Uttarakhand Police SI Recruitment 2024 उत्तराखंड में निकली सब इंस्पेक्टर के 222 पदों पर भर्ती

By India Govt News

Updated on:

Follow Us
Uttarakhand Police SI Recruitment 2024
---Advertisement---

Uttarakhand Police SI Recruitment 2024: उत्तराखंड पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पदों पर आवेदन के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है। उत्तराखंड पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती 2024 के नोटिफिकेशन के अनुसार यह भर्ती 222 पदों पर करवाई जाएगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 30 जनवरी से 20 फरवरी 2024 तक होंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आखिरी तारीख तक या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इससे आवेदन संबंधित सारी महत्वपूर्ण जानकारियां जिनमें योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क सम्मिलित है, विस्तृत रूप में नीचे दी गई हैं। 

Uttarakhand Police SI Recruitment 2024 (उत्तराखंड पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती 2024)

उत्तराखंड पुलिस सर्विस कमीशन (UKPSC) द्वारा 31 जनवरी 2024 को पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन जारी किया। इस भर्ती में जिन उम्मीदवारों की उम्र 21 से 28 वर्ष है वह ऑनलाइन रूप से आवेदन करने के योग्य है। उत्तराखंड पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 222 पदों पर किए जाएंगे। यह ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 30 जनवरी से 20 फरवरी 2024 को रात्रि 12 बजे तक चलेगी।

Uttarakhand Police SI Notification 2024 के अनुसार सब इंस्पेक्टर सिविल पुलिस के 65 पद, सब इंस्पेक्टर इंटेलिजेंस के 43 पद, प्लाटून कमांडर के 89 पद और फायर स्टेशन सेकंड ऑफिसर के 25 पदों पर भर्ती होगी।

श्रेणी अनुसार पदों का विवरण

पद का नाम URSCSTOBCEWSकुल
सब इंस्पेक्टर सिविल पुलिस351302090665
सब इंस्पेक्टर इंटेलिजेंस230901060443
प्लाटून कमांडर481803120889
फायर स्टेशन सेकंड ऑफिसर140501030225

आयु सीमा

उत्तराखंड पुलिसपुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती 2024 के लिए जो उम्मीदवार आवेदन कर रहे हैं, उनकी न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जुलाई 2024 को आधार मानकर की जाएगी और साथ में आरक्षित वर्गों को नियम अनुसार आयु सीमा में छूट भी मिलेगी।

आवेदन शुल्क 

इसके लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों से किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।

योग्यता

उत्तराखंड की पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों के लिए योग्यता पदों के अनुसार अलग-अलग रखी गई है। आप इसकी विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन भी देख सकते हैं।

सब इंस्पेक्टर सिविल पुलिस, सब इंस्पेक्टर इंटेलिजेंस और प्लाटून कमांडर के पदों के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त भारतीय यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में बैचलर की डिग्री होनी चाहिए।

फायर स्टेशन सेकंड ऑफिसर के पदों के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त भारतीय यूनिवर्सिटी से बीएससी विज्ञान में बैचलर की डिग्री होनी चाहिए।

वेतनमान 

उत्तराखंड पुलिस के इन पदों के लिए चयनित होने वाली उम्मीदवारों को 44,900 रुपए से 1,42,400 की सैलरी लेवल 7 के अनुसार दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित चरणों के आधार पर किया जाएगा: लिखित परीक्षा, PET और PST, दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया और मेडिकल एग्जामिनेशन।

Uttarakhand Police SI एग्जाम पैटर्न

उपनिरीक्षक (नागरिक पुलिस/अभिसूचना) एवं गुल्मनायक

PaperSubjectNo. of QuestionMarksTime
Iअ-सामान्य हिन्दी (हाईस्कूल स्तर)
ब-सामान्य बुद्धि एवं तर्कशक्ति परीक्षण
100
50
100
50
2 Hours
IIअ-सामान्य जागरूकता
ब-गणितीय क्षमता (हाईस्कूल स्तर)
75
75
75
75
3 Hours

