नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए पंजीकरण किया है वे अब आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। यह परीक्षा 3 जनवरी 2025 से 16 जनवरी 2025 के बीच 85 विषयों के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट मतलब सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी आवेदन संख्या और जन्म तिथि का यूज करना होगा।
यूजीसी नेट परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए यह जरूरी है कि वे अपने एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रखें। बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके साथ ही एक वैध फोटो पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट या वोटर आईडी भी ले जाना है। इन सभी के अलावा एक चीज और देख लेनी है कि वोटर आईडी पर दी गई जानकारी और एडमिट कार्ड पर मौजूद जानकारी का एक जैसी होनी चाहिए।
UGC NET Admit Card 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया
अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ugcnet.nta.ac.in पर जाएं। होमपेज पर “UGC NET दिसंबर 2024 एडमिट कार्ड” लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद अपनी आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करके लॉगिन करें। लॉगिन करते ही आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसे डाउनलोड के एग्जाम के लिए एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रख ले।
यूजीसी नेट एग्जाम दिसंबर 2024
यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अक्टूबर 2024 से 30 अक्टूबर 2024 तक चली थी। इसके लिए परीक्षा केंद्र की जानकारी 15 दिसंबर 2024 को जारी की गई थी। यह परीक्षा 3 जनवरी 2025 से 16 जनवरी 2025 के बीच ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। इसमें कुल 85 विषयों के लिए परीक्षाएं होंगी। उम्मीदवार परीक्षा से संबंधित किसी भी समस्या के लिए एनटीए के हेल्पलाइन नंबर 011-40759000 पर संपर्क करें या ugcnet@nta.ac.in पर ईमेल भेजें।
NTA UGC NET June Admit Card 2024 Download | यहां क्लिक करें |
UGC NET Admit Card Notice PDF | यहां क्लिक करें |