राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने 2025 में जनवरी से दिसंबर माह के दौरान आयोजित होने वाली सभी भर्ती परीक्षाओं का एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया है। इस कैलेंडर में कुल 31 भर्तियों के अंतर्गत 162 परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा, जिनमें 210 प्रश्नपत्र शामिल होंगे। आयोग ने इन परीक्षाओं को 80 दिनों के भीतर पूरी कराने की योजना बनाई है।
सभी परीक्षार्थियों की लंबे समय से यह मांग रही है कि संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की तरह राजस्थान लोक सेवा आयोग भी परीक्षा कैलेंडर जारी करे ताकि वे अपनी तैयारी को बेहतर तरीके से कर सकें। इसी पर गौर करते हुए आरपीएससी ने अपनी आगामी भर्ती परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा कर दी है। इस कैलेंडर में 10 परीक्षाओं की पूर्व निर्धारित तिथियों में संशोधन किया गया है और 7 नई परीक्षाओं की तिथियां जोड़ी गई हैं।
प्रमुख परीक्षाओं की तिथियां
आरपीएससी द्वारा जारी परीक्षा कैलेंडर के अनुसार, प्रमुख भर्तियों की तिथियां निम्नानुसार हैं:
- राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा 2024: 2 फरवरी 2025
- लाइब्रेरियन ग्रेड-II (स्कूल एजुकेशन) परीक्षा 2024: 16 फरवरी 2025
- एग्रीकल्चर ऑफिसर परीक्षा 2024: 20 अप्रैल 2025
- पीटीआई एवं लाइब्रेरियन (संस्कृत कॉलेज एजुकेशन) परीक्षा 2024: 4-6 मई 2025
- सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर परीक्षा 2024: 12-16 मई 2025
- सब इंस्पेक्टर (टेलीकॉम) परीक्षा 2024: 9 नवंबर 2025
- असिस्टेंट प्रोफेसर (कॉलेज एजुकेशन) परीक्षा 2024: 1-24 दिसंबर 2025
विस्तृत कार्यक्रम जल्द होगा जारी
आयोग ने बताया है कि इन परीक्षाओं का डिटेल एग्जाम कैलेंडर समय रहते जारी कर दिया जाएगा। अभ्यर्थी नियमित रूप से आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और वहां दिए गए नोटिफिकेशन को चेक करें।
परीक्षा कैलेंडर चेक करने की प्रक्रिया
आरपीएससी का परीक्षा कैलेंडर चेक करना बेहद आसान है। इसके लिए उम्मीदवार को आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर ‘लेटेस्ट न्यूज़’ सेक्शन में क्लिक करना होगा।
इसके बाद परीक्षा कैलेंडर के लिंक पर क्लिक करके पीडीएफ फाइल डाउनलोड की जा सकती है। इस पीडीएफ में सभी भर्ती परीक्षाओं की तिथियां और संबंधित जानकारी दी गई है।
RPSC Exam Calendar Detailed Notice Link