Pradhan Mantri Ujjwala Yojana: भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 1 मई 2016 को उत्तर प्रदेश के बलिया गांव में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत की। योजना के तहत लाभार्थियों को ₹500 में गैस सिलेंडर प्राप्त हो रहा है। देश के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने PMUY की शुरुआत देश के गरीब परिवारों को घरों में खाना बनाने के लिए ईंधन उपलब्ध करवाने के लिए की गई।
Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2024 के अंतर्गत महिलाओं को फ्री में गैस कनेक्शन दिया जाएगा। हमारे द्वारा इस आर्टिकल में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2024 से जुड़ी समस्त जानकारियां जिसमें पात्रता, दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया और लाभ का संपूर्ण विवरण उपलब्ध करवा रहे है।
Pradhan Mantri Ujjwala Yojana (प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2024)
योजना का नाम: प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2024
कब शुरू हुई: – 1 मई 2016 (बलिया, उत्तर प्रदेश)
किसके द्वारा शुरू की गई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा
उद्देश्य: गरीब परिवारों को घरों में खाना बनाने के लिए ईंधन उपलब्ध करवाना
हेल्पलाइन नंबर: – 18002333555
आधिकारिक वेबसाइट:pmuy.gov.in
Pradhan Mantri Ujjwala Yojana Objective (प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2024 का उद्देश्य)
देश के माननीय पीएम द्वारा उत्तर प्रदेश के बलिया गांव में 1 मई 2016 को उज्ज्वला योजना शुरू की गई। इस योजना के तहत गरीब परिवार की महिला को लाभ दिया जा रहा है। जिन परिवारों में कोई भी गैस कनेक्शन नहीं है तो उस परिवार में 18 वर्ष से ऊपर की महिला PMUY के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकती है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह है कि देश के सारी गरीब परिवार महिलाओं को कच्चे चूल्हे पर धुएं के सामने खाना बनाने से मुक्ति मिल सके। गांव में प्राय महिलाएं कच्चे चूल्हे के हानिकारक धुएं के सामने बैठकर खाना बनाती है।कच्चे चूल्हे से पर्यावरण प्रदूषण भी होता है जिसको देखते हुए पूरे देश में ऐसे परिवारों को मुफ्त में एलपीजी गैस कनेक्शन दिया जा रहा है।
उज्जवला गैस कनेक्शन के अंतर्गत महिलाओं को फ्री में गैस सिलेंडर दिया जा रहा है। अब तक पूरे देश में 19 दिसंबर 2023 तक प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत कुल 9,99,35,094 गैस कनेक्शन दिए जा चुके हैं।
Pradhan Mantri Ujjwala Yojana Eligibility (प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2024 पात्रता)
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2024 के लिए आवेदन कर रही महिलाओं के लिए नीचे दी गई पात्रताएं रहेगी-
PMUY के लिए आवेदन कर रही महिला नीचे दी गई श्रेणियां से संबंधित होनी चाहिए।
अनुसूचित जाति
अनुसूचित जनजाति
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण)
अति पिछड़ा वर्ग
अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई)
चाय और पूर्व चाय बागान जनजातियां
वनवासी
द्वीप समूह और नदी द्वीप समूह में रहने वाले लोग
एसईसीसी परिवार (एएचएल टीआईएन)
14 सूत्री घोषणा के अनुसार गरीब परिवार
आवेदक महिला 18 से अधिक उम्र की हो।
उसे एक ही परिवार में कोई दूसरा एलपीजी गैस कनेक्शन नहीं होना चाहिए।
Pradhan Mantri Ujjwala Yojana Documents (प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2024 दस्तावेज)
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2024 के लिए आवेदन करने हेतु नीचे दिए गए दस्तावेजों की आवश्यकता होगी-
बीपीएल राशन कार्ड
बैंक पासबुक
उज्जवला गैस कनेक्शन के लिए ई-केवाईसी (असम और मेघालय को छोड़कर)
लाभार्थी और परिवार के वयस्क सदस्यों का आधार कार्ड
निवास प्रमाण पत्र
पासपोर्ट साइज की फोटो
जाति प्रमाण पत्र
वोटर आईडी कार्ड
Pradhan Mantri Ujjwala Yojana Benefit and Features (प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2024 के लाभ एवं विशेषताएं)
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2024 के अंतर्गत सरकार द्वारा लाभार्थी महिला को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना कनेक्शन के लिए नकद सहायता दी जाती है, जिसमें 14.2 किलो वाले सिलेंडर के लिए ₹1600, 5 किलो वाले सिलेंडर के लिए ₹1100 की राशि दी जाती है। योजना के अंतर्गत दी जा रही इस नकद राशि में शामिल है-
सिलेंडर के लिए सुरक्षा जमा राशि 14.2 किलो वाले सिलेंडर के लिए 1250 रुपए और 5 किलो वाले सिलेंडर के लिए ₹800।
प्रेशर रेगुलेटर – 150 रुपये
एलपीजी होज – 100 रुपये
घरेलू गैस उपभोक्ता कार्ड – 25 रुपये
निरीक्षण/स्थापना/प्रदर्शन शुल्क- 75 रुपये
तेल विपणन कंपनियां (ओएमसी) द्वारा पीएमयूवाई लाभार्थियों को बिना ब्याज के ऋण की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। इस ऋण में, एलपीजी चूल्हे के लिए शुल्क और कनेक्शन लगाने के समय पहले एलपीजी सिलेंडर की रिफिल लागत शामिल होती है। एलपीजी चूल्हे की एक बर्नर के लिए 565 रुपये और दो बर्नर वाले चूल्हे के लिए 990 रुपये हैं।
Pradhan Mantri Ujjwala Yojana के लिए आवेदन कैसे करें?
