होम

ताज़ा न्यूज़

फॉलो करें

स्टोरीज़

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SBI Probationary Officer Recruitment 2023 एसबीआई पो (प्रोबेशनरी ऑफिसर) के 2000 पदों पर Notification जारी

SBI Probationary Officer Recruitment 2023: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों पर भर्ती का विस्तृत Notification जारी किया है। एसबीआई प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती 2023 के लिए आवेदन ...

By India Govt News

Published On: 14 September 2023 - 8:56 PM
Follow Us
SBI Probationary Officer Recruitment 2023

SBI Probationary Officer Recruitment 2023: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों पर भर्ती का विस्तृत Notification जारी किया है। एसबीआई प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती 2023 के लिए आवेदन का माध्यम ऑनलाइन रखा है इसके लिए ऑनलाइन आवेदन जल्द 07 September 2023 को शुरू होंगे तथा 27 September 2023 तक चलेंगे।

एसबीआई प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती 2023 का ऑफिशल नोटिफिकेशन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है। उम्मीदवार भर्ती में आवेदन करने से पूर्व उस ऑफिशल नोटिफिकेशन से सारी जानकारियां अवश्य पढ़ ले। एसबीआई प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती 2023 से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां जैसे आयु सीमा, आवेदन की शुल्क, शैक्षणिक योग्यता संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दी गई है।

SBI Probationary Officer Recruitment 2023

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर के 2000 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके तहत SC केटेगरी के लिए 300 पद, ST कैटेगरी के लिए 150 पद, OBC कैटेगरी के लिए 540 पद, EWS  केटेगरी के लिए 200 पद और Gen कैटेगरी के लिए 810 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है।

SBI Probationary Officer Recruitment 2023 Notification

एसबीआई द्वारा पीओ के 2000 पदों पर युवाओं के आवेदन हेतु 06 September 2023 को SBI Probationary Officer Recruitment 2023 Notification जारी किया है। एसबीआई प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती 2023 के लिए उम्मीदवार @sbi.co.in के माध्यम से अपना ऑनलाइन आवेदन सबमिट कर सकते हैं। एसबीआई प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन डाउनलोड करने की डायरेक्ट लिंक नीचे दी गई जहां से आप ऑफिशल नोटिफिकेशन डाउनलोड करके उसे अच्छी तरीके से पढ़ें।

Organisationस्टेट बैंक ऑफ इंडिया 
Name of Postप्रोबेशनरी ऑफिसर
Advertisement CRPD/PO/2023-24/19
Total Posts2000
Pay Rs. 41,960/ (Starting)
LocationIndia
Mode Of Applyऑनलाइन
Application Start07 सितंबर 2023
Last Date27 सितंबर 2023
Job CategoryBank Jobs
Official Websitesbi.co.in

SBI Probationary Officer Vacancy 2023

एसबीआई प्रोबेशनरी ऑफिसर रिक्रूटमेंट 2023 के लिए जारी किए गए ऑफिशल नोटिफिकेशन के अनुसार बोर्ड ने SBI Probationary Officer Recruitment 2023 Notification Pdf कुल 2000 पदों पर जारी किया है।

S.No.CategoryVacancies
1SC300
2ST150
3OBC540
4EWS200
5Gen810
Total2000

SBI Probationary Officer Recruitment 2023 Age Limit

एसबीआई प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के लिए निम्नलिखित आयु संबंधित सीमाएं निर्धारित की गई है-

  • Minimum Age Limit: 21 Years
  • Maximum Age Limit: 30 Years
  • सरकार द्वारा आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।
  •  उम्मीदवारों की आयु की गणना 01-04-2023 को आधार मानकर की जाएगी।

SBI Probationary Officer Recruitment 2023 Application Fee

एसबीआई प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती 2023 के लिए सामान्य (अनारक्षित) और क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक के लिए 750 रुपए और नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार की आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना है।

श्रेणीआवेदन शुल्क
Gen/OBC/EWS (क्रीमी लेयर)Rs. 750/-
SC/ST/OBC/EWS (NCL)/PwDN/A
  • इसके लिए पेमेंट का माध्यम ऑनलाइन रहेगा जिसमें डेबिट कार्ड, यूपीआई और नेट बैंकिंग के थ्रू आप पेमेंट कर सकते हैं।

SBI Probationary Officer Recruitment 2023 Eligibility Criteria

एसबीआई प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती 2023 में आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास नीचे दी गई योग्यताएं होनी चाहिए-

Graduation in any discipline from a recognized University or any equivalent qualification recognized as such by the Central Government. 

  • Those who are in the Final Year/ Semester of their Graduation may also apply provisionally subject to the condition that, if called for interview, they will have to produce proof of having passed the graduation examination on or before 31.12.2023. 
  • Candidates having Integrated Dual Degree (IDD) certificate should ensure that the date of passing the IDD is on or before 31.12.2023. 
  • Candidates possessing qualifications such as Medical, Engineering, Chartered Accountant, Cost Accountant etc. would also be eligible. 

