होम

ताज़ा न्यूज़

फॉलो करें

स्टोरीज़

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan High Court Civil Judge Syllabus, Exam Pattern & Selection Details in Hindi

राजस्थान के हाईकोर्ट में सिविल न्यायाधीश के पदों पर होने वाली प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के लिए सिलेबस का ऑफिशियल पीडीएफ और एग्जाम पैटर्न की जानकारी जारी हो चुकी है। ...

By India Govt News

Published On: 14 April 2024 - 9:27 PM
Follow Us
Rajasthan High Court Civil Judge Syllabus

राजस्थान के हाईकोर्ट में सिविल न्यायाधीश के पदों पर होने वाली प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के लिए सिलेबस का ऑफिशियल पीडीएफ और एग्जाम पैटर्न की जानकारी जारी हो चुकी है। उम्मीदवार आसानी से अब आधिकारिक सिलेबस के अनुसार अपनी तैयारी कर सकते हैं। 

Rajasthan High Court Civil Judge Syllabus: राजस्थान हाई कोर्ट द्वारा सिविल जज के 222 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। इसके लिए उम्मीदवारों के ऑनलाइन आवेदन 19 अप्रैल से लेकर 8 मई 2024 के बीच किए जाएंगे। जिन्होंने तकनीकी सहायक के पदों पर ऑनलाइन आवेदन कर दिया है, वे सभी आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए सिलेबस के अनुसार अपनी आगे की तैयारी को जारी रखें। सभी उम्मीदवार नीचे दी गई डायरेक्ट लिंक के माध्यम से राजस्थान हाई कोर्ट सिविल जज भर्ती का आधिकारिक सिलेबस और उसका पीडीएफ आसान तरीके से डाउनलोड कर पाएंगे।

Rajasthan High Court Civil Judge Vacancy: Exam Pattern

प्रारंभिक परीक्षा का एग्जाम पैटर्न

प्रारंभिक परीक्षा एक वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षा होगी जिसमें लॉ पेपर-I और लॉ पेपर-II के लिए निर्धारित पाठ्यक्रम के विषयों को 70% वैटेज दिया जाएगा और हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा में दक्षता का परीक्षण करने के लिए 30% वैटेज दिया जाएगा।

SubjectMarksDuration
Law Paper I & II100 marks02 Hours
Hindi Proficiency
English Proficiency
  • प्रारंभिक परीक्षा के लिए अधिकतम अंक 100 होंगे।
  • जिसमें पूछे जाने वाले प्रश्नों की संख्या भी 100 होगी। 
  • हालांकि, प्रारंभिक परीक्षा में गलत उत्तरों के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा। 
  • प्रारंभिक परीक्षा OMR उत्तर पत्रों पर आयोजित की जाएगी। 
  • प्रारंभिक परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी। 
  • प्रारंभिक परीक्षा में प्राप्त अंकों की गणना अंतिम मेरिट निर्धारित करने के लिए नहीं की जाएगी।

मुख्य परीक्षा का एग्जाम पैटर्न

S.No.SubjectsPaperMarksDuration
1.LawLaw Paper-I1003 Hours
Law Paper-II1003 Hours
2.LanguagePaper-I Hindi Essay502 Hours
Paper-Il English Essay502 Hours
3.Interview35

Rajasthan High Court Civil Judge Vacancy: Selection Process

राजस्थान हाई कोर्ट में सिविल जज के पद पर योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। सिविल जज के पद पर होने वाली लिखित परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी – प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा। इसमें प्रारंभिक परीक्षा में प्राप्त अंकों की गणना अंतिम मेरिट निर्धारित करने के लिए नहीं की जाएगी।

  • प्रारंभिक परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार)
  • मुख्य परीक्षा (व्यक्तिपरक प्रकार)
  • साक्षात्कार

