडों के पाठ्यक्रम के लिए प्रशिक्षण महानिदेशालय (जीओआई) की वेबसाइट (https://dgt.gov.in) देखें। 
  4. आईटीआई/ट्रेड अप्रेंटिसशिप योग्यता वाले उम्मीदवारों को अपने ट्रेड से संबंधित प्रश्नों वाले अनुभाग में उपस्थित होना होगा। 

Electrical Engineering: Electrician, Instrument Mechanic, Wireman, Armature & Coil Winder, Refrigeration and Air-conditioning Mechanic.

Electronics Engineering: Electronics Mechanic, Mechanic (Radio & TV).

Mechanical Engineering: Fitter, Mechanic (Motor Vehicle), Tractor Mechanic, Mechanic (Diesel), Turner, Machinist, Refrigeration and Air-conditioning Mechanic, Heat Engine, Millwright / Maintenance Mechanic.

Automobile Engineering: Mechanic (Motor Vehicle), Tractor Mechanic, Mechanic (Diesel), Heat Engine, Refrigeration and Air-conditioning Mechanic.

About India Govt News
Photo of author
IGN एक ब्लॉगर है जो नौकरी समाचार और करियर विकास से संबंधित सभी चीजों में गहरी रुचि रखता है। इनके द्वारा देश में सरकारी अथवा प्राइवेट सेक्टर में नौकरी के लिए जारी नोटिफिकेशन और अन्य जानकारियां आम जनता और युवाओं तक वेबसाइट के माध्यम से पहुंचाई जाती है।

For Feedback - admin@indiagovtnews.in