Indira Gandhi Gas Cylinder Subsidy Yojana 2023: इंदिरा गांधी Gas Cylinder News

By India Govt News

Published on:

Follow Us
Indira Gandhi Gas Cylinder Subsidy Yojana 2023
---Advertisement---

Indira Gandhi Gas Cylinder Subsidy Yojana 2023: इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना (Gas Cylinder News) द्वारा राज्य सरकार द्वारा मुहैया करवाया जाने वाला 1140 रुपए का गैस सिलेंडर अब जनता को 500 रुपए में उपलब्ध करवा रही है। इसका मतलब है कि राजस्थान सरकार लगभग ₹640 जनता को सब्सिडी के तौर पर दे रही है। इस कार्यक्रम को मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित किया गया था जिसमें उपभोक्ताओं के जन आधार से लिंक बैंक खातों में यह राशि ट्रांसफर की गई थी। इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना 2023 को पूरे राज्य में 1 अप्रैल 2023 को महंगाई रात कैंप के अंतर्गत शुरुआत की गई है I

Indira Gandhi Gas Cylinder Subsidy Yojana 2023  (इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना 2023)

योजना का नामIndira Gandhi Gas Cylinder Subsidy Yojana
पूरा नामइंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना
कब शुरू हुई1 अप्रैल 2023
किसके द्वारा शुरू की गईराजस्थान सरकार
उद्देश्य₹500 की लागत पर गैस सिलेंडर भरना
लाभार्थी36 हज़ार 979
हेल्पलाइन नंबर0141-2927395
आधिकारिक वेबसाइटmrc.rajasthan.gov.in

Indira Gandhi Gas Cylinder Subsidy Yojana Full Form (इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना फुल फॉर्म)

इस योजना की फुल इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना है I

Indira Gandhi Gas Cylinder Subsidy Yojana Kya Hai (इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना क्या है)

इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई एक महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के तहत, गरीब लोगों को सस्ते दाम पर गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जाता है। इसमें बीपीएल श्रेणी के परिवारों को सब्सिडी दी जाती है जिससे वह परिवार जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है वह अपना गैस सिलेंडर कम दामों में भरवा सकता है।

इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक को अपने निकटतम महंगाई रात कैंप में जाना होगा। इस योजना के माध्यम से, सरकार गरीब लोगों को आर्थिक मदद प्रदान करती है और उन्हें अपनी जरूरतों के अनुसार गैस सिलेंडर खरीदने में सक्षम बनाती है। इससे सिलेंडर बढ़ाने पर परिवारों को ₹640 का लाभ प्राप्त होगा I यह लाभ की राशि लाभार्थियों के जनता से जुड़े खाते में स्वतः ही ट्रांसफर कर दी जाएगी I 

Indira Gandhi Gas Cylinder Subsidy Yojana Objective (इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना का उद्देश्य)

Indira Gandhi Gas Cylinder Subsidy Yojana का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवार जिनके दैनिक खर्च भी मुश्किल से निकलते हैं ऐसी परिवारों के लिए राज्य सरकार ने इस योजना का शुभारंभ महंगाई रहती कैंप के अंतर्गत किया है जिससे बीपीएल श्रेणी के परिवारों को गैस सिलेंडर कम लागत पर भर कर दिया जाएगा जिसकी पहले लागत 1140 रुपए थी वह अब ₹500 हो गई है I

Indira Gandhi Gas Cylinder Subsidy Yojana Budget (इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना बजट)

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को प्रदेश भर के इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के लाभार्थियों के कार्यक्रम के दूसरे चरण में एक करोड़ 58 लाख 93 हजार रुपए की राशि को 36 हजार 979 लाभार्थियों के खातों में ट्रांसफर करवा दी। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री निवास पर उपभोक्ताओं के जनआधार से लिंक बैंक खातों में लाभ की राशि भेजी गई।

Indira Gandhi Gas Cylinder Subsidy Yojana Eligibility (इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना पात्रता)

  1. आवेदक राजस्थान का मूल नागरिक हो I 
  2. आवेदन करने वाले लाभार्थी के नाम पर गैस कनेक्शन होना चाहिए I 
  3. आवेदक बीपीएल श्रेणी से होना चाहिए और उसका नाम उज्ज्वला योजना में रजिस्टर्ड होना चाहिए I

Indira Gandhi Gas Cylinder Subsidy Yojana Documents (इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना दस्तावेज)

इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना 2023 का लाभ उठाने के लिए उम्मीदवार के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए –

  • राजस्थान का निवास प्रमाण पत्र 
  • आवेदक का जन आधार कार्ड 
  • आधार कार्ड 
  • मोबाइल नंबर 
  • गैस कनेक्शन बुक

Indira Gandhi Gas Cylinder Subsidy Yojana Benefit and Features (इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के लाभ एवं विशेषताएं)

इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना 2023 के लिए उम्मीदवारों को निम्न लाभ प्राप्त होंगे-

  1. इस योजना से राजस्थान के बीपीएल श्रेणी के हर परिवार को लाभ प्राप्त होगा।
  2. इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के तहत जो सिलेंडर 1140 रुपए में भरवाए जाते थे वह सिलेंडर अब ₹500 की दर से भरे जाएंगे I
  3. इस योजना से प्रति गैस सिलेंडर के पीछे हर परिवार को ₹640 का लाभ प्राप्त होगा जो उनके जन आधार से लिंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा I

Indira Gandhi Gas Cylinder Subsidy Yojana Apply Online

  1. सबसे पहले आपको इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में पंजीकरण करवाना होगा
  2. आपको इसका पंजीकरण नजदीकी महंगाई रात कैंप में जाकर करवाना होगा I 
  3. पंजीकरण करवाते समय आपके पास ऊपर दिए गए सारे डॉक्यूमेंट होने चाहिए I
  4. पंजीकरण करवाने के बाद आपको नियमित रूप से गैस सिलेंडर भरवाना होगा जिसमें आपको ₹500 का भुगतान करना होगा I 
  • HP Gas Subsidy Subsidy Status चेक करें: Click Here
  • Bharat Gas Subsidy Subsidy Status चेक करें: Click Here 
  • Indane Gas Subsidy Subsidy Status चेक करें: Click Here
  • PM YASASVI Scholarship Scheme 2023: Click Here
  1. इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना कब शुरू हुई?

    1 अप्रैल 2023

  2. इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के लिए कौन से दस्तावेज चाहिए?

    इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में आवेदन करवाने के लिए आपके पास आपका मूल निवास प्रमाण पत्र जन आधार कार्ड आधार कार्ड और अन्य आवश्यक दस्तावेज चाहिए जिसकी जानकारी आपको पोस्ट में दी गई है I

About India Govt News
Photo of author
IGN एक ब्लॉगर है जो नौकरी समाचार और करियर विकास से संबंधित सभी चीजों में गहरी रुचि रखता है। इनके द्वारा देश में सरकारी अथवा प्राइवेट सेक्टर में नौकरी के लिए जारी नोटिफिकेशन और अन्य जानकारियां आम जनता और युवाओं तक वेबसाइट के माध्यम से पहुंचाई जाती है।

For Feedback - admin@indiagovtnews.in

Leave a Comment