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए आवेदक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से आवेदन कर सकता है। ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको अपने सारे डॉक्यूमेंट की एक-एक फोटो कॉपी करवानी लेनी होगी।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करें
यदि आप PMUY आपके लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गएचरण फॉलो करने होंगे-
Step 1: सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर के ब्राउज़र पर PMUY की आधिकारिक वेबसाइट pmuy.gov.in को ओपन करें।
Step 2: उसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर आपको Apply for New Ujjwala 2.0 Connection के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 3: आपके सामने योजना से संबंधित योग्यता और दस्तावेजों की जानकारी आएगी जिन्हें पढ़कर आप नीचे Online Portal के बटन पर क्लिक कर दें।
Step 4: अब आपके सामने तीनों कंपनियां भारत, इंडियन और एचपी गैस सिलेंडर के ऑप्शन दिखाई देंगे आप जो भी कनेक्शन लेना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।
Step 5: इसके बाद आपके सामने लोगिन पोर्टल ओपन हो जाएगा, जहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर लॉगिन कर लेना है।
Step 6: यदि आपका पोर्टल पर पहले से ही अकाउंट नहीं है तो Register Now ऑप्शन के माध्यम से नया अकाउंट बना ले।
Step 7: लोगिन करने के बाद आप Ujjwala Beneficiary Connection को सेलेक्ट करके अपने नजदीकी गैस एजेंसी अथवा डिस्ट्रीब्यूटर को सेलेक्ट करें।
Step 8: आगे आपको अपने आधार कार्ड के माध्यम से ई केवाईसी करनी होगी।
Step 9: अब आपके सामने आवेदन फार्म खुलकर आ जाएगा, जिसमें सभी जानकारियां डॉक्यूमेंट के अनुसार भर दें।
Step 10: अपनी पासपोर्ट साइज फोटो और जरूरी दस्तावेज अपलोड कर देने है।
Step 11: अंत में आवेदन फार्म को सबमिट करने के बादआपको आपके आवेदन फार्म का रेफरेंस नंबर मिल जाएगा।
Step 12: जिसकी सहायता से आप अपने आवेदन फार्म का स्टेटस चेक कर सकते हैं।
Step 13: आपके द्वारा किया गया आवेदन फार्म अप्रूव होने के बाद आपके द्वारा सिलेक्ट की गई गैस एजेंसी जाकर आगे की सारी प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन करें
PMUY योर कली ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपके ऊपर बताए गए सारे दस्तावेजों की एक-एक फोटोकॉपी करवा लेनी है और उन्हें अपने नजदीकी गैस सिलेंडर डिस्ट्रीब्यूटर के पास लेकर जाना है। वहां पर आपको डिस्ट्रीब्यूटर द्वारा एक फॉर्म दिया जाएगा, जिसमें मांगी गई सारी जानकारियां आपको भर देनी है और अपना सिग्नेचर या अथवा अंगूठा लगा देना है। सारे दस्तावेजों की फोटो कॉपी फॉर्म के साथ अटैच कर देनी है।
गैस एजेंसी के कर्मचारियों के द्वारा आपके सारे डॉक्यूमेंट और एप्लीकेशन फॉर्म को वेरीफाई किया जाएगाऔर वेरीफाई होने के 10 से 12 दिनों के भीतर आपका नाम पर एलपीजी गैस कनेक्शन अलोट कर दिया जाएगा। आपको अपने कनेक्शन की जानकारी फॉर्म में दिए गए मोबाइल नंबर पर प्राप्त एसएमएस के माध्यम से हो जाएगी।
Pradhan Mantri Ujjwala Yojana: योजना से संबंधित सारे ऑफलाइन फॉर्म
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको जिन भी फार्म की आवश्यकता पड़ेगी और उन्हें अपने नजदीकी एलपीजी वितरक के पास जमा करवाना होगा, उनको डाउनलोड करने के लिंक यहां दी गई है-
IGN एक ब्लॉगर है जो नौकरी समाचार और करियर विकास से संबंधित सभी चीजों में गहरी रुचि रखता है। इनके द्वारा देश में सरकारी अथवा प्राइवेट सेक्टर में नौकरी के लिए जारी नोटिफिकेशन और अन्य जानकारियां आम जनता और युवाओं तक वेबसाइट के माध्यम से पहुंचाई जाती है।