होम

ताज़ा न्यूज़

फॉलो करें

स्टोरीज़

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Update Photo in Voter ID Card: घर बैठे फ्री में अपने Voter ID Card में अपनी फोटो अपडेट करें

Update Photo in Voter ID Card: वोटर आईडी कार्ड सरकार द्वारा जारी किया गया एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसके माध्यम से आप देश की मतदाता सूची में जुड़े रहते हैं। ...

By India Govt News

Published On: 11 April 2024 - 1:14 PM
Follow Us
Update Photo in Voter ID Card

Update Photo in Voter ID Card: वोटर आईडी कार्ड सरकार द्वारा जारी किया गया एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसके माध्यम से आप देश की मतदाता सूची में जुड़े रहते हैं। इसे आप अपने आइडेंटिफिकेशन डॉक्यूमेंट के तौर पर उसे करते हैं। वोटर आईडी कार्ड में आपकी फोटो किसी भी कारणवश खराब आने के कारण आप उसे बदलना चाहते हैं और बदलने के लिए आपको बाहर जाने का समय नहीं मिल रहा है। लेकिन आप अब अपने वोटर आईडी कार्ड को घर बैठे ही अपने मोबाइल अथवा कंप्यूटर से अपडेट (Update Photo in Voter ID Card) कर सकते हैं उसमें अपनी फोटो को चेंज कर सकते हैं जिसके लिए आपको यह आर्टिकल पूरा पढ़ना होगा।

Update Photo in Voter ID Card (वोटर आईडी कार्ड में ऐसे करें फोटो अपडेट)

अगर आप अपनी वोटर आईडी कार्ड में अपनी पुरानी फोटो को अपडेट कर नई फोटो लगाना चाहते हैं तो आप यह खुद घर बैठे कर सकते हैं। आपके वोटर आईडी कार्ड में फोटो अपडेट करने के लिए नीचे दिए गए चरण फॉलो करने होंगे-

  • सबसे पहले आपको मतदाता सेवा पोर्टल के आधिकारिक वेबसाइट voters.eci.gov.in पर जाना होगा।
  • यदि आपका मतदाता पोर्टल पर अकाउंट नहीं है तो आपको कॉर्नर में Sign Up बटन पर क्लिक करना है।
Update Photo in Voter ID Card
Update Photo in Voter ID Card
  • उसके बाद आपको अपनी मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और कैप्चा कोड डालकर रिक्वेस्ट ओटीपी पर क्लिक कर देना है।
Update Photo in Voter ID Card
Update Photo in Voter ID Card
  • ओटीपी वेरीफाई करके आपको पासवर्ड क्रिएट कर लेना है।
  • उसके बाद आपको Log In बटन पर क्लिक करना होगा।
  • आपको अपनी एपिक नंबर अथवा मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लेना है।
Update Photo in Voter ID Card
Update Photo in Voter ID Card
  • इसके बाद आपके सामने डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा।
  • होम पेज पर आपको फिल फॉर्म 8 के बटन पर क्लिक करना है।
Update Photo in Voter ID Card
Update Photo in Voter ID Card
  • जिसके बाद आपके सामने एक पॉप अप आएगा, जिसमें आपसे पूछा जाएगा कीआप किसका Voter ID Update करना चाहते हो।
  • उसके बाद आप Other Elector ऑप्शन पर क्लिक करके अपना वोटर आईडी कार्ड नंबर डाल देना है।
Update Photo in Voter ID Card
Update Photo in Voter ID Card
  • आपके सामने बहुत से ऑप्शन ओपन हो जाएंगे, जिसमें से आपको Correction of Entries in Existing Electoral Roll पर क्लिक कर अपनी फोटो अपडेट कर सकते हो।
Update Photo in Voter ID Card
Update Photo in Voter ID Card
  • अब आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा जिसमें A-Section में आपकी डिटेल्स दी होगी, जिसे वैसे का वैसा ही छोड़ दे।
Update Photo in Voter ID Card
Update Photo in Voter ID Card
  • B-Section में आपको अपना आधार नंबर डालकर Next कर देना है।
Update Photo in Voter ID Card
Update Photo in Voter ID Card
  • आगे सिलेक्शन का पेज ओपन होगा जिसमें आपको क्या अपडेट करना है उसका चुनाव कर ले।
  • आपको वोटर आईडी कार्ड में फोटो अपडेट करना है तो फोटो का चुनाव करें और नीचे अपनी फोटोग्राफ अपलोड कर दे। 
Update Photo in Voter ID Card
Update Photo in Voter ID Card
  • इसके बाद डिक्लेरेशन फॉर्म में जगह का नाम डालकर नेक्स्ट कर देना है।
Update Photo in Voter ID Card
Update Photo in Voter ID Card
  • लास्ट में कैप्चा कोड भरकर रिव्यू एंड सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।
  • यहां आपके सामने भरा गया पूरा एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा जिसमें आप सारी जानकारी देख सकते हैं।
  • जिसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर, फॉर्म सबमिट कर दे।
  • फार्म के सबमिट होने के बाद आपके सामने रेफरेंस नंबर और रिसिप्ट डाउनलोड करने के लिए आ जाएगी।
Update Photo in Voter ID Card
Update Photo in Voter ID Card
  • इस रेफरेंस नंबर को नोट कर ले, आपकी फोटो अपडेट करने की रिक्वेस्ट सबमिट हो चुकी है।

How to Check Voter ID Card Application Status

अपने अपडेट किए हुए वोटर आईडी कार्ड का स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको यह स्टेप्स फॉलो करने हैं-

  • आपको वोटर सर्विस पोर्टल के आधिकारिक वेबसाइट voters.eci.gov.in पर आ जाना है।
  • जान रहे हैं कि आप सबसे पहले पोर्टल के डैशबोर्ड परलॉगिन कर ले।
  • इसके बाद कॉर्नर में आपको ट्रेक एप्लीकेशन स्टेटस का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक कर दें।
Check Voter ID Card Application Status
Check Voter ID Card Application Status
  • यहां आपको आपके एप्लीकेशन का रेफरेंस नंबर और राज्य का चुनाव करना है।
Check Voter ID Card Application Status
Check Voter ID Card Application Status
  • इसके बाद आप सामने आपकी एप्लीकेशन का करंट स्टेटस ओपन हो जाएगा।

About India Govt News
Photo of author
IGN एक ब्लॉगर है जो नौकरी समाचार और करियर विकास से संबंधित सभी चीजों में गहरी रुचि रखता है। इनके द्वारा देश में सरकारी अथवा प्राइवेट सेक्टर में नौकरी के लिए जारी नोटिफिकेशन और अन्य जानकारियां आम जनता और युवाओं तक वेबसाइट के माध्यम से पहुंचाई जाती है।

For Feedback - admin@indiagovtnews.in