Rajasthan Jail Prahari Vacancy: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जेल प्रहरी (वार्डर) भर्ती 2024 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इस भर्ती के तहत राजस्थान के अलग-अलग जिलों में 803 पदों को भरा जाएगा। जेल प्रहरी की पोस्ट के लिए Online Form 24 दिसंबर 2024 से शुरू हो गए हैं और लास्ट डेट 22 जनवरी 2025 तक भरे जाएंगे। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सभी आवेदन फॉर्म भर जाने के बाद बोर्ड जेल प्रहरी की एग्जाम 9 अप्रैल 2025 से 12 अप्रैल 2025 के बीच आयोजित करवाएगा।
इस भर्ती में सामान्य वर्ग के लिए 440, अनुसूचित जाति के लिए 120, अनुसूचित जनजाति के लिए 100, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 95, और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 48 पद निर्धारित किए गए हैं।
Rajasthan Jail Prahari Eligibility
राजस्थान जेल प्रहरी पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 26 वर्ष होनी चाहिए जो 1 जनवरी 2026 को निर्धारित की जाएगी। सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित श्रेणियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट का लाभ मिलेगा। इसके अलावा शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा पास होना जरूरी है।
Rajasthan Jail Prahari Eligibility Selection Process
RSMSSB जेल प्रहरी की पोस्ट के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, और दस्तावेज़ सत्यापन के आधार पर करवाने वाला है। इसकी लिखित परीक्षा 9 से 12 अप्रैल 2025 के बीच आयोजित की जाएगी। जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में शॉर्टलिस्ट हो जाते हैं वह आगे PET परीक्षा देंगे।
Rajasthan Jail Prahari Application Fee
सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 450 रुपये है जबकि एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क 250 रुपये रखा गया है। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।
Rajasthan Jail Prahari Vacancy में कैसे करें आवेदन?
जेल प्रहरी भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यदि SSO ID पहले से नहीं है तो इसे sso.rajasthan.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
पोर्टल पर लॉगिन हो जाने के बाद सिटीजन ऐप्स में आपको रिक्रूटमेंट पोर्टल का एप्लीकेशन दिखाई देगा उसे पर क्लिक करके आपको राजस्थान जेल प्रहरी का आवेदन फॉर्म ओपन कर लेना है और उसमें जो जानकारी आपसे मांगी जाती है उसे सही-सही भरने के बाद फॉर्म को आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट कर देना है और उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।