UGC NET Admit Card 2024: एडमिट कार्ड जारी, परीक्षा 3 से 16 जनवरी 2025 तक होगी

By Team India Govt News

Published on:

Follow Us
UGC NET Admit Card 2024
---Advertisement---

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए पंजीकरण किया है वे अब आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। यह परीक्षा 3 जनवरी 2025 से 16 जनवरी 2025 के बीच 85 विषयों के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट मतलब सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी आवेदन संख्या और जन्म तिथि का यूज करना होगा।

यूजीसी नेट परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए यह जरूरी है कि वे अपने एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रखें। बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके साथ ही एक वैध फोटो पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट या वोटर आईडी भी ले जाना है। इन सभी के अलावा एक चीज और देख लेनी है कि वोटर आईडी पर दी गई जानकारी और एडमिट कार्ड पर मौजूद जानकारी का एक जैसी होनी चाहिए।

UGC NET Admit Card 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया

अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ugcnet.nta.ac.in पर जाएं। होमपेज पर “UGC NET दिसंबर 2024 एडमिट कार्ड” लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद अपनी आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करके लॉगिन करें। लॉगिन करते ही आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसे डाउनलोड के एग्जाम के लिए एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रख ले।

यूजीसी नेट एग्जाम दिसंबर 2024

यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अक्टूबर 2024 से 30 अक्टूबर 2024 तक चली थी। इसके लिए परीक्षा केंद्र की जानकारी 15 दिसंबर 2024 को जारी की गई थी। यह परीक्षा 3 जनवरी 2025 से 16 जनवरी 2025 के बीच ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। इसमें कुल 85 विषयों के लिए परीक्षाएं होंगी। उम्मीदवार परीक्षा से संबंधित किसी भी समस्या के लिए एनटीए के हेल्पलाइन नंबर 011-40759000 पर संपर्क करें या ugcnet@nta.ac.in पर ईमेल भेजें।

NTA UGC NET June Admit Card 2024 Downloadयहां क्लिक करें
UGC NET Admit Card Notice PDF यहां क्लिक करें
About Team India Govt News
Photo of author
India Govt News पोर्टल पर एक अनुभवी टीम काम कर रही हैं जिनके पास नौकरी समाचार और करियर से संबंधित सभी चीजों में गहरी रुचि हैं। इनके द्वारा देश में सरकारी अथवा प्राइवेट सेक्टर में नौकरी के लिए जारी नोटिफिकेशन और अन्य जानकारियां आम जनता और युवाओं तक वेबसाइट के माध्यम से पहुंचाई जाती है।

For Feedback - admin@indiagovtnews.in

Related News