RSCIT 2024 Answer Key: आरएससीआईटी द्वारा 21 जनवरी 2024 को सुबह 10:00 निर्धारित परीक्षा सेंटर पर परीक्षा का आयोजन किया गया। यह परीक्षा 1 घंटे की थी। जो 11:00 समाप्त हो गई। अब परीक्षा देने के बाद अभ्यर्थी अपने पेपर के सारे उत्तर जांचने के लिए उत्तर कुंजी का इंतजार कर रहे हैं, हालांकि बोर्ड ने ऑफिशियल आंसर की अभी तक जारी नहीं की है। पिछले वर्ष में हुए एग्जाम के आधार पर हम यह कह सकते हैं की ऑफिशियल आंसर की अगले सप्ताह तक जारी की जा सकती है।
हमारे द्वारा इस आर्टिकल में पेपर में पूछे गए सभी 35 प्रश्नों का उत्तर उपलब्ध करवाया गया है यहां से आप अपने अंको का अनुमान लगा सकते हैं।
RSCIT 2024 Answer Key: 21 January 2024 Latest Update
स्टेट सर्टिफिकेट कॉस्ट इन इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी (RSCIT) के लिए वर्ष 2024 में परीक्षा का आयोजन 21 जनवरी को करवाया गया। यह परीक्षा सुबह 10:00 बजे प्रारंभ हुई और 11:00 बजे समाप्त हुई। सभी उम्मीदवारों को अपने परीक्षा सेंटर पर निर्धारित समय से आधे घंटे पहले पहुंचना था। RSCIT Exam 2024 सफलतापूर्वक पूरा हुआ और अब एग्जाम होने के बाद सभी अभ्यर्थी उत्तर कुंजी ढूंढ रहे हैं अथवा इसका इंतजार कर रहे हैं।
आरएससीआईटी परीक्षा की उत्तर कुंजी का इंतजार करने वाले सभी उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि आरएससीआईटी की आधिकारिक उत्तर कुंजी शीघ्र ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। परीक्षा के तुरंत बाद, विभिन्न कोचिंग संस्थानों द्वारा जारी की जाने वाली उत्तर कुंजी आपको बहुत से सोशल मीडिया ग्रुप में मिल जाएगी।
RSCIT 2024 Passing Marks
अगर आप पेपर दे चुके हैं और आप अपने अंकों का अंदाजा हमारे द्वारा नीचे उपलब्ध करवाए गए उत्तर से लगा सकते हैं कि आपका एग्जाम में कितने मार्क्स आएंगे। इस परीक्षा में 30 में से 12 अंक प्राप्त करना आवश्यक है, जो व्यवहारिक परीक्षा के लिए मान्य है। लिखित परीक्षा में 70 में से 28 अंक प्राप्त करना भी आवश्यक है। इससे तात्कालिक तौर पर आपको कुल 100 में से कम से कम 40% अंक प्राप्त करना होगा। लिखित परीक्षा में 70 अंक होते है, जिसमें 35 प्रश्न होते हैं, और प्रत्येक प्रश्न 2 अंक होता है। यदि परीक्षा में आपके 14 प्रश्न सही हो जाते हैं, तो आप परीक्षा में पास हो जाएंगे।
RSCIT 2024 Answer Key: सभी प्रश्न और उनके विकल्प
1. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड 2010 में आप कैसे एक संख्या सांख्यकित सूची बना सकते हैं ?
A) प्रत्येक पंक्ति की शुरुआत में टैब कुंजी दबाकर।
(B) होम टैब पर बुलेट्स बटन का उपयोग करके।
(C) पाठ को चुनकर और लेआउट टैब से ‘लाइन नंबरिंग’ विकल्प का चयन करके।
(D) होम-टैब पर पैराग्राफ सेटिंग के तहत नंबरिंग बटन पर क्लिक करके
2. एक वेब ब्राउज़र का मुख्य उद्देश्य क्या है ?
(A) ईमेल भेजना
(B) ऑनलाइन खेल खेलना
(C) इंटरनेट पर वेबसाइट ब्राउज़ करना
(D) दस्तावेज़ बनाना
3. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में, नए वर्कशीट डालने के लिए कौनसी शॉर्टकट कुंजी संयुक्त किया जाता है ?
(A) Ctrl+N
(B) Ctrl+W
(C) Ctrl+Shift+n
(D) Ctrl+Alt+W
4. माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक में नए ईमेल बनाने के लिए शॉर्टकट कुंजी क्या है ?
