SBI SCO Recruitment Admit Card 2024: SBI SCO एडमिट कार्ड 2024 जारी, ऐसे करें डाउनलोड

By Team India Govt News

Published on:

Follow Us
SBI SCO Recruitment admit card
---Advertisement---

SBI SCO Recruitment Admit Card: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SCO) पदों पर भर्ती के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने इन पदों के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर और पासवर्ड/जन्मतिथि का इस्तेमाल करना होगा। यह भर्ती कुल 169 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है। इसमें सहायक प्रबंधक (इंजीनियर-सिविल) के 42 पद, सहायक प्रबंधक (इंजीनियर-इलेक्ट्रिकल) के 25 पद, सहायक प्रबंधक (इंजीनियर-फायर) के 101 पद और सहायक प्रबंधक (इंजीनियर-सिविल) के 1 बैकलॉग पद शामिल हैं।

कैसे करें SBI SCO Recruitment Admit Card डाउनलोड

अभ्यर्थी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं। होम पेज पर ‘Specialist Cadre Officers on Regular Basis Advertisement No. CRPD/SCO/2024-25/18’ के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद लॉगिन पेज पर रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर और पासवर्ड/जन्मतिथि डालकर लॉगिन करें। इसके बाद स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लेना है। यह एडमिट कार्ड परीक्षा के दिन जरूरी दस्तावेजों के साथ ले जाना होगा।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसमें लिखी जानकारियों की अच्छे से जांच करें। इसमें उम्मीदवार का नाम, जन्मतिथि, परीक्षा का नाम, परीक्षा तिथि, समय, सेंटर का पता, गाइडलाइंस, फोटो और सिग्नेचर जैसी जानकारियां होती हैं। किसी प्रकार की गलती मिलने पर तुरंत संबंधित अधिकारियों से संपर्क करें।

SBI SCO एग्जाम पैटर्न और चयन प्रक्रिया

इस भर्ती में चयन प्रक्रिया के तहत ऑनलाइन लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा में दो पेपर होंगे। पहला पेपर सामान्य ज्ञान का होगा, जिसके लिए 90 मिनट का समय मिलेगा। दूसरा पेपर प्रोफेशनल स्किल्स का होगा, जिसके लिए 45 मिनट का समय निर्धारित है। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। दोनों पेपर में अच्छा प्रदर्शन करने वाले अभ्यर्थियों को अगले चरणों के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

About Team India Govt News
Photo of author
India Govt News पोर्टल पर एक अनुभवी टीम काम कर रही हैं जिनके पास नौकरी समाचार और करियर से संबंधित सभी चीजों में गहरी रुचि हैं। इनके द्वारा देश में सरकारी अथवा प्राइवेट सेक्टर में नौकरी के लिए जारी नोटिफिकेशन और अन्य जानकारियां आम जनता और युवाओं तक वेबसाइट के माध्यम से पहुंचाई जाती है।

For Feedback - admin@indiagovtnews.in

Related News