होम

ताज़ा न्यूज़

फॉलो करें

स्टोरीज़

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

UKSSSC Scaler Syllabus 2024: वन विकास निगम में स्केलर (ग्रुप सी) भर्ती के लिए आधिकारिक सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जारी

UKSSSC Scaler Syllabus 2024: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) द्वारा वन विकास निगम में स्केलर (ग्रुप सी) भर्ती के लिए 14 मार्च को आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया। इसके ...

By India Govt News

Published On: 23 March 2024 - 12:05 AM
Follow Us
UKSSSC Scaler Syllabus 2024

UKSSSC Scaler Syllabus 2024: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) द्वारा वन विकास निगम में स्केलर (ग्रुप सी) भर्ती के लिए 14 मार्च को आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 18 मार्च से 8 अप्रैल के बीच करवाए जाएंगे। जो 12वीं पास उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर कर रहे हैं, वे सभी UKSSSC द्वारा जारी किए गए Scaler के Official Syllabus के अनुसार अपनी तैयारी करें। उत्तराखंड स्केलर भर्ती 2024 का आधिकारिक सिलेबस का पीडीएफ डाउनलोड करने की डायरेक्ट लिंक भी आपको नीचे उपलब्ध करवा दी गई है। 

UKSSSC Scaler Vacancy 2024: Overview

OrganizationUttarakhand Subordinate Service Selection Commission (UKSSSC)
Recruitment TypeForest Development Corporation Recruitment
Qualification12th Pass
Total Vacancies200
Position CategoryGroup C
Application DatesMarch 18th to April 8th, 2024
Official Websitesssc.uk.gov.in
Syllabus PDFDownload
Monthly Salary (Level 2)₹19,900/- to ₹63,200/-

UKSSSC Scaler Exam Pattern 2024

आयोग द्वारा वन विकास निगम भर्ती के अंतर्गत स्केलर के 200 पदों पर उम्मीदवारों का चयन करने के लिए लिखित प्रतियोगी परीक्षा होगी। इस लिखित परीक्षा का एग्जाम पैटर्न कुछ इस प्रकार रहेगा:

क्या है आर्टिकल में

  1. परीक्षा में 100 अंकों की वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे।
  2. परीक्षा का कुल समय दो घंटे का होगा।
  3. सामान्य विज्ञान से संबंधित 50 प्रश्न होंगे।
  4. गणित से संबंधित भी 50 प्रश्न होंगे।

UKSSSC Scaler Syllabus 2024

सामान्य विज्ञान
यूनिट-1परमाणु और अणु की परिभाषा
परमाणु और आणविक द्रव्यमान
परमाणु की संरचना
परमाणु का थॉमसन
रदरफोर्ड और बोहर मॉडल
परमाणु संख्या और परमाणु का द्रव्यमान
न्यूट्रॉन की खोज
आइसोटोप और आइसोबार
कक्ष में इलेक्ट्रॉनों का वितरण
सरल यौगिकों के सूत्र
मिश्रण और विलयन की परिभाषा
शुद्ध पदार्थ के प्रकार
मिश्रण और यौगिक में अंतर
कार्बन के प्रारुप
साबुन और अपमार्जक
अम्ल, क्षार और लवण
दैनिक जीवन में pH का महत्व
साधारण नमक
ब्लीचिंग पाउडर
बेकिंग सोडा
वाशिंग सोडा
प्लास्टर ऑफ पेरिस के उपयोग
समीकरणों का लेखन
अपघटन प्रतिक्रिया
विस्थापन प्रतिक्रिया
बासीपन
धातु और गैर-धातुओं के भौतिक गुण
धातुओं और अधातुओं के रासायनिक गुण
पानी, ऑक्सीजन, अम्ल और क्षार की धातुओं और अधातुओं से प्रतिक्रिया एवं उपयोग
पैट्रोलियम, पैट्रोलियम का शोधन
कोयले की परिभाषा
कोक, कोलतार, सीएनजी, एलपीजी, ईधन की परिभाषा
यूनिट-2गोलाकार दर्पण
अवतल और उत्तल दर्पणों द्वारा छवि निर्माण
अवतल और उत्तल दर्पण का काउपयोग
लैंस की शक्ति
मानव आँख और दृष्टि-दोष और उनका सुधार
एक प्रिज्म केमाध्यम से प्रकाश का अपवर्तन
एक प्रिज्म द्वारा सफेद प्रकाश का फैलाव
वायुमण्डलीय अपवर्तन
तारे का टिमटिमाना
अग्रिम सूर्योदय और विलंबित सूर्यास्त
प्रकाश प्रकीर्णन
टिन्डल प्रभाव
आकाश का नीला रंग
विद्युत प्रवाह और सर्किट
इलैक्ट्रॉनिक क्षमता और संभावित अंतर
सर्किट आरेख
ओम का नियम
एक प्रणाली का प्रतिरोध
प्रतिरोधों की प्रणाली
इलैक्ट्रॉनिक करंट का प्रभाव
विद्युत शक्ति
चुंबकीय क्षेत्र और क्षेत्र रेखाएं
दाहिने हाथ के अगूठें का नियम
विद्युत मोटर
विद्युत जनरेटर
गति और दिशा
वेग का दर परिवर्तन
गति जड़ता और द्रव्यमान का पहला, दूसरा और तीसरा नियम
संरक्षण नियम
गुरुत्वाकर्षण का सार्वभौमिक नियम और इसका महत्व
द्रव्यमान, वजन, आर्किमिडीज का सिद्धांत
सापेक्ष घनत्व
गतिज ऊर्जा और स्थितिज ऊर्जा
कार्य करने की दर
ध्वनि का उत्पादन और प्रसार
विभिन्न माध्यमों में ध्वनि की गति
ध्वनि का परावर्तन
प्रतिध्वनि
सुनने की सीमा
अल्ट्रासाउंड का अनुप्रयोग
सोनार
मानव कान
गणित
संख्या प्रणाली
वास्तविक संख्याएं
बहुपदों
दो चर वाले रैखिक समीकरण
द्विघात समीकरण
समान्तर श्रेणियां
निर्देशांक ज्यामिति
यूक्लिड ज्यामिति: त्रिभुज, चतुर्भज, वृत्त का क्षेत्रफल
सतह क्षेत्रफल एवं आयतन
त्रिकोणमिति एवं अनुप्रयोग
सांख्यिकी एवं प्रायिकता

Conclusion

हमारे द्वारा इस आर्टिकल में उत्तराखंड में हाल ही में वन विकास निगम के लिए स्केलर के 200 पदों होने वाली भर्ती की लिखित परीक्षा की सिलेबस और एग्जाम पैटर्न की जानकारी विस्तृत और सरल रूप में उपलब्ध करवाई है। अगर आपने भी इस भर्ती के लिए आवेदन किया है तो आप आधिकारिक सिलेबस और एग्जाम पैटर्न के अंतर्गत ही अपनी आगे की तैयारी को जारी रखें।

अगर आर्टिकल में दी गई जानकारी पसंद आई तो इसे आगे अन्य युवाओं को भी शेयर करें ताकि वह भी इसका लाभ प्राप्त कर पाए।

About India Govt News
Photo of author
IGN एक ब्लॉगर है जो नौकरी समाचार और करियर विकास से संबंधित सभी चीजों में गहरी रुचि रखता है। इनके द्वारा देश में सरकारी अथवा प्राइवेट सेक्टर में नौकरी के लिए जारी नोटिफिकेशन और अन्य जानकारियां आम जनता और युवाओं तक वेबसाइट के माध्यम से पहुंचाई जाती है।

For Feedback - admin@indiagovtnews.in