CPCB Recruitment 2023 केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कंसल्टेंट के 74 पदों पर जारी किया नोटिफिकेशन

By India Govt News

Updated on:

Follow Us
CPCB Recruitment 2023
---Advertisement---

CPCB Recruitment 2023: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा कंसलटेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आवेदन आमंत्रित किए हैं। जो भी योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भर्ती 2023 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह 10 अक्टूबर से पहले अपना ऑनलाइन आवेदन करवा सकते हैं। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 सितंबर 2023 को शुरू हो गई थी।

CPCB Recruitment 2023

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) द्वारा 20 सितंबर 2023 को कंसल्टेंट ए, कंसल्टेंट बी और कंसल्टेंट सी के पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। CPCB Recruitment 2023 Notification के अनुसार यह भर्ती टोटल 74 पदों पर की जाएगी। जो भी योग्य उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करना चाहता है वह ऑनलाइन रूप से अपना आवेदन कर सकता है।

CPCB Recruitment 2023 Overview

OrganisationCentral Pollution Control Board (CPCB)
PostConsultant
SalaryRs. 60,000 1,00000
LocationDelhi
Vacancies74
Online Form Starts20 September 2023
Online Form Ends10 October 2023
Official Websitecpcb.nic.in

CPCB Recruitment 2023 Notification Out

सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड द्वारा 20 सितंबर 2023 को भारत के विभिन्न राज्यों में कंसल्टेंट के 74 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। जिनमें आंध्र प्रदेश से छह पद, असम से दो पद, बिहार से दो पद, छत्तीसगढ़ से दो पद, गुजरात से पांच पद, हरियाणा से एक पद, हिमाचल प्रदेश से दो पद, जम्मू कश्मीर से एक पद, झारखंड से तीन पद, कर्नाटक से दो पद, मध्य प्रदेश से पांच पद, महाराष्ट्र से 10 पद, नागालैंड से दो पद, उड़ीसा से दो पद, पंजाब से चार पद, राजस्थान से चार पद, तमिलनाडु से तीन पद, तेलंगाना से दो पद, उत्तर प्रदेश से 10 पद, उत्तराखंड से एक पदऔर वेस्ट बंगाल से पांच पद रखे गए हैं।

StatePostStatePost
Andhra Pradesh06Karnatak02
Assam02Madhya Pradesh05
Bihar02Maharashtra10
Chhattisgarh02Nagaland02
Gujarat 05Odisha02
Haryana01Punjab04
Himachal Pradesh02Rajasthan04
Jammu Kashmir01Tamil Nadu 03
Jharkhand03Telangana02
Uttar Pradesh10Uttrakhand01
West Bengal05
Total74

CPCB Recruitment 2023 Age Limit

जो भी उम्मीदवार कंसल्टेंट के पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, उन उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 65 वर्ष होनी चाहिए. इसके लिए आयु की गणना 1 सितंबर 2023 को आधार मानकर की जाएगी।

CPCB Recruitment 2023 Eligibility

कंसल्टेंट के पदों पर आवेदन करने से पूर्व पदों से संबंधित शैक्षणिक योग्यता अवश्य देख लें जिसकी जानकारी यहां नीचे दी गई है।

  • Consultant ‘A’
    • Consultants should have 
    • (i) Master’s degree in Environmental Engineering/ Technology/ Science or Bachelor’s degree in Environmental Engineering/ Technology with good knowledge of M.S. Office 
    • (ii) experience in the field of Environmental Pollution management/control for a period of more than 3 and upto 5 years.
  • Consultant ‘B’
    • Consultants should have 
    • (i) Master’s degree in Environmental Engineering/ Technology /Science or Bachelor’s degree in Environmental Engineering/ Technology with good knowledge of M.S. Office 
    • (ii) experience in the field of Environmental Pollution management/ control for a period of more than 5 and upto 10 years.
  • Consultant ‘C’
    • Consultants should have 
    • (i) Master’s degree in Environmental Engineering/ Technology / Science or Bachelor’s degree in Environmental Engineering/ Technology or Ph.D in the field of Environmental Science/Engineering/ Technology and 
    • (ii) experience in the field of Environmental Pollution management/control for a period of more than 10 years upto 15 years.

CPCB Recruitment 2023 Application Fee

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी की गई के इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों से किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।

CPCB Recruitment 2023 Salary

आप सभी को बता दें कि कंसल्टेंट के पदों के लिए आवेदन करने वाली उम्मीदवारों को उनके पद अनुसार मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा जिसकी सूची नीचे दी गई है।

  • Consultant ‘A’: Rs. 60,000/- (Rupees Sixty Thousands only)
  • Consultant ‘B’: Rs. 80,000/- (Rupees Eighty Thousands only)
  • Consultant ‘C’: Rs.1,00,000/- (Rupees One Lakh only)

  CPCB Recruitment 2023 Apply Online

  • अभ्यर्थी सबसे पहले सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करें।
  • उसके बाद आपको Jobs/Recruitment के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • वहां पर आपको Apply Online for Consultant A,B,C under NCAP के लिंक को ओपन करना है।
  • आपको नीचे New Registration का ऑप्शन दिखाई देगा, उसे क्लिक करना है।
CPCB Recruitment 2023 Apply Online
  • इसके बाद आपके सामने कुछ डिटेल्स दी होगी जिनका नीचे जाकर चेक मार करके आपको Register कर देना है।
CPCB Recruitment 2023
  • इसके बाद आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा, जिसे अपने ओरिजिनल डॉक्यूमेंट के अनुसार डिटेल्स भरकर सबमिट कर देना है।
  • फिर आपके सामने CPCB Recruitment Apply Online का लिंक ओपन हो जाएगा, उसे अप्लाई कर देना है।
  • अंत में अपने एप्लीकेशन फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकाल लीजिए।

Important Links

CPCB Recruitment 2023 Start Date20 September 2023
CPCB Recruitment 2023 Last Date10 October 2023
Official NotificationClick Here New
Apply OnlineApply Here New
Official WebsiteClick Here
Join Telegram GroupClick Here
  1. How to Apply For CPCB Recruitment 2023 Posts ?

    Candidates can apply for CPCB Consultant Recruitment 2023 through online mode.

  2. What is the last date of application for CPCB Recruitment 2023?

    Any candidate who wants to apply for the posts of Consultant can apply online till 10 October 2023.

About India Govt News
Photo of author
IGN एक ब्लॉगर है जो नौकरी समाचार और करियर विकास से संबंधित सभी चीजों में गहरी रुचि रखता है। इनके द्वारा देश में सरकारी अथवा प्राइवेट सेक्टर में नौकरी के लिए जारी नोटिफिकेशन और अन्य जानकारियां आम जनता और युवाओं तक वेबसाइट के माध्यम से पहुंचाई जाती है।

For Feedback - admin@indiagovtnews.in