Indian Army NCC 56th Recruitment 2024: भारतीय सेना में NCC Special Entry Scheme 56th Course (Oct 2024) के लिए जारी हुआ नोटिफिकेशन। इसके लिए आवेदन 08 जनवरी 2024 से 06 फरवरी 2024 के मध्य किए जाएंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आखिरी तारीख तक या उससे पहले भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं। इससे आवेदन संबंधित सारी महत्वपूर्ण जानकारियां जिनमें योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क सम्मिलित है, विस्तृत रूप में नीचे दी गई हैं।
Indian Army NCC 56th Recruitment 2024 (भारतीय सेना एनसीसी भर्ती 2024)
इंडियन आर्मी ने अविवाहित पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए एनसीसी की 56वीं स्पेशल एंट्री स्कीम के तहत 55 पदों पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके लिए 19 से 25 वर्ष के बीच की आयु के उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 08 जनवरी 2024 से 6 फरवरी 2024 के मध्य पूर्ण होगी।
Indian Army NCC 56th Notification के के अनुसार इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को मिलने वाले मासिक वेतन की राशि 56,100 रुपये होगी। चयन प्रक्रिया एसएसबी साक्षात्कार और चिकित्सा परीक्षा के आधार पर की जाएगी। नियमित सेना में पुरुषों और महिलाओं को 14 वर्षों के लिए शॉर्ट सर्विस कमीशन प्रदान किया जाएगा, जिसमें 10 वर्षों की प्रारंभिक अवधि शामिल होगी, और इसे 4 वर्षों के लिए बढ़ाया जा सकता है।
आयु सीमा
भारतीय सेना एनसीसी भर्ती 2024 में आवेदन करने वाले महिला एवं पुरुष उम्मीदवारों की आयु 19 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। यानी की उम्मीदवार का जन्म 2 जुलाई 1999 से 1 जुलाई 2005 के बीच होना चाहिए और आयु की गणना 1 जुलाई 2024 को आधार मानकर होगी।
वेतन
भारतीय सेना की 56वीं स्पेशल एंट्री स्कीम के तहत होने वाली उम्मीदवारों को रैंक के अनुसार मासिक वेतन दिया जाएगा-
- Lieutenant: (Level 10) 56,100 – 1,77,500
- Captain: (Level 10B) 61,300 – 1,93,900
- Major: (Level 11) 69,400 – 2,07,200
- Lieutenant Colonel: (Level 12A )1,21,200 – 2,12,400
- Colonel: (Level 13) 1,30,600 – 2,15,900
- Brigadier: (Level 13A) 1,39,600 – 2,17,600
- Major General: (Level 14) 1,44,200 – 2,18,200
- Lieutenant General HAG Scale: (Level 15) 1,82,200 – 2,24,100
- Lieutenant Gen HAG+Scale: (Level 16) 2,05,400 – 2,24,400
- VCOAS/Army Commander/ Lieutenant
- General (NFSG): (Level 17) 2,25,000/-(fixed)
- COAS: (Level 18) 2,50,000/-(fixed)
सभी कैडेट्स को ट्रेनिंग के दौरान 56 हजार 100 रुपए का मासिक वजीफा दिया जाएगा।
योग्यता
इस भर्ती की सभी पदों के लिए योग्यताएं विभिन्न प्रकार की रखी गई है, जिसमें एनसीसी ‘सी’ प्रमाण पत्र धारक उम्मीदवारों के पास वर्षों के अंकों को ध्यान में रखकर, किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या समकक्ष से कम से कम 50% अंकों के साथ एक डिग्री होनी चाहिए।
आवेदन करने के लिए अंतिम वर्ष में पढ़ने वालों को भी अनुमति है, परन्तु उन्हें तीन या चार साल के डिग्री पाठ्यक्रमों में पहले दो या तीन वर्षों में क्रमशः कम से कम 50% कुल अंक प्राप्त करने चाहिए। सभी पदों की शैक्षणिक योग्यता से संबंधित जानकारी पाने के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें।
चयन प्रक्रिया
सभी उम्मीदवारों का चयन एसएसबी इंटरव्यू और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर किया जाएगा।
भारतीय सेना एनसीसी भर्ती 2024 के लिए आवेदन कैसे करें ?
सबसे पहले इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
वहां पर अपना आधार नंबर और दसवीं की मार्कशीट से रजिस्ट्रेशन करें।
उसके बाद NCC SPECIAL ENTRY SCHEME 56th COURSE (OCT 2024) नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक कर नोटिफिकेशन डाउनलोड करें।
नोटिफिकेशन में दी गई सारी जानकारी ध्यान से पढ़ें।
उसके बाद अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करने के बाद आवेदन फार्म खुल जाएगा।
आवेदन फार्म को ध्यानपूर्वक सबमिट कर दें।
आवेदन के फाइनल सबमिट के बाद उसका प्रिंट आउट ले।