(A) Ctrl+N
(B) Ctrl+E
(C) Ctrl+M
(D) Ctrl+Shift+M
5. विंडोज में एक रिस्टोर बिंदु का क्या उद्देश्य है ?
(A) व्यक्तिगत फाइलों का बैकअप बनाने के लिए
(B) सिस्टम को समस्याओं के मामले में पिछली स्थिति में पुनर्वापसी करने के लिए
(C) ऑपरेटिंग सिस्टम को अपग्रेड करने के लिए
(D) नए सॉफ्टवेयर अनुप्रयोग स्थापित करने के लिए
6. कंप्यूटर सुरक्षा के संदर्भ में DNS पॉइज़निंग का क्या उद्देश्य है ?
(A) हार्डवेयर पर डाटा को जानबूझकर खराब करना
(B) डोमेन नेम सिस्टम (DNS) में गलत जानकारी डालना
(C) नेटवर्क ट्रेफिक को गोपनीयता के लिए इंक्रिप्ट करना
(D) इंटरनेट कनेक्शन की गति में सुधार करना
7. साइबर सुरक्षा में फिशिंग हमले का प्रमुख लक्ष्य क्या है ?
(A) कंप्यूटर नेटवर्क्स की अनधिकृत पहुंच प्राप्त करना
(B) उपयोगकर्ता उपकरणों पर एंटीवायरस सॉफ्टवेयर स्थापित करना
(C) ऑनलाइन सुरक्षा के बारे में जागरूकता फैलाना
(D) व्यक्तियों को संवेदनशील जानकारी उजागर करने में मिलावट करना
8. ऑनलाइन शिक्षा के संदर्भ में MOOC का क्या अर्थ है ?
(A) मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्स
(B) मॉडन ऑनलाइन आउटरीच करिकुलम
(C) मोबाइल ऑफलाइन ओरिएंटेशन सेण्टर
(D) मल्टीमीडिया ओरिएंटेट ऑनलाइन सहयोग
9. दस्तावेज़ प्रसंस्करण और कंप्यूटर दृष्टि के क्षेत्र में OCR का क्या अर्थ है ?
(A) ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकग्निशन
(B) ऑनलाइन संवाद संकलन
(C) ओवरलैपिंग कैरेक्टर रेंडरिंग
(D) ऑब्जेक्ट क्लासिफिकेशन और रिकग्निशन
10. निम्नलिखित में से कौनसा ई-गवर्नेस सेवाओं के रूप में माना जाता सकता है ?
(A) ड्राइविंग लाइसेंस
(B) कार चलाना
(C) सब्जियां खरीदना
(D) टी-शर्ट प्रिंट करना
11. विंडोज में टास्क मैनेजर खोलने की शॉर्टकट कुंजी क्या है ?
(A) Ctrl+Alt+Del
(B) Ctrl+Shift+Esc
(C) Alt+F4
(D) Ctrl+Tab
12. गूगल ड्राइव, माइक्रोसॉफ्ट वन ड्राइव कौर ड्रॉप बॉक्स इसके उदाहरण हैं :
(A) ऑपरेटिंग सिस्टम
(B) सर्च इंजन
(C) नेटवर्क टोपोलॉजी
(D) क्लाउंड स्टोरेज सेवाएँ
13. मान लीजिए कि प्रत्येक पे के प्राप्तांक B2 से B7 cells में हैं। प्रत्येक पेपर के लिए अधिकतम अंक 100 हैं।एमएस-एक्सेल 2010 में प्रतिशत निर्धारित करने के लिए सही सूत्र क्या है ?
(A) =SUM(B2:B7)/600*100
(B) =600*100/SUM(B2:B7)
(C) =OBTAIN(B2:B7)/600*100
(D) ये सभी
14. एक ईमेल संदेश के ……… बॉक्स में पाप्तकर्ता ईमेल पता जोड़ते हैं तो संदेश की प्रति उस प्राप्तकर्ता को भेज दी जाती है और प्राप्तकर्ता का नाम संदेश के अन्य प्राप्तकर्ताओं को दिखाई नहीं देता है।
(A) To
(B) Cc
(C) Bcc
(D) Subject
15. डी.एन.एस. (DNS) सेवा……को……संबंधित में अनुवाद करती है।
(A) आईपी पता, डोमेन नाम
(B) डोमेननाम, आईपी पता
(C) क्लाइंट, सर्वर
(D) फोल्डर, फाइल
16. ई-मित्र पोर्टल के माध्यम से निम्नलिखित में से कौनसी सेवाओं का लाभ उठाया जा सकता है ?
