Assam Police Constable Recruitment 2024 10वीं युवाओं के लिए असम पुलिस कांस्टेबल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

By India Govt News

Updated on:

Follow Us
Assam Police Constable Recruitment 2024
---Advertisement---

Assam Police Constable Recruitment 2024: असम पुलिस में कांस्टेबल (ग्रेड-III) के 269 पदों पर आवेदन के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है। असम पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 के नोटिफिकेशन के अनुसार ऑनलाइन आवेदन 1 फरवरी से 15 फरवरी 2024 के बीच किए जाएंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आखिरी तारीख तक या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट slprbassam.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इससे आवेदन संबंधित सारी महत्वपूर्ण जानकारियां जिनमें योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क सम्मिलित है, विस्तृत रूप में नीचे दी गई हैं।

Assam Police Constable Recruitment 2024 (असम पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024)

स्टेट लेवल पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड गुवाहाटी द्वारा 25 जनवरी 2024 को पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन जारी किया। इस भर्ती में जिन उम्मीदवारों की उम्र 18 से 40 वर्ष है वह ऑनलाइन रूप से आवेदन करने के योग्य है। असम पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 269 पदों पर किए जाएंगे। यह ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 फरवरी से 15 फरवरी 2024 तक चलेगी।

Assam Police Constable Notification 2024 के अनुसार पुलिस कांस्टेबल के 269 पदों में से 82 पद जनरल श्रेणी के लिए, 45 पद ओबीसी श्रेणी के लिए, 17 पद अनुसूचित जाति, 101 पद अनुसूचित जनजाति और 05 पद एक्स सर्विसमैन श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए रखे हैं। 

श्रेणी अनुसार पदों का विवरण

CategoryMaleFemaleTotal
Unreserved582182
OBC/MOBC451964
SC12517
ST (P)17724
ST (H) 542377
Grand Total18678264

Reservation For Ex-Serviceman

CategoryAllotted Posts
Unreserved2
OBC/MOBC1
ST (P)1
ST (H)1
Grand Total5

Age Limit

असम पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए जो उम्मीदवार आवेदन कर रहे हैं, उनकी न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष होनी चाहिए। अर्थात उम्मीदवार का जन्म 1 जनवरी 2006 से 1 जनवरी 1984 के बीच हुआ होना चाहिए। आयु की गणना 01 जनवरी 2024 को आधार मानकर की जाएगी और साथ में आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में नियम अनुसार छूट भी मिलेगी।

  • एससी और एसटी (P&H) श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में 5 वर्ष की छूट।
  • OBC/MOBC श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में 3 वर्ष की छूट।
  • एक्स सर्विसमैन श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु में 2 वर्ष की अतिरिक्त छूट।

Application Fee

इस भर्ती में पुलिस कांस्टेबल के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों से किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।

Eligibility

आवेदन करने वाला उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल पास होना चाहिए और साथ में उम्मीदवारके पास होमगार्ड या एनसीसी सर्टिफिकेट होना चाहिए।

Salary

असम पुलिस कांस्टेबल के इन पदों पर चयनित होने वाली उम्मीदवारों को Rs. 14000 से 60500 तक का मासिक वेतन 5600 ग्रेड पे के साथ दिया जाएगा।

Selection Process

अगर बोर्ड आवेदकों द्वारा भरे गए एप्लीकेशन फॉर्म सही पता है तो उन्हें PST और PET के लिए बुलाता है। उम्मीदवारों के चयन के लिए लिखित परीक्षा का भी आयोजन किया जाएगा। 

Test ComponentDetails
a) Written Test Format100 multiple choice questions on an OMR answer sheet
Each correct answer earns half a mark
Total marks for the Written Test: 50
No negative marking
b) Subjects Coveredi. Elementary Arithmetic
ii. General English
iii. Logical reasoning/Mental ability
iv. Assam’s History, Geography, Polity, Economy
v. General Awareness/General Knowledge and current affairs
c) Languages for Question PaperAssamese/ Bodo/ Bengali/ English
d) Written Test LocationGuwahati
e) Date and Venue NotificationTo be notified in due course

Physical Standard Test (PST)

पुलिस कांस्टेबल के पदों के लिए पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों की फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट की न्यूनतम शारीरिक अर्हता निम्नानुसार है:

(क) ऊंचाई
क्र. सं.श्रेणीपुरुष
(न्यूनतम)
महिला
(न्यूनतम)
1GEN/MOBC/OBC/EWS/SC162.56 सेमी154.94 सेमी
2ST (P) / ST (H)160.02 सेमी152.40 सेमी
(ख) सीने की माप (केवल पुरुष उम्मीदवारों के लिए)
क्र. सं.श्रेणीबिना फुलायेफुलाने पर
1GEN/ SC/ OBC/ MOBC/ SC/ ST (P)80 सेमी 85 सेमी
2ST (H)78 सेमी83 सेमी

Physical Efficiency Test (PET)

जो उम्मीदवार PST क्लियर कर देते हैं उन्हें PET के लिए बुलाते हैं। फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट कल 40 अंकों का रहेगा। इसमें उम्मीदवारों के लिए दो इवेंट रहेंगे।

For Male Candidates

Race: 14 मिनट में 3200 मीटर की दौड़ पास करनी होगी।

Long Jump: लॉन्ग जंप के लिए कम से कम 335 सेंटीमीटर लंबी जंप करना आवश्यक है। प्रतियोगी को 3 मौके मिलेंगे और उनमें से सबसे लंबा जंप जो सबसे नजदीकी पूर्ण सेंटीमीटर में होगा, उसे आंकित करके उसे मार्क्स प्रदान किए जाएंगे।

For Female Candidates

Race: 08 मिनट में 1600 मीटर की दौड़ पास करनी होगी।

Long Jump: लॉन्ग जंप के लिए कम से कम 244 सेंटीमीटर लंबी जंप करना आवश्यक है। प्रतियोगी को 3 मौके मिलेंगे और उनमें से सबसे लंबा जंप जो सबसे नजदीकी पूर्ण सेंटीमीटर में होगा, उसे आंकित करके उसे मार्क्स प्रदान किए जाएंगे।

Assam Police Constable Recruitment 2024 के लिए आवेदन कैसे करें ?

  1. सबसे पहले संबंधित विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
  2. वहां पर आपको नोटिफिकेशन का लिंक दिखाई देगा।
  3. उसके बाद नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक कर नोटिफिकेशन डाउनलोड करें। 
  4. नोटिफिकेशन में दी गई सारी जानकारी ध्यान से पढ़ें।
  5. अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक कर आवेदन फॉर्म ओपन कर ले।
  6. आवेदन फार्म को भरकर उसमें अपने सिग्नेचर और पासपोर्ट साइज फोटो को अपलोड कर दे।
  7. आवेदन फार्म को फाइनल सबमिट से पहले एक बार अवश्य चेक कर ले।
  8. अंत में आवेदन फार्म का एक प्रिंट आउट अपने पास सेव कर ले। 

Important Links

  • अप्लाई ऑनलाइन: Click Here
  • आधिकारिक नोटिफिकेशन: Click Here
About India Govt News
Photo of author
IGN एक ब्लॉगर है जो नौकरी समाचार और करियर विकास से संबंधित सभी चीजों में गहरी रुचि रखता है। इनके द्वारा देश में सरकारी अथवा प्राइवेट सेक्टर में नौकरी के लिए जारी नोटिफिकेशन और अन्य जानकारियां आम जनता और युवाओं तक वेबसाइट के माध्यम से पहुंचाई जाती है।

For Feedback - admin@indiagovtnews.in