DSSSB MTS Recruitment 2024 10वीं पास बेरोजगार युवाओं के लिए मल्टी टास्किंग स्टाफ के 567 पर नौकरी का मौका, वेतन ₹56,900

By India Govt News

Published on:

Follow Us
DSSSB MTS Recruitment 2024
---Advertisement---

DSSSB MTS Recruitment 2024: डीएसएसएसबी ने मल्टी टास्किंग स्टाफ के 567 रिक्त पदों के लिए आवेदन करवाने हेतु आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। DSSSB MTS Notification के अनुसार एमटीएस के इन पदों पर पर 10वीं पास युवाओं के लिए आवेदन करने का मौका है। जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए योग्य है वह 8 फरवरी से 8 मार्च 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in के माध्यम से अपना ऑनलाइन आवेदन जमा करवा सकता है।

DSSSB MTS Recruitment 2024

OrganisationDelhi Subordinate Services Selection Board (DSSSB)
Post NameMulti Tasking Officer (MTS)
Advertisement No.DSSSB/2024/Advt./4390
Total Posts567
SalaryRs. 18,000-56,900/-
Mode of ApplyOnline
Application Form08 February to 08 March 2024
Selection ProcessWritten Exam, Document Verification, Medical Examination
Official Websitedsssb.delhi.gov.in

DSSSB MTS Recruitment 2024 Notification

दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (DSSSB) ने 12 जनवरी 2024 को अलग-अलग डिपार्टमेंट में मल्टी टास्किंग स्टाफ के 567 रिक्त पदों पर भर्ती परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा। DSSSB MTS Recruitment 2024 के अंतर्गत जो भी युवा 18 वर्ष से लेकर 27 वर्ष की आयु का है वह इसके लिए आवेदन कर सकता है। डीएसएसएसबी एमटीएस भर्ती 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 फरवरी 2024 से शुरू होगी और यह आवेदन प्रक्रिया 8 मार्च 2024 को रात्रि 12 बजे समाप्त होगी। 

DSSSB MTS Vacancy Details

डिपार्टमेंट के अनुसार

  • Women and Child Development: 194
  • Social Welfare: 99
  • Training and Technical Education: 86
  • Principal Accounts Office: 64
  • Legislative Assembly Secretariat: 32
  • Chief Electoral Officer: 16
  • Delhi Subordinate Services Selection Board: 13
  • Directorate of Economics and Statistics: 13
  • Planning: 13
  • Directorate of Training, UTCS: 12
  • Land & Building: 07
  • Archaeology: 06
  • Law, Justice and Legislative Affairs: 05
  • Directorate of Audit: 04
  • Delhi Archives: 03
  • Total: 567

श्रेणी अनुसार

  • UR: 253
  • OBC: 183
  • SC: 31
  • ST: 40
  • EWS: 60
  • Total: 567

DSSSB MTS Recruitment 2024 Age Limit

मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों पर यह वैकेंसी अलग-अलग विभागों में निकल गई है। इसलिए आयु सीमा भी सभी डिपार्टमेंट के अनुसार अलग-अलग रहेगी। इसमें न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 25 से 27 वर्ष के बीच रहेगी।

ग्रेजुएट और टेक्नीशियन अप्रेंटिस के 90 पदों पर आवेदन शुरू

DSSSB MTS Recruitment 2024 Qualification

दिल्ली एमटीएस भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड अथवा संस्थान से 10th मैट्रिक पास होने चाहिए। 

DSSSB MTS Recruitment 2024 Application Fee

इसमें जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को ₹100 आवेदन शुल्क के रूप में देने होंगे। अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ दिव्यांगजन और महिला श्रेणी के उम्मीदवारों से आवेदन शुल्क नहीं ली जाएगी। इस आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जाएगा।

DSSSB MTS Recruitment 2024 Selection Process

इसके लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल एग्जामिनेशन के माध्यम से किया जाएगा। इसमें चयनित होने वाली उम्मीदवारों को ₹18,000 से ₹56,900 का मासिक वेतन दिया जाएगा। यहां कुछ श्रेणियां के न्यूनतम क्वालीफाई मार्क्स की लिस्ट दी गई है:

  • General/EWS :40%
  • OBC (Delhi) :35%
  • SC/ST/PH (PwD) :30%

DSSSB MTS Recruitment 2024 के लिए आवेदन कैसे करें 

  • सबसे पहले आवेदक को डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाना होगा। 
  • जिसके लिए Google Chrome या Mozilla Firefox ब्राउज़र का उपयोग कर सकते हैं।
  • उसके बाद होम पेज पर ‘Important Information’ पर क्लिक करें → ‘Vacancy’ → ‘Current Vacancy’ → ‘Apply Online’ पर क्लिक करें।
  • आवेदन फ़ॉर्म में मांगी गई आवश्यक जानकारी प्रदान करें।
  • साथ में मांगे गए आवश्यक दस्तावेज भी अपलोड कर दें।
  • आगे ‘Next’ बटन पर क्लिक करें।
  • आपके सामने आवेदन फार्म दोबारा चेक करने के लिए आ जाएगा।
  • अगर आप दी गई जानकारी से असंतुष्ट है तो ‘Edit’ बटन के माध्यम से दिए गए डिटेल एडिट करें।
  • यदि आवेदक प्रदान की गई जानकारी से संतुष्ट हैं, तो “Submit” बटन पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार आपका आवेदन फॉर्म सबमिट हो जाएगा और सबमिट होने के बाद आवेदन फार्म का एक प्रिंटआउट निकाल ले। 

DSSSB MTS Recruitment 2024 Notification | Apply Online

About India Govt News
Photo of author
IGN एक ब्लॉगर है जो नौकरी समाचार और करियर विकास से संबंधित सभी चीजों में गहरी रुचि रखता है। इनके द्वारा देश में सरकारी अथवा प्राइवेट सेक्टर में नौकरी के लिए जारी नोटिफिकेशन और अन्य जानकारियां आम जनता और युवाओं तक वेबसाइट के माध्यम से पहुंचाई जाती है।

For Feedback - admin@indiagovtnews.in

Leave a Comment