होम

ताज़ा न्यूज़

फॉलो करें

स्टोरीज़

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Download UP Agriculture Technical Assistant Syllabus & Exam Pattern 2024 in Hindi

UP Agriculture Technical Assistant Syllabus: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा कृषि निदेशक, कृषि विभाग, उत्तर प्रदेश में 3446 पदों पर होने वाली तकनीकी सहायक भर्ती के लिए ...

By India Govt News

Published On: 12 April 2024 - 1:46 PM
Follow Us
UP Agriculture Technical Assistant Syllabus

UP Agriculture Technical Assistant Syllabus: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा कृषि निदेशक, कृषि विभाग, उत्तर प्रदेश में 3446 पदों पर होने वाली तकनीकी सहायक भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। इसके लिए उम्मीदवारों के ऑनलाइन आवेदन 1 मई 2024 से 31 मई 2024 बीच किए जाएंगे। जिन्होंने तकनीकी सहायक के पदों पर ऑनलाइन आवेदन कर दिया है, वे सभी आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए सिलेबस के अनुसार अपनी आगे की तैयारी को जारी रखें। सभी उम्मीदवार नीचे दी गई डायरेक्ट लिंक के माध्यम से उत्तर प्रदेश तकनीकी सहायक भर्ती का आधिकारिक सिलेबस और उसका पीडीएफ आसान तरीके से डाउनलोड कर पाएंगे।

UP Agriculture Technical Assistant Vacancy Overview

OrganizationUttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission
Post NameTechnical Assistant (Group-C)
Total Vacancies3446
Advt. No.07-Exam 2024
Last Date31/05/2024
SalaryRs. 25,500/- to 81,100/-
Application ModeOnline
Selection ProcessWritten Exam
Official Websiteupsssc.gov.in

UP Agriculture Technical Assistant Exam Pattern

उत्तर प्रदेश के कृषि विभाग में हो रही इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन आयोग द्वारा आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। इस लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों से विभिन्न विषयों से 100 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसके लिए दो घंटे का समय दिया जाएगा। इसमें प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए नेगेटिव मार्किंग भी रहेगी।

PartSubjectNumber of QuestionsTotal MarksTime Period
Part-1i. Crop Science2525Two Hours (120 Minutes)
ii. Biotechnology, Plant breeding & Crop physiology1010
iii. Soil and Water Conservation1515
iv.Agriculture Extension0505
v. Agriculture Economics & Schemes0505
vi. Dairy & Animal Husbandry0505
Part-2Knowledge of concepts of Computerand Information Technology and contemporary development and innovation in this field1515
Part-3General information related to the state of Uttar Pradesh2020
Total100100

