NEET UG 2025: नीट यूजी के लिए रजिस्ट्रेशन हुआ शुरू, यहां देखें फॉर्म भरने से जुड़ी डिटेल्स

By Team India Govt News

Published on:

Follow Us
NEET UG 2025
---Advertisement---

NEET UG 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET UG 2025 परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है। यह परीक्षा 4 मई 2025 को दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक पेन-पेपर मोड में आयोजित की जाएगी। मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया भी neet.nta.nic.in पर शुरू हो गई है। इस बार आवेदन करने के लिए APAAR ID अनिवार्य नहीं होगी। इच्छुक उम्मीदवार 7 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकते हैं और 9 से 11 मार्च 2025 के बीच अपने आवेदन में सुधार कर सकते हैं।

NEET UG 2025 के जरिए इन कोर्सेस में मिलेगा प्रवेश

NEET UG परीक्षा का उपयोग MBBS और BDS के अलावा अन्य मेडिकल कोर्सेस में प्रवेश के लिए किया जाता है। इसमें BVSC, AH, BAMS, BUMS, BSMS और BHMS शामिल हैं। इसके अलावा, मिलिट्री नर्सिंग सर्विस (MNS) के उम्मीदवारों को BSc नर्सिंग में प्रवेश के लिए NEET UG 2025 क्वालीफाई करना अनिवार्य होगा।

13 भाषाओं में होगी परीक्षा

NEET UG 2025 परीक्षा इस बार 13 भाषाओं में आयोजित होगी। उम्मीदवार अपनी सुविधा के अनुसार असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू भाषा में परीक्षा दे सकते हैं।

NEET UG 2025 आवेदन शुल्क और कैटेगरी वाइज फीस

इस बार आवेदन शुल्क श्रेणी के अनुसार अलग-अलग निर्धारित किया गया है। भारत और विदेश के परीक्षा केंद्रों के लिए शुल्क नीचे दिया गया है—

श्रेणीभारत में परीक्षा केंद्रविदेश में परीक्षा केंद्र
सामान्य (General)₹1700₹9500
EWS / OBC-NCL₹1600₹9500
SC / ST / PWD / थर्ड जेंडर₹1000₹9500

NEET UG 2025 आवेदन प्रक्रिया

परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा—

  1. NEET UG 2025 का आवेदन फॉर्म भरने के लिए पहले आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं।
  2. उसके बाद NEET UG 2025 पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें।
  3. आगे आपसे मांगी गई व्यक्तिगत व शैक्षणिक जानकारी दर्ज करें और जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
  4. श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क जमा करें।
  5. फाइनल फॉर्म सबमिट करें और एक पीडीएफ कॉपी सेव करें।

NEET UG 2025 परीक्षा पैटर्न

  • इस साल परीक्षा COVID-19 से पहले वाले फॉर्मेट में आयोजित होगी यानी इस बार सेक्शन-B नहीं होगा।
  • इस बार पेपर में कुल 180 प्रश्न होंगे, जिसमें फिजिक्स के 45, केमिस्ट्री के 45 और बायोलॉजी के 90 प्रश्न शामिल होंगे।
  • परीक्षा का कुल समय 3 घंटे यानी 180 मिनट होगा।
  • हर सही उत्तर के लिए 4 अंक मिलेंगे, जबकि गलत उत्तर पर 1 अंक की निगेटिव मार्किंग होगी।

NEET UG 2025 रिजल्ट और परीक्षा तिथियां

NEET UG 2025 परीक्षा का परिणाम 14 जून 2025 को घोषित किया जाएगा। इस बार परीक्षा को लेकर कोई आयु सीमा नहीं रखी गई है, लेकिन उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 17 वर्ष होनी चाहिए।

NEET UG 2025 हेल्पलाइन और सहायता

अगर किसी उम्मीदवार को पंजीकरण या परीक्षा से जुड़ी कोई समस्या है तो वे नीचे दिए गए माध्यमों से संपर्क कर सकते हैं—

  • हेल्पलाइन नंबर: 011-40759000, 011-69227700
  • ईमेल: neetug2025@nta.ac.in

निष्कर्ष

NEET UG 2025 परीक्षा मेडिकल फील्ड में करियर बनाने वाले छात्रों के लिए सबसे महत्वपूर्ण प्रवेश परीक्षा है। अगर आप MBBS, BDS, BAMS, BHMS, BSc नर्सिंग आदि में प्रवेश लेना चाहते हैं तो जल्दी आवेदन कर लें, क्योंकि अंतिम तिथि 7 मार्च 2025 है। हमने आवेदन और इसे जुडी भी जानकारी इस आर्टिकल में बता दी है।

About Team India Govt News
Photo of author
India Govt News पोर्टल पर एक अनुभवी टीम काम कर रही हैं जिनके पास नौकरी समाचार और करियर से संबंधित सभी चीजों में गहरी रुचि हैं। इनके द्वारा देश में सरकारी अथवा प्राइवेट सेक्टर में नौकरी के लिए जारी नोटिफिकेशन और अन्य जानकारियां आम जनता और युवाओं तक वेबसाइट के माध्यम से पहुंचाई जाती है।

For Feedback - admin@indiagovtnews.in

Related News