कर्मचारी चयन आयोग ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल मतलब एसएससी सीजीएल टियर-1 परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा में शामिल लाखों उम्मीदवारों के लिए यह एक महत्वपूर्ण अपडेट है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी वे अब आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। टियर-1 परीक्षा का आयोजन 9 सितंबर से 26 सितंबर 2024 तक किया गया था। इस परीक्षा के माध्यम से 1,86,509 उम्मीदवारों ने टियर-2 परीक्षा के लिए क्वालीफाई किया है। SSC CGL टियर-2 परीक्षा 18, 19 और 20 जनवरी 2025 को आयोजित होगी।
SSC CGL टियर-1 परीक्षा कंप्यूटर आधारित थी जिसमें चार सेक्शन शामिल थे – जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग और इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन। परीक्षा में कुल 100 प्रश्न थे जिनका कुल मूल्यांकन 200 अंकों का था। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक दिए गए, जबकि गलत उत्तर के लिए 0.5 अंक काटे गए। इस परीक्षा के जरिए ग्रुप ‘B’ और ग्रुप ‘C’ श्रेणी के 17,727 पदों पर भर्ती की जाएगी।
SSC ने टियर-1 परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की 3 अक्टूबर 2024 को जारी की थी। उम्मीदवारों को 8 अक्टूबर 2024 तक आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया गया। आपत्ति दर्ज करने के लिए प्रत्येक प्रश्न पर 100 रुपये का शुल्क रखा गया था।
एसएससी सीजीएल टियर 1 एग्जाम का रिजल्ट चेक करने की प्रक्रिया
उम्मीदवार अपने रिजल्ट को निम्नलिखित प्रक्रिया से देख सकते हैं:
- सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर “रिजल्ट” सेक्शन पर क्लिक करें।
- “CGL टियर-1 रिजल्ट 2024” के लिंक पर क्लिक करें।
- एक पीडीएफ फाइल खुलेगी, जिसमें चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर होंगे।
- अपना रोल नंबर खोजें और रिजल्ट डाउनलोड कर लें।
SSC CGL Result 2024 Direct Link