अग्निशमन द्वितीय अधिकारी (फायर स्टेशन सेकेण्ड आफिसर)

PaperSubjectNo. of QuestionMarksTime
सामान्य विज्ञान एवं गणितीय अभियोग्यता अ-भौतिक विज्ञान
ब-रसायन विज्ञान
स-जीव विज्ञान अथवा गणित 
35
353
0
35
35
30
2 Hours
कुल100100

Uttarakhand Police SI Recruitment 2024 शारीरिक मानक परीक्षा (PST)

सब इंस्पेक्टर के पदों के लिए पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों की फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट की न्यूनतम शारीरिक अर्हता निम्नानुसार है:

(क) ऊंचाई

क्र. सं.श्रेणीपुरुष
(न्यूनतम)
महिला
(न्यूनतम)
1GEN/SC/OBC/EWS167.70 सेमी152 सेमी
2ST160 सेमी147 सेमी
3Mountain162.60 सेमी147 सेमी

(ख) सीने की माप (केवल पुरुष उम्मीदवारों के लिए)

क्र. सं.श्रेणीबिना फुलायेफुलाने पर
1GEN/SC/OBC/EWS78.8 सेमी 83.8 सेमी
2Mountain/ST76.5 सेमी81.5 सेमी
सीने में न्यूनतम 5 सेमी का फुलाव अनिवार्य है

(ग) शारीरिक वजन: कम से कम 45 किलोग्राम (केवल महिला उम्मीदवारों के लिए)

Uttarakhand Police SI Recruitment 2024 शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)

आइटमक्वालीफाइंग स्टैंडर्ड
(पुरुष)
क्वालीफाइंग स्टैंडर्ड (महिला)
1क्रिकेट बॉल थ्रो50 मी 20 मी
2लंबी कूद13 फिट8 फिट
3पुरुषों के लिए चिनिंग अप5 बार
4दौड़ व चाल30 मिनट में 5 कि.मी.40 सेकंड में 200 मी
5पुरुषों के लिए दंड बैठक (i) 2 मिनट 30 सेकंड में 40 दंड(ii) 60 सेकंड में 50 बैठक
6महिलाओं के लिए स्किपिंग1 मिनट में 60 बार
7महिलाओं के लिए सटल रेस (25×4)29 सेकंड में

Uttarakhand Police SI Recruitment 2024 के लिए आवेदन कैसे करें ?

  1. सबसे पहले संबंधित विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
  2. वहां पर आपको नोटिफिकेशन का लिंक दिखाई देगा।
  3. उसके बाद नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक कर नोटिफिकेशन डाउनलोड करें। 
  4. नोटिफिकेशन में दी गई सारी जानकारी ध्यान से पढ़ें।
  5. अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक कर आवेदन फॉर्म ओपन कर ले।
  6. आवेदन फार्म को भरकर उसमें अपने सिग्नेचर और पासपोर्ट साइज फोटो को अपलोड कर दे।
  7. आगे आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
  8. आवेदन फार्म को फाइनल सबमिट से पहले एक बार अवश्य चेक कर ले।
  9. अंत में आवेदन फार्म का एक प्रिंट आउट अपने पास सेव कर ले। 

संबंधित महत्वपूर्ण लिंक्स

अप्लाई ऑनलाइन

आधिकारिक नोटिफिकेशन

सिलेबस पीडीएफ: डाउनलोड / IInd

About India Govt News
Photo of author
IGN एक ब्लॉगर है जो नौकरी समाचार और करियर विकास से संबंधित सभी चीजों में गहरी रुचि रखता है। इनके द्वारा देश में सरकारी अथवा प्राइवेट सेक्टर में नौकरी के लिए जारी नोटिफिकेशन और अन्य जानकारियां आम जनता और युवाओं तक वेबसाइट के माध्यम से पहुंचाई जाती है।

For Feedback - admin@indiagovtnews.in

Leave a Comment