Indian Coast Guard Recruitment 2023 Notification Released for Navik And Yantrik 350 Posts

By India Govt News

Published on:

Follow Us
Indian Coast Guard Recruitment 2023
---Advertisement---

Indian Coast Guard Recruitment 2023: भारतीय तटरक्षक बल द्वारा Navik (General Duty), Navik (Domestic Branch) and Yantrik के पदों पर भर्ती का विस्तृत Notification जारी किया है। इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती 2023 के लिए आवेदन का माध्यम ऑनलाइन रखा है इसके लिए ऑनलाइन आवेदन जल्द 08 September 2023 को शुरू होंगे तथा 22 September 2023 तक चलेंगे। इंडियन कोस्ट गार्ड द्वारा यह भर्ती भारत के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है.  जो उम्मीदवार इस भर्ती के इच्छुक हैं वह ऑनलाइन माध्यम से अपना आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने से पूर्व आपको ऑफिशल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लेना है.

Indian Coast Guard Recruitment 2023

इंडियन कोस्ट गार्ड ने नाविक (डॉमेस्टिक ब्रांच), नाविक (जनरल ड्यूटी) और यांत्रिक के 350 पदों पर भर्ती निकाली है। इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती 2023 में यूआर यानी जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 140 पद, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 40 पद, ओबीसी कैटेगरी के लिए 74 पद, एसटी कैटेगरी के लिए 41 पद और एससी कैटेगरी के लिए 55 पद निर्धारित किए हैं।  इस भर्ती के लिए जो कैंडिडेट आवेदन करने के लिए इच्छुक है,वे ऑनलाइन माध्यम से अपना आवेदन कर सकते हैं। 

Indian Coast Guard Recruitment 2023 Notification

भारतीय तटरक्षक बल द्वारा 350 पदों पर युवाओं के आवेदन हेतु 04 September 2023 को Indian Coast Guard Recruitment 2023 Notification का जारी किया है। जिसमें नाविक के लिए 290 पद जिनमें जनरल ड्यूटी के लिए 260 पद, डॉमेस्टिक ब्रांच के लिए 30 पद सुनिश्चित कर दिए गए हैं। यांत्रिक पोस्ट के लिए 90 पद जिनमें मैकेनिकल के लिए 25 पद, इलेक्ट्रिकल के लिए 20 पद और इलेक्ट्रॉनिक्स के 20 पद निर्धारित किए हैं।

इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती 2023 के लिए उम्मीदवार @joinindiancoastguard.gov.in के माध्यम से अपना ऑनलाइन आवेदन सबमिट कर सकते हैं। इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन डाउनलोड करने की डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध करवा दी गई जहां से आप ऑफिशल नोटिफिकेशन डाउनलोड करके उसे अच्छी तरीके से पढ़ें।

Organisationभारतीय तटरक्षक बल
Name of Postनाविक (जनरल ड्यूटी और डॉमेस्टिक ब्रांच), यांत्रिक
Advertisement 01/2024
Total Posts350
Pay Rs. 47600
Locationपूरा भारत
Mode Of Applyऑनलाइन
Application Start08 सितंबर 2023
Last Date22 सितंबर 2023
Job CategoryNavy Jobs
Official Websitejoinindiancoastguard.gov.in

Indian Coast Guard Vacancy 2023

इंडियन कोस्ट गार्ड रिक्रूटमेंट 2023 के लिए जारी किए गए ऑफिशल नोटिफिकेशन के अनुसार बोर्ड ने Indian Coast Guard Recruitment 2023 Notification Pdf कुल 350 पदों पर जारी किया है।

S.No.PostUR(GEN) EWSOBC STSCTotal
1Navik(General Duty) 10427523542260
2Navik (Domestic Branch) 120309020430
3Yantrik (Mechanical)100604010425
4Yantrik (Electrical) 080304020320
5Yantrik (Electronics)060105010215

Indian Coast Guard Recruitment 2023 Age Limit

इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 22 वर्ष होनी चाहिए।

  • Minimum Age Limit: 18 Years
  • Maximum Age Limit: 22 Years
  • सरकार द्वारा आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।
  •  उम्मीदवारों की आयु 01-05-2002 से 30-04-2006 के मध्य होनी चाहिए।

Important Dates

EventDate
Notification Released04 September 2023
Online Application Begins08 September 2023
Last Date to Apply22 September 2023
Stage-I Exam DateDecember 2023
Stage-II Exam DateJanuary 2024
Stage-III Exam DateApril/May 2024

Indian Coast Guard Recruitment 2023 Application Fee

इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती 2023 के लिए सामान्य (अनारक्षित) और क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक के लिए 300 रुपए और नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग,एक्स सर्विसमैन वर्ग के उम्मीदवारों को N/A आवेदन शुल्क के रूप में भुगतान करने होंगे।

