LPG Gas Connection के लिए 31 दिसंबर से पहले करें ई-केवाईसी नहीं तो बंद हो जाएगी सब्सिडी, घर बैठे ई-केवाईसी करने की पूरी प्रक्रिया

By India Govt News

Published on:

Follow Us
LPG Gas Connection E-KYC
---Advertisement---

LPG Gas Connection E-KYC: अगर आप एलपीजी गैस कनेक्शन के अंतर्गत सब्सिडी प्राप्त कर रहे हैंऔर इसे आगे भी पाना चाहते हैं तो आपको ई-केवाईसी करवानी होगी। अगर आप 31 दिसंबर से पहले एलपीजी गैस कनेक्शन की ईकेवाईसी नहीं करवा पाए तो जो आपको सब्सिडी मिल रही है वह सब्सिडी बंद हो जाएगी। इसलिए जो भी परिवार अथवा आवेदक इस गैस सब्सिडी का फायदा उठा रहे हैं और इसे आगे भी जारी रखने के लिए 31 दिसंबर 2023 से पहले ई केवाईसी करवानी होगी।

इस आर्टिकल में इंडियन, भारत और एचपी गैस तीनोंके ऑनलाइनएक केवाईसी करवाने की पूरी प्रक्रिया उपलब्ध करवाई गई है, जिसके माध्यम से आप घर बैठे अपनी ई-केवाईसी पूरी कर सकते हैं।

31 दिसंबर से पहले करवानी होगी ई-केवाईसी, नहीं तो हो बंद हो जाएगी सब्सिडी

LPG E-kyc Latest Update

अगर आपके घर पर इंडियन, एचपी अथवा भारत गैस काकनेक्शन है और आप इन कनेक्शन से सिलेंडर भरवाते समय सब्सिडी प्राप्त कर रहे हैं तो आपके लिए एकजरूरी न्यूज़ है क्योंकि भारत सरकारके तेल एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय जारी किए गए नोटिस के अनुसार अब तक 90 फ़ीसदी उपभोक्ताओं का सब्सिडी के लिए पंजीकरण यानी ई-केवाईसी नहीं हुई है। लगभग 3.15 लाख उपभोक्ताओं का पंजीकरण किया जाएगा।

मंत्रालय द्वारा एलपीजी गैस कनेक्शन के लिए ई केवाईसी करने की लास्ट डेट 31 दिसंबर 2023 फिक्स की है यदि कोई भी उपभोक्ता इस दिनांक से पहले अपने गैस कनेक्शन की एक केवाईसी नहीं करता तो वह सब्सिडी से वंचित रह जाएगा। इसलिए आप तीनों गैस कंपनियां इंडियन, एचपी और भारत गैस की ई-केवाईसी घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं। ई-केवाईसी करने के सारे तरीके आपको विस्तार पूर्वक नीचे बता दिए गए हैं।

LPG गैस की ऑनलाइन ई-केवाईसी (LPG Gas Online E-KYC) कैसे करें?

तीनों गैस कंपनियों की ई-केवाईसी करने के लिए आपको नीचे दिए गए सभी स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