(A) बिल भुगतान
(B) प्रमाण पत्र के लिए आवेदन
(C) शिकायत दर्ज करना
(D) ये सभी
17. नया दस्तावेज या विंडो खोलने की शॉर्टकट कुंजी क्पा है ?
(A) Ctrl+O
(B) Ctrl+S
(C) Ctrl+N
(D) Ctrl+P
18. एसएसओ पोर्टल निवासी के लॉगिन के माध्यम से किस सेवा का उपयोग किया जा सकता है ?
(A) वेब पोर्टल के माध्यम से ई-मित्र सेवाएँ
(B) राजस्थान संपर्क
(C) ई-सार्वजनिक वितरण प्रणाली
(D) ये सभी
19. ई-कॉमर्स वेबसाइट का कौनसा उदाहरण है ?
(A) ट्विटर
(B) फेसबुक
(C) अमेजन
(D) ये सभी
20. माईक्रोसॉफ़्ट पॉवरपॉइंट 2010 के एनीमेशन टैब में नियंत्रण समूह निम्नलिखित हैं :
(A) पूर्वावलोकन
(B) एनीमेशन
(C) समय
(D) यह सभी
21. एमएस-एक्सेल 2010 में एक चार्ट के तत्व निम्नलिखित हैं :
(A) चार्ट शीर्षक, लीजेंड, डेटा लेबल
(B) डेटा पॉइंट्स, डेटा सीरीज़, ग्रिडलाइन्स
(C) वैल्यू एक्सिस, कैटेगरी एक्सिस
(D) ये सभी
22. निम्नलिखित में से कौनसा एक ओपन सोर्स (सभी के लिए निःशुल्क) मोबाइल ओएस है ?
(A) विंडोज फोन ओएस
(B) एपल आईओएस
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
23. विंडोज़ 10 में Snap Assist का क्या उपयोग है ?
(A) स्नेप लेने के लिए
(B) स्क्रीन शोट लेने के लिए
(C) एक स्क्रीन पर एक से अधिक विंडो रन करवाना
(D) ये सभी
24. यदि आप एमएस एक्सेल 2010 में प्रिंटिंग के दौरान सभी पृष्ठों पर पंक्ति/कॉलम दोहराना चाहते हैं, तो आप इसका उपयोग कर सकते हैं :
(A) पेज ओरिएंटेशन
(B) पेज साइज़
(C) प्रिंट टाइटल्स
(D) स्केल टू फिट
25. माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपॉइंट 2010 प्रस्तुति के लिए डिफ़ॉल्ट फाइल एक्सटेंशन क्या है ?
(A) .pptx
(B) .ppt
(C) .pptm
(D) .pps
26. पॉवरपॉइंट 2010 स्लाइड में एक ऑब्जेक्ट पर कस्टम एनीमेशन कैसे लागू किया जा सकता है ?
(A) ऑब्जेक्ट पर राइट-क्लिक कीजिए और कॉन्टेक्स्ट मेनू से ‘कस्टम एनीमेशन’ का चयन कीजिए।
(B) रिबन में एनीमेशन टैब पर जाइए और गैलरी से कोई पूर्वनिर्धारित एनीमेशन चुनिए।
(C) ऑब्जेक्ट को चुनिए, फिर एनीमेशन पैन खोलने के लिए Ctrl+A दबाइए।
(D) फॉर्मेंट पेंटर का उपयोग करके एनीमेशन सेटिंग्स को दूसरे ऑब्जेक्ट से कॉपी कीजिए।
27. भारत के राष्ट्रीय भुगतान निगम द्वारा बनाया और लाँच किया गया है :
(A) Rupay
(B) Master
(C) Visa
(D) Mestro
28. एक्सेल 2010 में, किस फ़ंक्शन का उपयोग रेंज में सबसे अधिक मूल्य ढूँढने के लिए किया जाता है ?
(A) MAX ( )
(B) HIGH ( )
(C) TOP ( )
(D) PEAK( )
29. राजस्थान में प्रमुख ई-गवर्नेंस पहले कौनसी हैं ?
(A) राज मेघ
(B) राज नेट
(C) राज सेवा द्वार
(D) ये सभी
30. ई-मेल संप्रेषण में प्रयोग आने वाले ‘BCC’ का विस्तारित रूप है :
(A) ब्लू कार्बन कॉपी
(B) ब्लाइंड कार्बन कॉपी
(C) ब्लैक कार्बन कॉपी
(D) बैक कार्बन कॉपी
31. एक्सेल 2010 में ‘फॉर्मेट सेल्स’ डायलॉग बॉक्स खोलने के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट क्या है ?