SBI Probationary Officer Recruitment 2023 Selection Process

प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रिलिमनरी एग्जामिनेशन (Phase-1) क्लियर करने के बाद उम्मीदवार का मेन एग्जामिनेशन (Phase-2) होगा। जिसके बाद उम्मीदवार का Phase-III में Candidate का साइकोमेट्रिक टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन, ग्रुप एक्सरसाइज और इंटरव्यू होगा।

  • Phase-I (Preliminary Examination)
  • Phase-II (Main Examination)
  • Phase-III (Psychometric Test, Group Discussion, Group Exercise & Interview)

SBI PO Recruitment 2023 Preliminary Examination

एसबीआई पो प्रिलिमनरी एग्जामिनेशन के लिए 100 ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन रहेंगे जो प्रत्येक 1 अंक के होंगे। यह सेक्शन कुल 3 भागों में बंटा हुआ होगा जो निम्नानुसार है

S.No.Name of testNo. of Questions MarksDuration
1English Language30Total Maximum Marks 10020 minutes 
2Quantitative Aptitude 3520 minutes
3Reasoning Ability3520 minutes
Total1001 Hour

SBI PO Recruitment 2023 Main Examination

एसबीआई पो के मैन एग्जामिनेशन में 200 मार्क्स का ऑब्जेक्टिव टेस्ट और 50 मार्क्स का डिस्क्रिप्टिव टेस्ट होगा।

(i) Objective Test

ऑब्जेक्टिव टेस्ट की समय सीमा 3 घंटे होगी जिसमें 4 सेक्शन होंगे जिनके 200 अंक होंगे।

TestName of the test No. of Qs. Max. MarksDuration 
IReasoning & Computer Aptitude 405050 minutes
IIData Analysis & Interpretation 305045 minutes 
IIIGeneral/ Economy/ Banking Awareness506045 minutes 
IVEnglish Language354040 minutes
Total1552003 hours

(ii) Descriptive Paper 

TestName of the test No. of Qs. Max. MarksDuration 
IEnglish Language (Letter Writing & Essay)25030 minutes

Grand Total
250

SBI PO Recruitment 2023 Psychometric Test 

Test StructureGroup ExerciseInterviewTotal
Maximum Marks 203050

Final Selection Of SBI PO Recruitment 2023

जिन उम्मीदवारों ने Phase-II और Phase-III को अलग-अलग क्वालीफाई किया हो।

TestMain ExamGroup Exercise & InterviewTotal
Maximum Marks25050300
Normalized Marks7525100

SBI Probationary Officer Recruitment 2023 Salary

एसबीआई प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती 2023 में चयनित होने वाले उम्मीदवारों के लिए Rs. 41,960/- की शुरुआती सैलरी रहेगी।

SBI Probationary Officer Recruitment 2023 Apply Online

एसबीआई प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती 2023 के लिए उम्मीदवार अपना ऑनलाइन आवेदन किस प्रकार कर सकते हैं इस संबंध में सभी जानकारियां विस्तार पूर्वक नीचे उपलब्ध करवा दी गई है, जिससे उम्मीदवार अपना ऑनलाइन आवेदन एसबीआई प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती 2023 के लिए कर सकता है-

  1. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट https://sbi.co.in/ पर विजिट करना होगा।
  2. जहां उम्मीदवार को कॉर्नर में Recruitment/Career का ऑप्शन दिखाई देगा ।
  3. उसके बाद उम्मीदवार को Recruitment of Probationary Officer के लिंक पर क्लिक करना है ।
  4. वहां उम्मीदवार को Apply Online के बटन के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाना है ।
  5. आपके सामने आवेदन खुल जाएगा जिसमें उसकी सारी जानकारियां पहले ध्यान पूर्वक पढ़ ले ।
  6. जिसके बाद अपने ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स के अनुसार सारी जानकारियां देनी है ।
  7. उसके बाद आपसे विभाग सही फॉर्मेट में आपकी सिगनेचर फोटो और अन्य जानकारियां अपलोड करने होंगे ।
  8. सारी जानकारी fill करने के बाद आपको Submit बटन पर क्लिक कर देना है।
  9. आवेदन सबमिट होने के बाद आपको अपने आवेदन पत्र का एक प्रिंट आउट निकाल लेना है जिसका उपयोग आप एडमिट कार्ड निकालने के टाइम कर सकते हैं।

SBI Probationary Officer Recruitment 2023 Important Links

SBI Probationary Officer Recruitment 2023 Application Begins07 September 2023
SBI Probationary Officer Recruitment 2023 Last Date27 September 2023
ऑफिशल नोटिफिकेशनClick Here
ऑनलाइन आवेदनClick Here
आधिकारिक वेबसाइटClick Here
टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करेंClick Here
  1. What is the medium of application for SBI Probationary Officer Recruitment 2023?

    The mode of applying for SBI Probationary Officer Recruitment 2023 is online.

  2. What is the last date to apply for SBI Probationary Officer Recruitment 2023?

    The last date to apply for SBI Probationary Officer Recruitment 2023 is 27 September 2023.

  3. What is the Salary for SBI Probationary Officer Recruitment 2023?

    For SBI Probationary Officer Recruitment 2023, candidates will be given a monthly salary of Rs. 41,960/-.

About India Govt News
Photo of author
IGN एक ब्लॉगर है जो नौकरी समाचार और करियर विकास से संबंधित सभी चीजों में गहरी रुचि रखता है। इनके द्वारा देश में सरकारी अथवा प्राइवेट सेक्टर में नौकरी के लिए जारी नोटिफिकेशन और अन्य जानकारियां आम जनता और युवाओं तक वेबसाइट के माध्यम से पहुंचाई जाती है।

For Feedback - admin@indiagovtnews.in