एचपी गैस की ऑनलाइन ई-केवाईसी (HP Gas Online E-KYC) कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको अपने ब्राउज़र में My LPG सर्च करने पर सर्च रिजल्ट की वेबसाइट mylpg.in पर क्लिक करें।
HP Gas Online E-KYC
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपके तीनों गैस सिलेंडर कंपनियों के नाम दिखाई देंगे, वहां पर आपको एचपी गैस कनेक्शन को सेलेक्ट कर लेना है।
HP Gas Online E-KYC
  • उसके बाद आपको एचपी गैस की आधिकारिक वेबसाइट पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा।
  • जहां पर आपको कॉर्नर में साइन इन और साइन अप दो ऑप्शन दिखाई देंगे, यदि आपका पहले से अकाउंट है तो आप साइन इन और यदि आप पहली बार रजिस्टर कर रहे हैं तो साइन अप के बटन पर क्लिक करें।
HP Gas Online E-KYC
  • आगे आपको नया अकाउंट बनाने के लिए दो तरीके मिलते हैं पहले अपनी 17 अंकों की एलपीजी आईडी और दूसरा अपने कंजूमर नंबर एवं डिस्ट्रीब्यूटर के माध्यम से।
HP Gas Online E-KYC
  • हमारे द्वारा यहां पर डिस्ट्रीब्यूटर के सर्च के माध्यम से अकाउंट बनाने का प्रोसेस बताएंगे।
  • इसके लिए आपको अपने राज्य, जिले, डिस्ट्रीब्यूटर (जहां से आप गैस भरवाते हैं) और अपनी गैस डायरी के ऊपर लिखी कंज्यूमर आईडी को डाल देना है। 
  • उसके बाद आप रजिस्टर मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करके प्रोसीड करेंगे। 
HP Gas Online E-KYC
  • आगे आपको एक पासवर्ड सेट करने के लिए बोला जाएगा तो आप यहां पर कोई भी स्ट्रांग पासवर्ड सेट कर लीजिए। जिसमें आपका नाम नंबर और स्पेशल कैरक्टर होना चाहिए। 
  • पासवर्ड सेट करने के बाद यहां पर आप साइन इन पर क्लिक करेंगे और यहां से आप साइन इन करेंगे।
  • यहां आप अपना मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड और पासवर्ड दर्ज कर, लॉगिन कर लीजिए।
  • इसके बाद आपके सामने आपका एचपी गैस का डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा।
  • होम पेज के कस्टमर कंसोल ऑप्शन के नीचे आपको गैस कनेक्शन से संबंधित सारी जानकारी मिल जाएगी और आपको सारी जानकारियां एक बार क्रॉस चेक भी कर लेनी है।
HP Gas Online E-KYC
  • एचपी गैस की ई केवाईसी करने के लिए आपको साइड में आधार ऑथेंटिकेशन के ऑप्शन पर जाएं।
HP Gas Online E-KYC
  • इसके बाद आपके सामने आधार ऑथेंटिकेशन का ऑप्शन खुल जाएगा, जिसमें चेक बॉक्स को टिक कर और कैप्चा कोड डालकर जनरेट ओटीपी पर क्लिक कर दें।
HP Gas Online E-KYC
  • गैस कनेक्शन से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगी जिसे यहां डालकर और कैप्चा कोड भरकर ऑथेंटिकेट बटन पर क्लिक कर दें।
  • उसके बाद आपके सामने ऑथेंटिकेशन सफल होने का मैसेज आ जाएगा।
HP Gas Online E-KYC

इंडियन गैस की ऑनलाइन ई-केवाईसी (Indane Gas Online E-KYC) कैसे करें?

  • आपको प्ले स्टोर से IndianOil One एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा।
Indane Gas E-Kyc Kaise Karen
  • उसके बाद आपको एप्लीकेशन को ओपन कर लेना, सभी परमिशन को Allow कर देना है।
Indane Gas E-Kyc Kaise Karen
  • एप्लीकेशन में सबसे ऊपर बारकोड जैसा एक आइकन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
Indane Gas E-Kyc Kaise Karen
  • आपको लॉगिन और साइन अप का ऑप्शन मिलेगा, उसमें साइन अप के बटन पर क्लिक करें।
  • यहां आपको नई आईडी बनाने के लिए मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, नाम डालना होगा और कंडीशन को स्वीकार करके रजिस्टर कर देना है।
Indane Gas E-Kyc Kaise Karen
  • उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा, उसे डालकर नया पासवर्ड जनरेट कर लेना है।
Indane Gas E-Kyc Kaise Karen
  • उसके बाद मोबाइल नंबर और पासवर्ड से लॉगिन कर लेना है।
Indane Gas E-Kyc Kaise Karen
  • पोर्टल पर लिंक माय एलपीजी आईडी पर क्लिक कर, आईडी डालकर सबमिट कर दे।
Indane Gas E-Kyc Kaise Karen
  • आपके सामने एलपीजी कनेक्शन की सारी जानकारी खुल जाएगी, यहां यस करेक्ट पर क्लिक करके ओटीपी वेरीफाई कर दें।
Indane Gas E-Kyc Kaise Karen
  • इससे आपकी एलपीजी आईडी मोबाइल ऐप से कनेक्ट हो जाएगी और बाद में में आपको दोबारा एप्लीकेशन में लॉगिन कर लेना है।
Indane Gas E-Kyc Kaise Karen
  • ऊपर 3 डॉट में आपको LPG ऑप्शन पर क्लिक करके, अप्लाई/व्यू कनेक्शन को ओपन करें।
Indane Gas E-Kyc Kaise Karen
  • नीचे आपको आधार केवाईसी का ऑप्शन मिलेगा, उसे ओपन करें।
Indane Gas E-Kyc Kaise Karen
  • उसके बाद चेक बॉक्स को टिक करके फेस स्कैन पर क्लिक करें।
  • अपना फेस स्कैन करने के लिए आपको आधार फेस एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा।
Indane Gas E-Kyc Kaise Karen
  • उसके बाद फेस स्कैन की प्रक्रिया पूरी कर देनी है, जिससे आधार संबंधित सारी जानकारी आपके सामने खुल जाएगी।
  • अंत में सबमिट बटन पर क्लिक कर दे, जिससे आपकी इंडियन गैस ई-केवाईसी कंप्लीट हो जाएगी।
Indane Gas E-Kyc Kaise Karen

