SSC Constable GD Exam 2025: एसएससी जीडी 2025 की रिवाइज्ड एग्जाम डेट जारी, 4 फरवरी से शुरू होगी परीक्षा

By Team India Govt News

Published on:

Follow Us
SSC Constable GD Exam 2025
---Advertisement---

SSC Constable GD Exam 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 की संशोधित तिथियां जारी कर दी हैं। यह परीक्षा 4 फरवरी 2025 से 25 फरवरी 2025 के बीच आयोजित होगी। आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी शेड्यूल के अनुसार परीक्षा देशभर के विभिन्न केंद्रों पर कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी सहित 13 भाषाओं में होगी। इस भर्ती के तहत कुल 39,481 पदों पर भर्तियां की जाएंगी, जिसमें बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, एसएसबी, आईटीबीपी, एसएसएफ और असम राइफल्स जैसे सुरक्षा बल शामिल हैं।

एसएससी जीडी परीक्षा तिथियां और शेड्यूल

एसएससी जीडी के संशोधित शेड्यूल के अनुसार, परीक्षा 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12, 13, 17, 18, 19, 20, 21 और 25 फरवरी 2025 को आयोजित होगी। पहले यह परीक्षा 4 से 25 फरवरी तक की जानी थी, लेकिन कुछ तारीखों में बदलाव किया गया है। इस एग्जाम में सफल उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा, शारीरिक मापतौल परीक्षा, मेडिकल एग्जाम और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में हिस्सा लेना होगा।

एसएससी जीडी परीक्षा पैटर्न

एसएससी जीडी कांस्टेबल की यह परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप की होगी और इसमें चार सेक्शन होंगे- सामान्य बुद्धि और तर्क, सामान्य ज्ञान और जागरूकता, प्रारंभिक गणित, तथा हिंदी और अंग्रेजी। प्रत्येक सही उत्तर के लिए दो अंक मिलेंगे, जबकि गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे। परीक्षा हिंदी, अंग्रेजी और 11 अन्य भाषाओं में आयोजित होगी।

SSC GD के एडमिट कार्ड कब जारी होंगे?

इस भर्ती में कुल 39,481 पदों के लिए लगभग 52 लाख से अधिक युवाओं ने आवेदन किया है। यानी प्रत्येक पद के लिए 133 उम्मीदवार दावेदारी कर रहे हैं। बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, एसएसबी, आईटीबीपी, एसएसएफ, असम राइफल्स और नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) में अलग-अलग पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, शारीरिक मापतौल परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर होगा। फाइनल मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी, जबकि पीईटी और पीएसटी केवल क्वालिफाइंग होंगे।

SSC GD एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जनवरी 2025 के अंत तक जारी कर दिए जाएंगे। उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बिना एडमिट कार्ड के किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2025 से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विस्तृत नोटिस देख सकते हैं।

एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा 2025 ऑफिशियल नोटिफिकेशन

About Team India Govt News
Photo of author
India Govt News पोर्टल पर एक अनुभवी टीम काम कर रही हैं जिनके पास नौकरी समाचार और करियर से संबंधित सभी चीजों में गहरी रुचि हैं। इनके द्वारा देश में सरकारी अथवा प्राइवेट सेक्टर में नौकरी के लिए जारी नोटिफिकेशन और अन्य जानकारियां आम जनता और युवाओं तक वेबसाइट के माध्यम से पहुंचाई जाती है।

For Feedback - admin@indiagovtnews.in

Related News