बैंक ऑफ बड़ौदा में 1267 स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती, 28 दिसंबर से आवेदन शुरू

By Team India Govt News

Published on:

Follow Us
Bank of Baroda SO Vacancy
---Advertisement---

बैंक ऑफ बड़ौदा ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 1267 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इस भर्ती के लिए महिला और पुरुष दोनों अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने का लिंक 28 दिसंबर 2024 से शुरू होगा और 17 जनवरी 2025 तक खुला रहेगा।
इस भर्ती के अंतर्गत बैंक ऑफ बड़ौदा के विभिन्न विभागों में कुल 61 प्रकार के पद भरे जाएंगे। इनमें रूरल एंड एग्रीकल्चर बैंकिंग में 200 पद, रिटेल लाइबलेटिज में 450 पद, एमएसएमई बैंकिंग में 341 पद, आईटी में 177 पद और अन्य विभागों में भी पद शामिल हैं।

BOB SO Vacancy: आवेदन शुल्क और आयु सीमा

इस भर्ती में सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क ₹600 है। दूसरी और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग और महिला अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क ₹100 रखा गया है। 

इस भर्ती के लिए आयु सीमा पदों के अनुसार अधिकतम 42 वर्ष तक है और आयु की गणना 1 दिसंबर 2024 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता और चयन प्रक्रिया

इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता पद के अनुसार अलग-अलग है। अभ्यर्थियों के पास ग्रेजुएशन, डिप्लोमा या संबंधित क्षेत्र में एक्सपीरियंस होना चाहिए। इसकी डिटेल जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक अधिसूचना जरूर चेक कर लेना है। 

इसके लिए उम्मीदवार का सिलेक्शन ऑनलाइन परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन, इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षण के आधार पर होगा।

ऑनलाइन एग्जाम का पैटर्न

इस परीक्षा में कुल 150 प्रश्न होंगे जिनमें रीजनिंग, इंग्लिश लैंग्वेज, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और प्रोफेशनल नॉलेज से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा का कुल समय ढाई घंटे होगा। प्रोफेशनल नॉलेज सेक्शन के लिए 75 मिनट और अन्य तीन सेक्शन के लिए भी 75 मिनट का समय दिया जाएगा। परीक्षा के बाद साइकोमेट्रिक टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के आधार पर चयन प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

स्पेशलिस्ट ऑफिसर का फॉर्म भरने का तरीका

सभी आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट www.bankofbaroda.in पर जाना होगा। आवेदन फॉर्म भरते समय सभी आवश्यक जानकारी सही-सही भरनी होगी। अभ्यर्थियों को अपने दस्तावेज़, पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर अपलोड करने होंगे। 

फिर आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकाल कर रख लेना है।

महत्वपूर्ण तिथियां

  • आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत: 28 दिसंबर 2024
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 17 जनवरी 2025
ऑफिशियल नोटिफिकेशनडाउनलोड करें
ऑनलाइन आवेदनयहां से करें
About Team India Govt News
Photo of author
India Govt News पोर्टल पर एक अनुभवी टीम काम कर रही हैं जिनके पास नौकरी समाचार और करियर से संबंधित सभी चीजों में गहरी रुचि हैं। इनके द्वारा देश में सरकारी अथवा प्राइवेट सेक्टर में नौकरी के लिए जारी नोटिफिकेशन और अन्य जानकारियां आम जनता और युवाओं तक वेबसाइट के माध्यम से पहुंचाई जाती है।

For Feedback - admin@indiagovtnews.in

Related News