UP Agriculture Technical Assistant Syllabus 2024

भाग-1
1फसल विज्ञानफसलों का वर्गीकरण
प्रमुख खाद्यान्न
दलहनी
तिलहनी
मिलेट्स
रेशेदार नकदी फसलें
मसालें एवं चारावाली फसलें
फल, फूल एवं सब्जी
प्रमुख फसलों की खेती की उत्पादन तकनीक एवं शस्य क्रियाएं
फसल कटाई उपरान्त उपज प्रबन्धन
फल एवं सब्जी का संरक्षण व प्रोसेसिंग
फसल चक्र के सिद्धान्त
फसल प्रणाली एवं खेती के प्रकारशुष्क कृषि
एकीकृत फसल प्रणाली
बहु फसली
अन्तः फसली
प्राकृतिक खेती
जैविक खेती का महत्व एवं प्रकार
सामाजिक एवं आर्थिक उपयोग
बीज का महत्व, प्रकार एवं उत्पादन
बीज शोधन की विधियाँ एवं महत्व
कृषि रक्षा के सामान्य सिद्धान्त
उद्देश्य एवं इसका महत्व
मुख्य उपकरण व रसायनों का नाम
एकीकृत नाशीजीव प्रबन्धन
प्रमुख फसलों के कीट एवं रोग तथा उसका प्रबन्धन
उपज भण्डारण की विधियाँ
सिद्धान्त तथा भण्डारण व उपज की गुणवत्ता को प्रभावित करने वाले कारक तथा उनका प्रबन्धन
2जैव तकनीकी, पादप प्रजनन व क्रॉप-फिजियोलॉजीजैव विज्ञान का कृषि में महत्व एवं उपयोग।
अनुवांशिकी एवं पादप प्रजनन के सिद्धान्त, उपयोग एवं महत्व।
प्रकाश संश्लेषण, श्वसन, वाष्पोत्सर्जन, पौधों की एनाटॉमी एवं मेटाबॉलिज्म।
3मृदा एवं जल प्रबन्धनमृदा के गुण, इसके अवयव, मृदा बनने की प्रक्रिया, मृदा अपरदन के प्रकार एवं इसकी रोकथाम के प्रभावी उपाय।
मृदा में पाये जाने वाले आवश्यक पोषक तत्व, महत्व तथा कमी से होने वाले विकार।
उर्वरकों का वर्गीकरण एवं पोषक तत्वों की मात्रा तथा उपयोग की विधियाँ।
एकीकृत पोषक तत्व प्रबन्धन, जैव उर्वरक/जैविक खादों के प्रकार, महत्व एवं लाभ।
मृदा सूक्ष्म जीव विज्ञान तथा इनकी प्रमुख भूमिका।
मृदा सर्वेक्षण, मृदा नमूना लेने की विधि तथा मृदा संरक्षण तकनीक।
सिंचाई के साधन, विधियाँ तथा उनके लाभ।
जल निकास (ड्रेनेज) की मूल अवधारण एवं विधियां।
जल संचयन क्षेत्र प्रबन्धन (वाटरशेड मैनेजमेंट)।
प्रदूषण के प्रकार एवं पर्यावरण संरक्षण।
4कृषि प्रसारकृषि प्रसार एवं ग्रामीण विकास के सिद्धान्त।
प्रसार विधि-दृश्य एवं श्रृव्य साधन, उनका वर्गीकरण, महत्व।
प्रशिक्षण-लक्ष्य, महत्व एवं प्रकार।
भारत सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गयी विभिन्न ग्रामीण विकास एवं किसानों के उत्थान के लिए योजनाएं।
5कृषि अर्थशास्त्र एवं योजनाएंवन ट्रिलियन इकोनॉमी हेतु 30 प्र0 का कृषि कार्यो के माध्यम से योगदान।
कृषि सम्बन्धी आर्थिक सुधार।
कृषि जिन्सों के आयात एवं निर्यात की अवधारणा।
कृषि की योजना निर्धारण।
कृषि सांख्यिकी के सिद्धान्त।
कृषि अर्थशास्त्र का सिद्धान्त एवं उपयोगिता।
फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य।
कृषि विपणन।
6पशुपालन एवं दुग्ध विज्ञानपशुपालन में काम आने वाली पशुओं की विभिन्न किस्में, पोषक प्रबन्धन।
पशु प्रजनन उद्देश्य एवं विधियाँ।
दुग्ध उत्पादन एवं वितरण।
कुक्कुट पालन एवं मत्स्य पालन, मधुमक्खी पालन, रेशमकीट पालन।
पशुओं की प्रमुख बीमार, लक्षण, निदान एवं उपचार।
भाग-2
1कम्प्यूटर एवं सूचना प्रौद्योगिकीकम्प्यूटर, सूचना तकनीकी, इन्टरनेट एवं वर्ल्ड वाइड वेब (WWW) का इतिहास, परिचय एवं अनुप्रयोग
– हार्डवेयर एवं साफ्टवेयर
– इनपुट एवं आउटपुट
– इन्टरनेट प्रोटोकॉल/आई 0 पी0 एड्रेस
– आई0 टी0 गैजेट एवं उनका अनुप्रयोग
– ई-मेल आई 0डी0 को बनाना एवं ई-मेल का प्रयोग/संचालन
– प्रिंटर, टेवलेट एवं मोबाइल का संचालन
– वर्ड प्रोसेसिंग (MS-word ) एवं ऐक्सेल प्रोसेसिंग ( MS-Excel) के महत्वपूर्ण तत्व
– ऑपरेटिंग सिस्टम, सोशल नेटवर्किंग, ई-गवर्नेंस
डिजिटल वित्तीय उपकरण और अनुप्रयोग
भविष्य के कौशल और साइबर सुरक्षा
कम्प्यूटर और सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में होने वाले तकनीकी विकास एवं नवाचार (आर्टिफिशियल इंटेलिजेन्स, विग डेटा प्रोसेसिंग, डीप लर्निंग, मशीन लर्निंग, इन्टरनेट ऑफ थिंग्स) तथा इस क्षेत्र में भारत की उपलब्धियाँ आदि।
भाग-3
1उत्तर प्रदेश राज्य से संबंधित सामान्य जानकारीइतिहास, संस्कृति, और कला
वास्तुकला और पर्यावरण
त्योहार, लोक नृत्य, और साहित्य
क्षेत्रीय भाषाएँ और विरासत
सामाजिक रीति-रिवाज और पर्यटन
भौगोलिक परिदृश्य, प्राकृतिक संसाधन, और जलवायु
मिट्टी, वन्यजीव, खान, और खनिज
अर्थव्यवस्था, कृषि, उद्योग, व्यवसाय, और रोजगार
राजव्यवस्था, प्रशासन, और समसामयिक घटनाएँ

UP Agriculture Technical Assistant Syllabus कैसे डाउनलोड करें ?

  • सबसे पहले उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • उसके बाद होम पेज पर कृषि विभाग की तकनीकी सहायक भर्ती के लिंक पर क्लिक करें।
  • जैसे ही आधिकारिक नोटिफिकेशन डाउनलोड हो जाएगा उसमें नीचे जाने पर आपको एग्जाम पैटर्न और सिलेबस की डिटेल मिल जाएगी।

Conclusion

हमारे द्वारा इस आर्टिकल में उत्तर प्रदेश में हो रही टेक्निकल असिस्टेंट वैकेंसी के लिए आधिकारिक सिलेबस एवं एक्जाम पेटर्न देखने और डाउनलोड करने का एकदम सरल तरीका बताया है। सभी उम्मीदवार सिलेबस के अंतर्गत दिए गए विषयों को एग्जाम से पहले एक बार जरूर पढ़ें और इससे संबंधित सारे मॉक टेस्ट की भी प्रैक्टिस जरूर करें।

About India Govt News
Photo of author
IGN एक ब्लॉगर है जो नौकरी समाचार और करियर विकास से संबंधित सभी चीजों में गहरी रुचि रखता है। इनके द्वारा देश में सरकारी अथवा प्राइवेट सेक्टर में नौकरी के लिए जारी नोटिफिकेशन और अन्य जानकारियां आम जनता और युवाओं तक वेबसाइट के माध्यम से पहुंचाई जाती है।

For Feedback - admin@indiagovtnews.in