CTET Answer Key 2024: आंसर-की हुई जारी, जानें कैसे करें डाउनलोड और आपत्तियां दर्ज

By Team India Govt News

Published on:

Follow Us
CTET Answer Key 2024
---Advertisement---

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) दिसंबर 2024 की आंसर-की आधिकारिक तौर पर जारी कर दी है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अब अपनी उत्तर कुंजी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही बोर्ड ने उम्मीदवारों की स्कैन की हुई ओएमआर शीट भी उपलब्ध कराई है, जिससे वे अपने उत्तरों का मिलान कर सकते हैं। अगर किसी उम्मीदवार को किसी उत्तर पर आपत्ति है तो वह ऑनलाइन मोड में आपत्ति दर्ज करा सकता है।

CTET परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम 60% अंक हासिल करने होंगे। लेकिन सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों में नियुक्ति के दौरान आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार रियायत दी जाती है। पेपर-1 पास करने वाले उम्मीदवार कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षकों के लिए योग्य माने जाएंगे, जबकि पेपर-2 पास करने वाले कक्षा 6 से 8 तक के लिए आवेदन कर सकते हैं।

कैसे करें CTET Answer Key 2024 डाउनलोड

CTET आंसर-की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाना होगा। होमपेज पर ‘CTET Answer Key 2024’ लिंक पर क्लिक करने के बाद अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी। लॉगिन करते ही आंसर-की स्क्रीन पर दिखाई देगी, जिसे डाउनलोड करके भी रख सकते हैं। जिन उम्मीदवारों को उत्तर कुंजी में कोई त्रुटि लगती है, वे प्रति प्रश्न 1,000 रुपये का शुल्क देकर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया

CTET आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने के लिए उम्मीदवारों को 1 जनवरी से 5 जनवरी 2025 के बीच ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आपत्ति के दौरान भारी गई फीस नॉन रिफंडेबल होगी, लेकिन यदि आपत्ति सही पाई जाती है तो शुल्क उसी खाते में वापस कर दिया जाएगा, जिससे भुगतान किया गया था।

CTET Answer Key 2024 Direct Link

About Team India Govt News
Photo of author
India Govt News पोर्टल पर एक अनुभवी टीम काम कर रही हैं जिनके पास नौकरी समाचार और करियर से संबंधित सभी चीजों में गहरी रुचि हैं। इनके द्वारा देश में सरकारी अथवा प्राइवेट सेक्टर में नौकरी के लिए जारी नोटिफिकेशन और अन्य जानकारियां आम जनता और युवाओं तक वेबसाइट के माध्यम से पहुंचाई जाती है।

For Feedback - admin@indiagovtnews.in

Related News