श्रेणीआवेदन शुल्क
Gen/OBC/EWS (क्रीमी लेयर)Rs. 300/-
SC/ST/OBC/EWS (NCL)N/A
  • इसके लिए पेमेंट का माध्यम ऑनलाइन रहेगा जिसमें डेबिट कार्ड, यूपीआई और नेट बैंकिंग के थ्रू आप पेमेंट कर सकते हैं।

Indian Coast Guard Recruitment 2023 Eligibility Criteria

इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती 2023 में आवेदन करने वाले कैंडिडेट के पास पोस्ट के अकॉर्डिंग योग्यता होनी चाहिए इसकी जानकारी निम्नलिखित है-

PostQualifications
Navik (Domestic Branch)Class 10th By Any Authorised Board
Navik (General Duty)Class 10+2 with Physics & Maths
YantrikClass 10th with Engineering Diploma of Electrical/ Mechanical / Electronics/ Telecommunication (Radio/Power)

Indian Coast Guard Recruitment 2023 Selection Process

इसके लिए उम्मीदवारों का चयन स्टेज-I, II, III & IV में उनकी परफॉर्मेंस की मेरिट के आधार पर किया जाएगा।

  • Computer Based Examination
  • Document Verification
  • Medicals

Indian Coast Guard Recruitment 2023 Salary

इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती 2023 में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को Pay Level-8 के अनुसार Rs. 47600 का मासिक वेतन दिया जाएगा।

Indian Coast Guard Recruitment 2023 Apply Online

इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती 2023 के लिए उम्मीदवार अपना ऑनलाइन आवेदन किस प्रकार कर सकते हैं इस संबंध में सभी जानकारियां विस्तार पूर्वक नीचे उपलब्ध करवा दी गई है, जिससे उम्मीदवार अपना ऑनलाइन आवेदन इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती 2023 के लिए कर सकता है-

  1. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट https://joinindiancoastguard.gov.in पर विजिट करना होगा।
  2. जहां उम्मीदवार को कॉर्नर में Recruitment/Career का ऑप्शन दिखाई देगा ।
  3. उसके बाद उम्मीदवार को Indian Coast Guard Recruitment 2023 के लिंक पर क्लिक करना है ।
  4. वहां उम्मीदवार को Apply Online के बटन के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाना है ।
  5. आपके सामने आवेदन खुल जाएगा जिसमें उसकी सारी जानकारियां पहले ध्यान पूर्वक पढ़ ले ।
  6. जिसके बाद अपने ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स के अनुसार सारी जानकारियां देनी है ।
  7. उसके बाद आपसे विभाग सही फॉर्मेट में आपकी सिगनेचर फोटो और अन्य जानकारियां अपलोड करने होंगे ।
  8. सारी जानकारी fill करने के बाद आपको Submit बटन पर क्लिक कर देना है।
  9. आवेदन सबमिट होने के बाद आपको अपने आवेदन पत्र का एक प्रिंट आउट निकाल लेना है जिसका उपयोग आप एडमिट कार्ड निकालने के टाइम कर सकते हैं।

Indian Coast Guard Recruitment 2023 Important Links

Indian Coast Guard Recruitment 2023 Application Begins08 September 2023
Indian Coast Guard Recruitment 2023 Last Date22 September 2023
ऑफिशल नोटिफिकेशनClick Here
ऑनलाइन आवेदनActivate On 08 Sep. 2023
आधिकारिक वेबसाइटClick Here
टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करेंClick Here
  1. How can we apply for Indian Post Guard Recruitment 2023 ?

    You can apply online through official website.

  2. What is the medium of application for Indian Coast Guard Recruitment 2023?

    The mode of applying for Indian Coast Guard Recruitment 2023 is online.

  3. What is the last date to apply for Indian Coast Guard Recruitment 2023?

    The last date to apply for Indian Coast Guard Recruitment 2023 is 22 September 2023.

  4. What is the Salary for ICG Navik & Yantrik 2023?

    For Indian Coast Guard Recruitment 2023, candidates will be given a monthly salary of Rs.47600 according to pay level 8.

About India Govt News
Photo of author
IGN एक ब्लॉगर है जो नौकरी समाचार और करियर विकास से संबंधित सभी चीजों में गहरी रुचि रखता है। इनके द्वारा देश में सरकारी अथवा प्राइवेट सेक्टर में नौकरी के लिए जारी नोटिफिकेशन और अन्य जानकारियां आम जनता और युवाओं तक वेबसाइट के माध्यम से पहुंचाई जाती है।

For Feedback - admin@indiagovtnews.in

Leave a Comment