(A) Ctrl+F
(B) Ctrl+Alt+F
(C) Ctrl+1
(D) Ctrl+Shift+F
32. एक्सेल 2010 में ‘VLOOKUP’ फ़ंक्शन क्या काम करता है ?
(A) एक रेंज के पहले स्तम्भ में एक मूल्य की खोज करता है और उसी पंक्ति से दूसरे स्तम्भ में संबंधित मूल्य को लौटाता है।
(B) कक्षों की एक रेंज का योग करता है।
(C) एक रेंज में एक विशिष्ट स्थिति को पूरा करने
वाली सेलों की संख्या गणना करता है।
(D) सेलों की एक रेंज में मूल्यों को गुणा करता है।
33. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड 2010 में, कौनसी रिबन टैब में टेकस्ट को स्वरूपित करने, फॉन्ट बदलने और पैराग्राफ सेटिंग्स को समायोजित करने के आदेश होते हैं ?
(A) होम
(B) इन्सर्ट
(C) पेज लेआउट
(D) रेफरेंसेस
34. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड 2010 में पेज ब्रेक कैसे डाला जा सकता है ?
(A) एंटर कुंजी को कई बार दबाइए।
(B) पेज लेआउट टैब पर जाइए और ‘ब्रेक्स’ पर क्लिक कीजिए, फिर ‘पेज’ चुनिए।
(C) Ctrl+P दबाइए।
(D) इंसर्ट टैब का उपयोग कीजिए और विकल्पों से ‘न्यू पेज’ का चयन कीजिए।
35. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड 2010 में ‘फाइंड और रिप्लेस’ सुविधा का उद्देश्य क्या है ?
(A) चयनित पाठ का फॉन्ट स्टाइल बदलना।
(B) दस्तावेज़ में विशिष्ट शब्दों या वाक्यों की खोज करना और उन्हें नए पाठ से बदलना!
(C) दस्तावेज़ में हाइपरलिंक डालना।
(D) पूरे दस्तावेज़ की पंक्ति (लाइन) स्पेसिंग समायोजित करना।
RSCIT Answer Key 2024: 21 जनवरी 2024 पेपर के उत्तर
1. (D) होम-टैब पर पैराग्राफ सेटिंग के तहत नंबरिंग बटन पर क्लिक करके
2. (C) इंटरनेट पर वेबसाइट ब्राउज़ करना
3. (C) Ctrl+Shift+n
4. (C) Ctrl+M
5. (B) सिस्टम को समस्याओं के मामले में पिछली स्थिति में पुनर्वापसी करने के लिए
6. (B) डोमेन नेम सिस्टम (DNS) में गलत जानकारी डालना
7. (D) व्यक्तियों को संवेदनशील जानकारी उजागर करने में मिलावट करना
8. (A) मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्स
9. (A) ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकग्निशन
10. (D) ये सभी
11. (B) Ctrl+Shift+Esc Alternative (A) Ctrl+Alt+Del
12. (D) क्लाउड स्टोरेज सेवाएँ
13. (A) =SUM(B2:B7)/600*100
14. (C) Bcc
15. (B) डोमेननाम, आईपी पता
16. (D) ये सभी
17. (C) Ctrl+N
18. (D) ये सभी
19. (C) अमेजन
20. (D) यह सभी
21. (D) ये सभी
22. (D) इनमें से कोई नहीं
23. (C) एक स्क्रीन पर एक से अधिक विंडो रन करवाना
24. (D) स्केल टू फिट का उपयोग
25. (A) .pptx
26. (A) ऑब्जेक्ट पर राइट-क्लिक कीजिए और कॉन्टेक्स्ट मेनू से ‘कस्टम एनीमेशन’ का चयन कीजिए।
27. (A) Rupay
28. (A) MAX ( )
29. (D) ये सभी
30. (B) ब्लाइंड कार्बन कॉपी
31. (C) Ctrl+1
32. (A) एक रेंज के पहले स्तम्भ में एक मूल्य की खोज करता है और उसी पंक्ति से दूसरे स्तम्भ में संबंधित मूल्य को लौटाता है।
33. (A) होम
34. (B) पेज लेआउट टैब पर जाइए और ‘ब्रेक्स’ पर क्लिक कीजिए, फिर ‘पेज’ चुनिए।
35. (B) दस्तावेज़ में विशिष्ट शब्दों या वाक्यों की खोज करना और उन्हें नए पाठ से बदलना!