पासिंग मार्क्स

  • मुख्य परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त करने के लिए, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग और बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियों के उम्मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा में न्यूनतम 40% अंक प्राप्त करने होंगे।
  • मुख्य परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त करने के लिए, अन्य सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा में न्यूनतम 45% अंक प्राप्त करने होंगे।
  • साक्षात्कार के लिए अर्हता प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार को प्रत्येक लॉ पेपर में न्यूनतम 35% अंक और मुख्य परीक्षा में कुल मिलाकर 40% अंक प्राप्त करने होंगे।

Rajasthan High Court Civil Judge Preliminary Examination Syllabus

Sr. No.SubjectSyllabus
1Law Same as prescribed for Law Paper I & II for Main Examination.
2Hindi Proficiency(i) शब्द रचना : सन्धि एवं सन्धि विच्छेद, समास, उपसर्ग, प्रत्यय।
(ii) शब्द प्रकार :(क) तत्सम, अर्द्धतत्सम, तद्भव, देशज, विदेशी।(ख) संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया, अव्यय (क्रिया विशेषण, सम्बन्धसूचक, विस्मयबोधक निपात)।
(iii) शब्द ज्ञान : पर्यायवाची, विलोम, शब्द युग्मों का अर्थ भेद, वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द, समश्रुत भिन्नार्थक शब्द, समानार्थी शब्दों का विवेक, उपयुक्त शब्द चयन, सम्बन्धवाची शब्दावली।
(iv) शब्द शुद्धि।
(v) व्याकरणिक कोटियाँ : परसर्ग, लिंग, वचन, पुरुष, काल, वृत्ति (Mood)] पक्ष (Aspect), वाच्य (Voice)।
(vi) वाक्य रचना।
(vii) वाक्य शुद्धि।
(viii) विराम चिन्हों का प्रयोग।
(ix) मुहावरे/लोकोक्तियाँ।
(x) पारिभाषिक शब्दावली : प्रशासनिक, विधिक (विशेषतः)।
3English Proficiency(i) Tenses
(ii) Articles and Determiners
(iii) Phrasal Verbs and Idioms
(iv) Active & Passive Voice
(v) Co-ordination & Subordination
(vi) Direct and Indirect Speech
(vii) Modals expressing various concepts- (Obligation, Request, Permission, Prohibition, Intention, Condition, Probability, Possibility, Purpose, Reason,Companions, Contrast)
(viii) Antonyms and Synonyms.

Rajasthan High Court Civil Judge Main Examination Syllabus

Sr. No.SubjectSyllabus
1Law Paper (I)Code of Civil Procedure,1908, 
The Constitution of India,
Indian Contract Act, 1872,
The Indian Evidence Act, 1872,
The Limitation Act, 1963,
The Specific Relief Act, 1963,
The Transfer of Property Act, 1882,
Interpretation of Statues,
The Rajasthan Rent Control Act, 2001,
Order/Judgment Writing.
2Law Paper (II)The Code of Criminal Procedure, 1973,
The Indian Evidence Act, 1872,
The IndianPenal Code, 1860,
The Juvenile Justice (Care and Protection of Children) Act, 2015,
The Negotiable Instruments Act, 1881 (Chapter XVII),
The Probation of Offenders Act,1958,
Protection of Women from Domestic Violence Act, 2005,
The IndecentRepresentation of Women (Prohibition) Act, 1986,
The Protection of Children fromSexual Offences Act, 2012,
The Sexual Harassment of Women at Workplace(Prevention, Prohibition and Redressal) Act, 2013,
Framing of Charge /JudgmentWriting.
3Language(a) Paper-I Hindi Essay
Essay Writing in Hindi Language.
(b) Paper-ii English Essay
Essay Writing in English Language.

जरूरी लिंक और दिनांक

About India Govt News
Photo of author
IGN एक ब्लॉगर है जो नौकरी समाचार और करियर विकास से संबंधित सभी चीजों में गहरी रुचि रखता है। इनके द्वारा देश में सरकारी अथवा प्राइवेट सेक्टर में नौकरी के लिए जारी नोटिफिकेशन और अन्य जानकारियां आम जनता और युवाओं तक वेबसाइट के माध्यम से पहुंचाई जाती है।

For Feedback - admin@indiagovtnews.in