NHAI Deputy Manager Recruitment 2024 नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने जारी किया डिप्टी मैनेजर के साथ पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन

By India Govt News

Published on:

Follow Us
NHAI Deputy Manager Recruitment 2024
---Advertisement---

NHAI Deputy Manager Recruitment 2024: नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ने युवाओं के लिए एक नई भर्ती के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी किया है। इस नोटिफिकेशन के अनुसार टेक्निकल फील्ड में डिप्टी मैनेजर के 60 पदों पर नेशनल हाईवे डिप्टी मैनेजर भर्ती 2024 का आयोजन किया जाएगा। जो भी उम्मीदवार इस पद से संबंधित योग्यताएं ग्रहण करता है वह 15 फरवरी से पहले आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना ऑनलाइन आवेदन जमा करवा सकता है।

NHAI Deputy Manager Recruitment 2024

OrganisationNational Highway Authority of India (NHAI)
Post NameDeputy Manager (Technical)
Total Posts60
SalaryRs. 15,600 – 39,100/-
Mode of ApplyOnline
Application Form15 February 2024
Selection ProcessWritten Exam
Personality Test
Official Websitenhai.gov.in

NHAI Deputy Manager Recruitment 2024 Notification

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (NHAI) द्वारा डिप्टी मैनेजर (टेक्निकल) के 60 पदों पर नोटिफिकेशन जारी करते हुए युवाओं को नौकरी करने का एक अवसर दिया है। NHAI Deputy Manager Recruitment 2024 के लिए जारी Notification के अंतर्गत जिन युवाओं की उम्र 30 साल से ज्यादा नहीं हुई है वह इसके लिएआवेदन कर पाएंगे और चयनित होने पर Rs. 15600 से 39000/- तक की सैलरी भी प्राप्त करेंगे। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 फरवरी को शाम 6 बजे पूरी हो जाएगी। अगर आप भी इन पदों के लिए योग्यता रखते हैं और आवेदन करना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन रूप से विभाग की वेबसाइट nhai.gov.in पर जाकर अपने आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

  • UR: 31 Post
  • OBC: 11 Post
  • SC: 09 Post
  • ST: 05 Post
  • EWS: 04
  • Total: 60 Post

NHAI Deputy Manager Recruitment 2024 Age Limit

NHAI Deputy Manager Vacancy के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए।

NHAI Deputy Manager Recruitment 2024 Qualification

जो युवा डिप्टी मैनेजर के पदों पर आवेदन कर रहे हैं वे मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी अथवा इंस्टीट्यूट से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री धारक होने चाहिए। 

NHAI Deputy Manager Recruitment 2024 Application Fee

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी भी प्रकार के आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना।

NHAI Deputy Manager Recruitment 2024 Selection Process

इसके लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और पर्सनैलिटी टेस्ट की फाइनल मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा। 

NHAI Deputy Manager Recruitment 2024 के लिए आवेदन कैसे करें 

  • सबसे पहले आवेदक को NHAI की आधिकारिक वेबसाइट http://www.nhai.gov.in पर जाने के लिए सुझाव दिया जाता है। 
  • जिसके लिए Google Chrome या Mozilla Firefox ब्राउज़र का उपयोग कर सकते हैं।
  • उसके बाद होम पेज पर टैब ‘About Us’ पर क्लिक करें → ‘Recruitment’ → ‘Vacancies’ → ‘Current → ‘Deputy Manager (Technical)’ के विज्ञापन पर क्लिक करें → ‘Online Application’ पर क्लिक करें।
  • आवेदन फ़ॉर्म में मांगी गई आवश्यक जानकारी प्रदान करें।
  • साथ में आपको निम्नलिखित दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे:
    • फ़ोटोग्राफ
    • हस्ताक्षर
    • कक्षा -X प्रमाणपत्र जिसमें जन्म तिथि हो
    • SC/ST/OBC-NCL/EWS/PwBD समर्थन में जाति / श्रेणी प्रमाणपत्र (प्रेस्क्राइब्ड फ़ॉर्मेट के अनुसार)
    • सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री
    • UPSC द्वारा निर्धारित .E.S परीक्षा 2023 (सिविल) में साक्षात्कार रिपोर्ट
    • UPSC द्वारा जारी किए गए .E.S परीक्षा 2023 (सिविल) के अंतिम मार्कशीट
  • आगे ‘Next’ बटन पर क्लिक करें।
  • आपके सामने आवेदन फार्म दोबारा चेक करने के लिए आ जाएगा।
  • अगर आप दी गई जानकारी से असंतुष्ट है तो ‘Edit’ बटन के माध्यम से दिए गए डिटेल एडिट करें।
  • यदि आवेदक प्रदान की गई जानकारी से संतुष्ट हैं, तो “Submit” बटन पर क्लिक करें।
  • आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद, “यूनिक रेफरेंस नंबर” के साथ आपके द्वारा दर्ज की गई विवरण के साथ एप्लीकेशन एक्नॉलेजमेंट रिसिप्ट देखने को मिलेगी।
  • यह एक्नॉलेजमेंट रिसिप्ट आवेदक द्वारा प्रदान किए गए ईमेल आईडी पर भेजदी जाएगी। 

NHAI Deputy Manager Recruitment 2024 Apply Online

NHAI Deputy Manager Recruitment 2024 Notification

About India Govt News
Photo of author
IGN एक ब्लॉगर है जो नौकरी समाचार और करियर विकास से संबंधित सभी चीजों में गहरी रुचि रखता है। इनके द्वारा देश में सरकारी अथवा प्राइवेट सेक्टर में नौकरी के लिए जारी नोटिफिकेशन और अन्य जानकारियां आम जनता और युवाओं तक वेबसाइट के माध्यम से पहुंचाई जाती है।

For Feedback - admin@indiagovtnews.in

Leave a Comment