भारत गैस की ऑनलाइन ई-केवाईसी (Bharat Gas Online E-KYC) कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको अपने ब्राउज़र में My LPG सर्च करने पर सर्च रिजल्ट की वेबसाइट mylpg.in पर क्लिक करें।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपके तीनों गैस सिलेंडर कंपनियों के नाम दिखाई देंगे, वहां पर आपको भारत गैस कनेक्शन को सेलेक्ट कर लेना है।
  • जहां पर आपको कॉर्नर में साइन इन और साइन अप दो ऑप्शन दिखाई देंगे, यदि आपका पहले से अकाउंट है तो आप साइन इन और यदि आप पहली बार रजिस्टर कर रहे हैं तो साइन अप के बटन पर क्लिक करें।
Bharat Gas E-KYC
  • आपको गैस कनेक्शन की डायरी में दिए गए कंजूमर नंबर, रजिस्टर मोबाइल नंबर को डालकर कंटिन्यू कर देना है।
Bharat Gas E-KYC
  • उसके बाद रजिस्टर मोबाइल पर प्राप्त हुई ओटीपी को वेरीफाई कर देना है।
  • अब आपके सामने लॉगिन आईडी और पासवर्ड क्रिएट करने का ऑप्शन आएगा, जहां से आपको अपनी आईडी और पासवर्ड क्रिएट कर लेने है।
Bharat Gas E-KYC
  • अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड डाल के आपको माय भारत गैस पोर्टल पर लॉगिन कर लेना है। 
  • इसके बाद आपको एलपीजी कनेक्शन संबंधित जानकारी देखने को मिलेगी।
Bharat Gas E-KYC
  • पोर्टल के डैशबोर्ड पर कस्टमर कंसोल में सबमिट केवाईसी के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Bharat Gas E-KYC
  • आपके सामने केवाईसी का फार्म खुलकर आ जाएगा, जिसमें आपको आवश्यक जानकारी का चुनाव कर लेना है।
Bharat Gas E-KYC
  • अपनी आइडेंटिटी के प्रूफ के तौर पर आपको आधार कार्ड की जानकारी दें।
  • अंत में केवाईसी फॉर्म भरने के कारण को सेलेक्ट करके सभी शर्तें मंजूर कर ले और कैप्चा कोड भरकर ईमेल ओटीपी को वेरीफाई कर दे।
  • इस प्रकार आप भारत गैस की ई-केवाईसी घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं।

LPG गैस की ऑफलाइन ई-केवाईसी (LPG Gas Offline E-KYC) कैसे करें?

यदि आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर नहीं जुड़े हुए हैं तो आप इसे आधार केंद्र अथवा नजदीकी पोस्ट ऑफिस जाकर जुड़वा सकते हैं। आप अपने LPG गैस कनेक्शन की ई-केवाईसी ऑफलाइन रूप से बायोमेट्रिक के माध्यम से अपने गैस डिस्ट्रीब्यूटर के द्वारा कर सकते हैं।

About India Govt News
Photo of author
IGN एक ब्लॉगर है जो नौकरी समाचार और करियर विकास से संबंधित सभी चीजों में गहरी रुचि रखता है। इनके द्वारा देश में सरकारी अथवा प्राइवेट सेक्टर में नौकरी के लिए जारी नोटिफिकेशन और अन्य जानकारियां आम जनता और युवाओं तक वेबसाइट के माध्यम से पहुंचाई जाती है।

For Feedback - admin@indiagovtnews.in

Leave a Comment